Monday, October 7, 2024
HomeBlogging2022-2023 मे एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या करें? Profitable Blog...

2022-2023 मे एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या करें? Profitable Blog Kaise Banaye?

2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye:  आइए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी जानकारी देने वाली है जो कि आपके लिए फायदेमंद है जैसे कि आप सभी जानते हैं आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना या फिर फ्रीलांसिंग कर रहे हैं ऐसे में कई लोग गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं परंतु एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए कुछ चीजों पर ध्यान देना होता है जैसे कि आप गूगल पर सर्च करते हैं फ्री होस्टिंग के लिए सर्च करते हैं

Blogging Course free , Blogging Kaise Kare , Blog kaise Likhe , Blogging Tutorial , Blogging Tutorial in Hindi  , Blogging Course In India





और साथ ही आप लोग लाखों करोड़ों रुपए कमाना भी जाते हैं इस हिसाब से आपको hostinger लेनी चाहिए जोकि अत्यधिक न्यू ब्लॉगर होस्टिंगर से नहीं खरीदते तो आज मैं आपको प्रॉफिटेबल ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा और साथ ही कई लोग ब्लॉग और व्लोग मैं कंफ्यूज हो जाते हैं उन्हें लगता है blog ओर vlog दोनों एक ही है परंतु ऐसा नहीं है तो आइए शुरुआती से जानते हैं इसके बारे में 

Blog Kya Hota Hai

एक Blogger वह हो होता ता है  जो जो नियमित रूप  से blog लिखता है  या  blog के लिए content लिखता हैऔर blog के लिए articles लिखने की की  प्रक्रिया को blogging कहा जाता  है 

Vlog Kya Hota Hai

Vlog वीडियो ब्लॉग होता है जहां आप कुछ भी व्यक्त करने के लिए वीडियो का उपयोग करते हैं, या कभी-कभी video  और text दोनों का मिश्रण भी होता है.

अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें ओर अच्छा ब्लॉगर कैसे बने

यह सवाल ब्लॉगर के मन में कितनी बार आता है और यदि आप चाहते हैं कि अच्छा ब्लॉगर बनना उसके लिए आपको प्लानिंग करनी होगी यानी तो आपको पहले अच्छे से समझना है कि आप जिस भी टॉपिक पर आप पोस्ट बनाते हैं उसकी पूरी जानकारी लेनी होगी 2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye 

और फिर आप खुद उस टॉपिक को analysis करें और फिर अपनी शब्दों में उसको लोगों को समझाइए और साथ ही आप बाकी किसी और दूसरी साइट के पोस्ट को पढ़ें और उसने जिस टॉपिक को शॉर्ट फॉर्म में समझाया है आप उस टॉपिक को अच्छे से एक्सप्लेन कीजिए जिससे आप अच्छा ब्लॉग लिख सकते हैं और ऐसे ही करते हुए आप एक ही नक्शा ब्लॉगर बन सकते है

2022-2023 Profitable Blog / Post Kaise Banaye

तो अब हम अच्छे से इसके बारे में जानेगे यदि आपको ब्लॉगिंग की थोड़ी सी भी नॉलेज है तो आप इसे आसानी से समझ सकते हैं और यदि नया ब्लॉग पोस्ट या फिर ब्लॉगिंग शुरू करने वाले हैं 2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye  तो पूरा पोस्ट शुरू से लेकर आखिरी तक उन्हें पढ़ना होगा तो अब बिना देरी करे जानते हैं

Niche Decide Kare , Niche Research Kare

सबसे पहले आपको अपना एक नीचे डिसाइड करना होगा अब आप लोग सोच रहे होगे नीच होता क्या है तो आइए niche क्या है उसके बारे में जानते हैं

Niche Kya Hai

नीच का मतलब जिसे भी niche पर आपको ज्यादा जानकारी है जो लोगों को आप आसान शब्दों में और अच्छे से समझा सके उसका मतलब होता है नीच होता है

Types of Niches

और जैसे ही आप जो niches की लिस्ट पर आपको दी है

  • fashion में interest है
  • Politics में है
  • Relationship में है
  • motivation बाते करने में है
  • finance में है
  • Business में है
  • kids में है
  • Traveling में है
  • टेक्नोलॉजी में
  • cooking में है या कुछ भी

Google Adsense Se Approval Kaise ले

वहां से आप नीच डिसाइड कर सकते हैं और यदि आपने नीच choose कर लिया अब आपको पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना पड़ेगा

जोकि अत्यधिक लोग गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं ले पाते समस्याओं का सामना करना पड़ता है

New Blogger Has To face These Problems
  • गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ना मिलना
  • वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक ना आना
  • पोस्ट रेन्क ना होना
  • पोस्ट का गूगल इंटेक्स ना होना
  • सालों से ब्लॉग से कमाई ना होना

क्या आप लोगों को पता है यह परेशानी होती क्यों है क्योंकि आपने Profitable Blog Niche नहीं choose करते तो इसलिए आपको profitable Niche Choose करना जरूरी है

Hostinger Se Hosting Kaise Kharide| Hostinger Review in Hindi 2022?

Elementor Se Website Kaise Banaye

Domain Name:

अब बात आ जाती है डोमेन तो डोमेन का मतलब अपनी वेबसाइट का नाम जैसे हमारी वेबसाइट का नाम Jugadme.in है

2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye ऐसे में न्यू ब्लॉगर अपना डोमेन नेम छोटा सा रख लेते हैं या फिर अपने हिसाब से रख लेते हैं ऐसे में मैं आपको यही एडवाइज दूंगी कि आप यदि आप चाहते हैं ब्लॉग शुरू करना तो उसके लिए दो सरवर है जो कि आप कम प्राइस में खरीद सकते हैं

Cloudways Hosting सबसे अच्छा है –Cloudways Hosting Review In Hindi 2022

जो कि यह आपको सपोर्ट भी करते हैं और ट्रस्टेबल भी होते हैं यदि आप किसी ऐसी फ्री वेब होस्टिंग के पीछे भाग रहे हैं तो वह आपके किसी भी काम नहीं आएगी केवल आपका वक्त जाया होगा यदि आप चाहते हैं ब्लॉगिंग मे अच्छा पैसा कमाना तो उसके लिए आपको दो सरवर दे रखे हैं आपके लिए बेस्ट है

Features

ये wordpress blog बनाने के लोए best server है इस मे आपको free मे wordpress install करने मिल जायेगा और domain SSL भी free मिलता है

Micro Niche Blog Kya Hai – Micro Niche Blog Ideas 2023

Blog बनाने के लिए जैसे ही Hosting Domain और आपकी Blog Niche

WordPress blog setup :

hosting से ही आप अपने wordpress को install कर सकते है

ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसें इंस्टॉल करें | How to install WordPress Website on Dreamhost in hindi

Blog planning and structure

Blog की Niche Choose करेंगे और  देखे के उस Niche मे कौन कौन से ऐसे keywords है जिन मे अच्छा cpc और volume है बस उन्ही keywords पर आपको रैंक करना है और उन्हें ही अपना सीड keywords बनाना है.

उन keywords को ले कर आपको अपनी content stargety बनाने है की कैसे आप उस keywords पर high quality article लिखेंगे कितनी backlins बनाना पड़ेगा. On page off page seo की startegy क्या होंगी

 





निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगो 2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Profitable blog के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

4.2 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Pravin Mohite
1 year ago

Useful information, keep posting

Gulshan kumar
9 months ago

nice blog awesome knowledge……….

Most Popular