Thursday, April 25, 2024
HomeएफिलिएटAmazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye , Amazon Affiliate kya hai से संबंधित कई तरह के सवाल आए दिन लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं, Amazon Affiliate Se पैसे कैसे कमाए 2023 क्योंकि normally लोग बिना investment किए less time में ज्यादा से ज्यादा paise kamane चाहते हैं और Amazon Affiliate एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां यह बिल्कुल संभव है।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye So Amazon Affiliate se paise kamane से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, की Amazon Affiliate kya hai और Amazon Affiliate kaise kaam karta hai , online paise kaise kamaye , amazon Amazon Affiliate, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें , एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,  Amazon Affiliate join , पैसा कैसे कमाए.




Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate in hindi pdf , amazon Amazon Affiliate in hindi , affiliate in hindi, Amazon Affiliate in hindi course , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, Amazon Affiliate join , एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न , एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स आजकल जितने भी लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Instagram, Facebook, blog आदि  से जुड़े हुए हैं वे Amazon Affiliate  का इस्तेमाल जरूर करते हैं और वैसे लोग जो इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसका साफ मतलब है कि उन्हें Amazon Affiliate के बारे में नॉलेज ही नहीं है, या तो फिर वे लोग एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करने से डरते होंगे, कि कहीं इसका प्रयोग करने से उनके ब्लॉग  को कोई नुकसान ना पहुंचे।

अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?

Amazon Affiliate को आसान शब्दों में समझाए, तो Amazon Affiliate वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति किसी कंपनी अथवा brand के products को selling करवाने के बदले में कमीशन प्राप्त करता है।

Amazon Affiliate प्रोग्राम प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने का एक तरीका है जिसमें Amazon के प्रोडक्ट को सेल कराने पर अमेज़न द्वारा एफिलिएट मार्केटर (आप) को कमीशन दिया जाता है। यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग है जो प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है Affiliate Program पर अधिकतम 9%-10% तक कमीशन दिया जाता है।

अमेज़ॅन एसोसिएट्स प्रोग्राम कंटेंट क्रिएटर्स, publishers और ब्लॉगर्स को उनके ट्रैफ़िक को Monetize करने में मदद करता है। अमेज़ॅन पर उपलब्ध लाखों Products और Programs की मदद से आप हर खरीद से पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate कैसे शुरू करें?

Amazon Affiliate कैसे शुरू करें? इसके बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि Amazon Affiliate शुरू करने के लिए मुख्य रूप से दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

  • आपके पास किसी उत्पाद को Promote करने के लिए संभावित ग्राहक होनी चाहिए। जिनको आप कोई उत्पाद Promote करना चाहते हैं।
  • आपके पास अपने संभावित ग्राहकों को बेचने के लिए कोई उत्पाद होना चाहिए, जिसे आप किसी को Promote करना चाहते हैं।

Best Affiliate Program In India In Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप Amazon Affiliate में किसी कंपनी के उत्पाद अथवा सेवा को बढ़ावा देकर उससे पैसा कमाते हैं और इसके लिए आप अपने स्वयं की Blog अथवा YouTube Channel, Website, Landing Page या फिर Email Marketing आदि की सहायता लेते हैं।

इससे पहले कि आप Amazon Affiliate के माध्यम से कमाई करना शुरू करें, आपको एक सफल और काफी अच्छा Amazon Affiliate Network ज्वाइन करना चाहिए। इसलिए हमने भारत में सबसे अच्छे Affiliate Program की सूची नीचे दी है।

  1. Amazon Associates
  2. Commission Junction
  3. ClickBank
  4. ShareASale
  5. FlexOffers
  6. Shopify Affiliate Program
  7. Affiliate Future

Amazon से पैसा कमाने के लिए Affiliate Account कैसे बनाए

अमेज़न से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा। जिसे आप बड़ी आसानी से नीचे बताए स्टेप्स को करके कर पाएंगे।

1 . इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के browser में जाकर Amazon Affiliate website खोलनी हैं। जिसे आप डायरेक्ट इस लिंक https://affiliate-program.amazon.in पर  क्लिक करके खोल सकते हैं।

2. ये Amazon Affiliate वेबसाइट India के लिए हैं यानी जो लोग भारत में सामान बिकवाकर कमीशन कमाना चाहते हैं उनके लिए हैं। ये साइट खुलने पर आपको ऊपर दाई तरफ Join Now For Free दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

Amazon Affiliate Program Join करे

3. अब Log in का पेज खुलेगा। अगर आपका पहले से Amazon Affiliate अकाउंट हैं तो अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर log in कर सकते हैं। पर यहा आपको पहले अपना account बनाना है तो उसके लिए निचे दिए Create Your Amazon Account पर क्लिक करना हैं।

 Create Your Amazon Account पर क्लिक करना हैं।

4. अब create account page खुलेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, Email Id, Password और आखिरी बॉक्स में वो password दोबारा डालना होगा। यहा आप जो भी पासवर्ड डालेंगे वो बाद में फिर लॉग इन करने के लिए माँगा जायगा। ये सब डिटेल डालने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जायगा।

अमेज़न से पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाए

5. अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ हैं अगले पेज में कुछ और डिटेल डालनी होगी जिन्हें आप निचे देखे।

Amazon Affiliate Account Fill Detail
  • पहले बॉक्स Payee Name का होगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम जो आपके बैंक अकाउंट में है वो डालना हैं।
  • आगे Address Line 1, 2,3 नाम से बॉक्स होंगे जिसमे आपको अपना पूरा पता जहा आप रहते है वो भरना हैं।
  • अब City में अपने शहर या गाव का नाम डाले।
  • State, Province or Region में अपने राज्य का नाम लिखे।
  • Postal Code में अपने एरिया का पिन कोड डाले। और Country में India डाले।
  • इसके बाद आपना mobile number डाले और इसके निचे के आप्शन में The Payee Listed Above सिलेक्ट करे।
  • अब अंतिम विकल्प में जो For U.S Tax Purposes…..? नाम से होगा उसमे NO चुने Next पर click करे।

6. अब Mobile and App List पेज आयगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग या एप्प डिटेल डालनी हैं। जिस पर आप amazon product के ads बैनर या लिंक के रूप में लगाएंगे। अगर आपके पास कोई साईट या एप्प नहीं तो वह पर बिना कुछ डाले Next पर क्लिक करे।

Amazon Account Mobile and App List

7. इसके अगला पेज Profile के नाम से होगा जिसमे आपको निचे बताई डिटेल आगे डालनी होगी।

  • पहला विकल्प Store id का होगा जिसमे आपको अपना username डालना होगा।
  • आगे आपकी वेबसाइट या एप्प का नाम होगा, अगर आपने डाली थी। उसके निचे What are your websites….? में आपको अपने वेबसाइट या app के बारे में बताना हैं की वो किस बारे में हैं।
  • इसके बाद आपको 2 category select करनी हैं जो उनसे रिलेटेड हो। उसके निचे आपको वो items सेलेक्ट करनी है जिससे संबधित आपके वेबसाइट या एप्प हैं यानी जो सामान वहा बिक सकता हैं।
  • अब अपनी site type चुने। अगर आपको इसमें confusion हैं तो A Blog चुने और दुसरे में Other सेलेक्ट करे।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

8. इसके बाद आपको अपने Blog के Traffic और आप कैसे उस पर ads लगाएंगे उस बारे में बताना हैं।

  • इसमें पहला आप्शन हैं How do you drive Traffic…? इसमें आपको बताना हैं आपकी साइट्स का traffic source  क्या हैं यानी कहा से traffic आता हैं। उसी हिसाब से उन आप्शन में से सही सेलेक्ट करे। यहा आप एक से ज्यादा आप्शन भी मार्क कर सकते हैं।
  • अगला आप्शन Generate Income का होगा जिसमे आपको बताना हैं आप कैसे अपने Blog से earning करते हैं। इसमें आप पहले में Display Advertisement और दुसरे में Widget चुन सकते हैं।
  • अब Build Link में HTML Editor चुने और उसके अगले विकल्प में आपको अपनी साईट का ट्राफिक बताना हैं। कितने टोटल visitor monthly आपकी साईट पर आते हैं। जैसे आपके साईट पर अगर महीने में 1000 visitor आते हैं तो 501 से 5001 वाला चुने।
  • अब अगले विकल्प में पूछा गया हैं आपके amazon affiliate join करने का मकसद क्या हैं? उसमे आप To Monetize my Site चुने।
  • अब How Did You hear about Us? में Online Search सेलेक्ट करे।
  • अब इसके निचे एक image सिखाई देगी जिसपे कुछ अक्षर लिखे होंगे, वो आपको निचे दिए बॉक्स में लिखने हैं। और Contact term पर मार्क करके Finish पर क्लिक करना हैं।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

9. अब आपके सामने नये पेज आयगा जिसमे ‘Congrats आपका नाम’ लिखा होगा। और आगे लिखा होगा आपका आपने amazon affiliate join करने के लिए apply करने की प्रक्रिया पूरी कर दी हैं । और निचे आपकी Unique Associate ID भी होगी।

10. इसी पेज पर अंतिम में Enter your Payment और Tax info.. माँगा जायगा जिसे आप Later पर क्लिक करके बाद में कर सकते हैं।

अब आपने amazon affiliate account के लिए apply कर दिया हैं। अब आपको बस वेट करना है। 24 घंटे के अंदर आपकी email id पर अमेज़न से mail आ जायगा जिसमे बताया जायगा आपका account approve हुआ है या नहीं।

जब आपका अकाउंट approve हो जाए, जो आपको mail के जरिये पता चल जायगा। उसके बाद कैसे हम amazon का सामान बिकवा कर पैसे कम सकते हैं वो आप निचे देखे।

Read Also  : – Amazon Affiliate Commission Rate 2022

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.

  • Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें.
  • इसके बाद अपनी Niche से Related Product को Find करें, और उस प्रोडक्ट की लिंक बनायें.
  • अब इस प्रोडक्ट की लिंक को आप विभिन्न माध्यमों से प्रमोट करें. जैसे सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग, YouTube आदि.
  • जब कोई यूजर आपकी एफिलिएटलिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी के द्वारा आपको प्रोडक्ट के अनुसार कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है. जो कि आपकी कमाई होती है.
  • इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें?

मार्केट में अनेक सारे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. कुछ सबसे लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम निम्नलिखित हैं.

  • Amazon Associate
  • Clickbank
  • Warrior Plus
  • Commission Junction
  • DIgistore24 इत्यादि

2021 Amazon Affiliate Commission Rates in India

अमेज़न एफिलिएट कमीशन रेट अलग अलग हो सकता है। आपको कमीशन कितना मिलेगा ये निर्भर करेगा आपके कौन सा Product Sell करवाया है। अमेज़न ये कमीशन रेट केटेगरी के हिसाब से निर्धारित किये है। उदहारण के लिए Kitchen, Furniture जैसे Product category के लिए Commission Rate 9% है वही TV और Computer Category में आने वाले Products को Sell करने पर आपको 5% कमीशन ही मिलेगा। नीचे हमने एक टेबल के जरिये सभी केटेगरी के कमीशन रेट दिए है।

Product Category Commission Rates
Kitchen Appliances & Housewares (रसोई के उपकरण और घरेलू सामान) 9%
Furniture / DIY / Tools / Outdoors 9%
Grocery / Pantry (किराना का सामान) 8%
Automotive (Car, Bike Products) / Sports 6%
Baby Product 6%
Computers / TV 5%
Electronics & Accessories 5%
Pet Products / Books / Toys / Video Games 5%
Software / Large Appliances 5%
Shoes / Watches / Clothes / Bags 5%
Health & Beauty Products 5%
Jewellery (सोने और चांदी के सिक्के छोड़कर) 5%
Mobile Accessories 4%
Mobile Phones 1%

Amazon India Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

Amazon Affiliate account बनने के बाद कैसे हम पैसे कमायगे, अब सवाल ये उठता हैं। इसके आगे की प्रक्रिया सरल हैं। आपको जो भी सामान बेचना हैं उस product का आपको पहले affiliate link बनाना हैं और फिर उस लिंक को अपनी वेबसाइट या एप्प पर लगाना हैं। फिर जो भी उस लिंक या बैनर पर क्लिक करके उस सामान को खरीदेगा, आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा।

Amazon Affiliate से कितना कमीशन मिलता है?

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye में मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट और एफिलिएट प्रोग्राम पर निर्भर करता है. Amazon के प्रोडक्ट पर अधिकतम 10 से 15 प्रतिशत कमीशन मिलता है.

लेकिन वहीँ Clickbank, Commission Junction जैसे एफिलिएट प्रोग्राम में 50 से 90 प्रतिशत तक भी कमीशन मिलता है. Clickbank पर न्यूनतम कमीशन भी 40 – 50 प्रतिशत होता है.

Low Ticket ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट होते हैं जिनकी प्राइस भी कम होती है और इनमें कमीशन भी कम मिलता है.

High Ticket ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट होते हैं जिनकी कीमत भी अधिक होती है Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye और इनमें कमीशन भी बहुत अधिक होता है

Amazon Affiliate ka kya process hai

Amazon Affiliate के इस पूरे प्रोसेस में तीन प्रकार के लोग शामिल होते हैं:

  1. Seller या Product बनाने वाला: वह व्यक्ति या कंपनी जो अपना प्रोडक्ट बेचना चाहता है Seller या merchant कहलाता है। ये कोई प्रोडक्ट बनाने या service provide करने वाली कंपनी या कोई Amazon जैसी online store भी हो सकती है।
  2. Affiliate Marketer: वह व्यक्ति जो प्रोडक्ट का प्रचार करता है एफिलिएट मार्केटर, affiliate या publisher कहलाता है।
  3. Consumer: Affiliate marketer के लिंक के द्वारा सामान खरीदने वाला व्यक्ति consumer कहलाता है।

ज्यादा से ज्यादा Traffic लायें और इनकम बढ़ाएं

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye अब आपको ज्यादा इनकम चाहिए तो उसके लिए आपको अपने चुने गये platform पर ज्यादा से ज्यादा traffic लाना है, यानी आपके content को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है।

अगर ब्लॉग बनाया है तो अपने आर्टिकल्स को प्रमोट करना शुरू करें, Search Engine Optimization के बारे में जानकारी लें, Social media पर उसे शेयर करें, आप चाहें तो advertisements भी उपयोग कर सकते हैं। Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye amazon Amazon Affiliate , एफिलिएट मार्केटिंग क्या है , Amazon Affiliate join ,  एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें , online paise kaise kamaye , पैसा कैसे कमाए , एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स

Amazon Associates पर Affiliate Link कैसे Create करे?

Method #1 (SiteStripe Tool):

    • Amazon Affiliate अकाउंट को login करें।
    • अब New Tab में Amazon.in पर किसी भी Product को Search करें जिसे आप प्रमोट करना चाहते है।
  • यहाँ ऊपर की तरफ SiteStripe Tool में Get Link के सामने Text, Image या Text+Image आप जिस रूप में Affiliate Link प्राप्त करना चाहते है उसे चुने और अपना Unique Link Copy करें।
Create affiliate link using sitestripe

Method #2 (Create Product Link):

  • Login to Amazon Associates Account.
  • Click on Product Links under Product linking from navigation Menu.
  • Now search the Product with Name using Search box.
  • Click on the Get Link after the product listed, and create Short Link or as you want.
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye
  • Widget Add करने के लिए Amazon Associate के Homepage पर जाएं और यहाँ Widgets पर क्लिक कर समबन्धित process पूरा करें।

Amazon Affiliate से जुड़े कुछ जरुरी सवाल – FAQs (Frequently Asked Questions)

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

इस सवाल का कोई सीधा जवाब नही हो सकता। हाँ ऐसे बहुत से लोग हैं जो महीने के लाखों रूपये इस व्यवसाय से कमा रहे हैं। लेकिन यह आपके द्वारा किये गये सेल और कमीशन की दर पर निर्भर करता है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट होना जरुरी है?

नही, आप बिना वेबसाइट के भी इस काम को कर सकते हैं, आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye लेकिन इस बिज़नेस में काम करने वाले ज्यादातर professional लोग वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट करना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे आपका अपने कंटेंट पर ज्यादा कण्ट्रोल रहता है।

एफिलिएट प्रोडक्ट को हम कहाँ-कहाँ प्रमोट कर सकते हैं?

आप कई तरह से प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं जैसे: वेबसाइट, ब्लॉग, लैंडिंग पेज, YouTube, Instagram, Whatsapp, Quora, फेसबुक आदि का उपयोग कर सकते हैं।

Amazon affiliate marketing kaise kare | online shopping se paise kaise kamaye | amazon se paise kaise kamaye | amazon affiliate login | amazon affiliate marketing kaise join karen | amazon affiliate account | amazon affiliate india in hindi







RELATED ARTICLES
4.7 9 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular