Friday, March 29, 2024
Homeपैसे कमायेंBaarah Mahine Chalne Wala Business Ideas-बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas-बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas आप सभी लोग internet पर पैसा कमाने और नया business के लिए google पर search करते है कि क्या कोई ऐसा Business है, जो कि 12 months चलने वाला हो। present time में बहुत से ऐसे Business है, जोकि सदाबहार हैं। और हमें यह सब find करने में कितनी problem आती है कि कौन सा Business चुने और उस Business को कैसे start करें? But आप इस topic पर परेशान होना छोड़े इसका solution आपके लिए लाये है Business (Sabse Jyada Chalne Wala Business सभी लोग इसकी तालश में है और जल्दी से इसका समाधान नहीं मिल पाता






So you don’t worry you will get all the information @Jugadme.in

Quick Links

सदाबहार बिजनेस क्या है?

Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas यह एक ऐसा Business होता है, जिसमें आप सभी लोग किसी एक Business को Start  करके Always अर्थात 12 months profit कमाते हैं तो और इसका meaning यह भी है की 12 months तक चलने वाला business यह Business कोई भी व्यक्ति बड़ी ही easy से और बड़े ही low cost में start कर सकता है। although ऐसे में ही कुछ ऐसे Business के बारे @Jugadme.in में बताएंगे जिनमें spend more लगता है। परंतु वह Business ऐसे हो जाते हैं, जो कि आप सभी के लिए life time तक Always अच्छी income का एक Source बन जाता है और हमेशा के लिए profits वाला Business हो जाता है।Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas
आप सभी लोग अपने Business को progress देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग तरह से सोचना होगा क्योंकि present time में Business के region में competition इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कोई भी व्यक्ति इसीलिए लोगो के मन में नए ideas नहीं आते और कई लोगो को पता होता है की वह कैसे business खोले पर उनका business successful नहीं हो पता business पर ध्यान और market में क्या चल रहा है उसे ध्यान में रखकर चालू करते है तो यदि Business start करते हैं तो आपका Business अवश्य ही successful होगा।

Business start करने के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है?

यदि आप सभी लोग कोई ऐसा Business start करना चाहते हैं जिस से start करके आप whole year अर्थात Always एक अच्छी income करते रहे आप सभी लोगों को यह Business start करने में how much cost उठाना पड़ेगा। although किसी Business में आने वाली cost इस बात पर निर्भर करती है Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas कि Business start करने वाले के पास कितना पैसा है। यदि आप सभी लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि एक बड़ा सा business खोल सकें, आप सभी लोग सदाबहार Business start करने के लिए अपने shop की decoration के अनुसार खर्च कर सकते हैं। आप सभी लोगों को कोई भी एक सदाबहार Business start करने के लिए minimum ₹20000 से लेकर Maximum ₹100000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। आप अपने budget के अनुसार पैसे खर्च कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो अपने Business में 100000 से भी अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं business और नया business खोल सकते है Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas


सदाबहार Business से कितना profit हो सकता है?

आप सभी लोग अपने सदाबहार Business के माध्यम से Business start करने के अगले months से ही लगभग ₹15000 से लेकर ₹30000 तक safe बचा सकते हैं। आप सभी लोगों के Business में आने वाले आवश्यक material को छोड़कर आप इतनी कमाई कर सकते हैं। आप सभी लोग यदि अपने customers से best Relation बनाकर रखते हैं तो आप इससे भी ज्यादा per months की कमा सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas


सदाबहार Business के अंतर्गत कौन-कौन सा काम start करें?

सदाबहार Business अर्थात 12 months चलने वाले Business के अंतर्गत कौन कौन सा Business start कर सकते हैं? 12 months चलने वाले Business (रोज चलने वाला Business) के अंतर्गत आप सभी लोग अनेकों प्रकार के Business को start कर सकते हैं, Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

किराने की shop

present time में किराना store बहुत ही ज्यादा advanced हो चुका है। क्योंकि Village में लोग Belongings लेने के लिए अक्सर market जाया करते हैं। यदि आप अपने Village में ही रह कर अपने इस Business को realizing करना चाहते हैं तो आप काफी अच्छा सोच रहे हैं। यह Village में चलने वाला Business अच्छा है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। किराना store का Business तभी successful हो सकता है, Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas जब आप अपने customers की satisfaction और market product पर margin को एक certain amount में Assured करते हैं। यदि आपके customers को ऐसा लगता है कि आप उन्हें market के rate में ही product provide कर रहे हैं या फिर दो या तीन रुपए अधिक लेकर product दे रहे हैं तो भी वे आपके यहां से ही Belongings लेना favorite करेंगे, ना कि market से।

Gym या Fitness Center

आज के time में इंसान को काफी stress से गुजरना पड़ता है और tension का सीधा असर उनके health पर पड़ता है। blood pressure , High blood pressure (hypertension) और obesity आजकल की सबसे serious diseases मानी जाती है। अपनी Lifestyle and Health को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति आज कल gym जाना favorite करता है।अगर आप new business start करने की सोच रहे है Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas तो gym या fitness center आज के समय में सबसे best option है इस business लिए आपको gym का license भी प्राप्त करना पड़ेगा। एक बार यह business अच्छे से set हो जाये फिर आपके यह daily  income का जरिया भी बना सकता है और आप इस business को high level पर भी ले जा सकते है।

चाय व काफी shop का business

india का हर व्यक्ति चाय और काफी को पीना favorite करता है। लोग relax होने के लिए चाय और काफी का सहारा लेते है। इसकी demand हर जगह पर रहती है। आप अगर बारह months चलने वाले business के बारे में सोच रहे है तो यह एक कम budget का business है। इस business को आप कही पर भी चालू कर सकते है। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas चाय के business के लिए आपको milk, चीनी, गैस और तीन चार बर्तन जैसी चीज़ों की जरुरत पड़ेगी। आप कम पैसे invest करते दिन के 1000 रूपये तक कमा सकते है। यह business छोटी जगह से भी start किया जा सकता है। धीरे-धीरे आप चाय और कॉफ़ी के साथ, समोसे और पकौड़े भी रख सकते है।

ब्यूटी पार्लर का Business

present time में womens सुंदर दिखने के लिए ज्यादातर ब्यूटी पार्लर का use करती हैं। womens को Always सजने सवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना ही पड़ता है। आप सभी लोग ब्यूटी पार्लर start करके आपको किसी भी प्रकार के qualification की आवश्यकता नहीं है। आपको यह Business start करने के लिए ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे तरीके से आने चाहिए। आज सभी लोगों को ब्यूटी पार्लर के Business में एक अच्छी सी जगह और अपने shop की decoration करनी है और अपने shop में आवश्यक चीजों को रखना है, जिसके लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹20000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas यदि आपका यह Business अच्छे से चलने लगता है तो आपको पैसे देने ₹2500 से लेकर ₹3000 तक की कमाई हो सकती हैं।

Mobile shop Business

mobile shop एक ऐसा shop है, जहां पर आप नए-नए smartphone किस selling कर सकते हैं। यह 12 months चलने वाला Business है  जिसमें आप अपने mobile shop पर न केवल smartphone बल्कि छोटे keypad वाले mobile को भी बेच सकते हैं और अच्छी income कर सकते हैं। आप अपने mobile shop mobile की selling के साथ-साथ mobile की repairing भी कर सकते हैं।  Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas यदि आप एक mobile shop खोलना चाहते हैं तो आपको work करने पड़ेंगे और mobile shop खोलने से पहले आपको इसकी एक planning भी कर लेनी होगी जैसे कि mobile shop खोलने के लिए proper place इत्यादि।

रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की shop

आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को नमकीन खाना  favorite होता है। india के हर घर में नमकीन आपको आसानी से मिल जाएगी। यह बिज़नस भी 12 months चलता है और बहुत कम cost में start किया जा सकता है। अगर आपको नमकीन बनाना आता है तो आप इस business को घर से भी start कर सकते है। high level पर इस business को चालू करना है तो आप 5से 6 ऐसी womens को इकठ्टा कर ले, जो अलग अलग नमकीन बनाना जानती हो, जिससे womens को काम भी मिल जायेगा। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

इस business को आप home industry के रूप में भी start कर सकते है। कम cost में start किया जाने वाला यह business आपको लगभग 40-50% तक का profit दे सकता है। high level पर इस business को करना चाहो तो आप नमकीन का export भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको फ़ूड और export license Mandatory होगा। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

कपड़ा बेचने का Business

कपडा हर इंसान की जरूरत में से है। festivalआने पर या फिर weather बदलने पर कपड़े की खरीदी आवश्यक बन जाती है। कपड़े का business कम cost में start किया जाता है और यह 12 months तक चलने वाला business (Barah Mahine Chalne Wala Business) है। इस business में आप अच्छा profit भी प्राप्त कर सकते है। अगर आप चाहे तो इस business को करीब 15,000 से 20,000 रुपये की cost से घर में ही start कर सकते है। अगर आपको कपड़े और fashion की अच्छी information है। यह business आप के लिए एक best option है।Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas अगर आप इस business को घर बैठे start करते है तो आप करीब 20-30% तक का profit कमा सकते है। अगर इस business को आप high level पर और बढ़िया location पर start करते है तो करीब 40-50% तक का profit कमा कर सकते है।

blogging

blogging एक ऐसा Business है, जो कि internet के माध्यम से किया जाता है और जो कोई भी व्यक्ति online एवं घर बैठे काम करना चाहता है, तो उसके लिए यह सबसे अच्छा Business माना जा सकता है। present time में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो घर बैठे कम से low cost में एक अच्छा Business start करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए यही advice होगी कि वह लोग blogging ही start करें। although blogging start करने के लिए आपको सबसे पहले blogging से Related information प्राप्त करनी होगी। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas आप एक अच्छी blogging website से हर months की ₹50000 से ऊपर की कमाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। blogging के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से तरीके मिल जाएंगे,

https://www.youtube.com/watch?v=nzPlMjdCLnI

आप सभी लोग अपने blogging website पर google adsense start करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।अपने blogging website का use करके Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।आप अपने website पर sponsor post के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। आप सभी लोग अपने website पर बड़ी-बड़ी companies के ads लगा कर भी पैसे कमा सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye 

Content Writing

Content Writing एक ऐसा Business है, जिसे आप अपने part time job के तरफ भी start कर सकते हैं। आप सभी लोग यदि एक student है और अपने पढ़ाई का खर्च निकालना चाहते हैं तो यह Business आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यदि आपका Business start करते हैं तो आप per day  के almost  3 से 4 hours ही काम करके काम से काम 700 से ₹800 कमा सकते हैं। आप सभी लोगों को इस Business को start करने में किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना है। आपके पास केवल Gadgets होने चाहिए और आपको skill सीखने के लिए Only 200 से ₹300 खर्च करने हैं। आप सभी लोगों को Content Writing का skill सीखने के लिए online ही Content Writing का course खरीद लेना है जो कि आपके budget में आ जाएगा। Content Writing का यह course आप सभी लोगों को Only ₹2000 से ₹3000 के अंतर्गत ही मिल जाएगा। आप सभी लोगों को यह course online ही खरीदना पड़ेगा और online ही सीखना पड़ेगा। आप यहां से Content Writing का skill सीखकर एक successful content writer बन सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

YouTube video

लोग videos देखने के लिए youtube का use भी करते हैं। YouTube पर लोग video बनाते हैं तो उन्हें क्या benefits मिलता है YouTube पर video बनाकर upload करने से भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप सभी लोग भी YouTube पर video upload करके पैसे कमाने में successful तभी होंगे, जब आपके YouTube account पर अच्छे खासे subscriber और आप के प्रत्येक video पर अच्छे खासे views आने लगेंगे। आप सभी लोग YouTube पर video बनाने के लिए camera, camera stand और अलग-अलग प्रकार के location का selection करें। आप YouTube पर video उसी category में बनाये जिस category में आपका interest हो चाहे वह comedy हो, technical region हो, government scheme हो, form application process हो इत्यादि। आप सभी लोगों को YouTube video बनाने में ज्यादा खर्च नहीं करना है, आपको camera और stand लेने के बाद YouTube पर अपना account बना लेना है और account बनाने के बाद video शूट करके अच्छी सी editing के बाद उसे अपने YouTube account पर share करना है। आप सभी लोगों को केवल camera और stand के लिए ही खर्च करना पड़ेगा। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Tuition center

present time में बहुत से students  ऐसे हैं, जो घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं और घर पर ही रह कर coaching class के माध्यम से education प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में सभी student उन्हीं स्थानों से education प्राप्त करना favorite करते हैं, जिन संस्थान पर अच्छी education दी जाती है। यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपके पास students को समझाने की skills  है तो आपके लिए यह Business काफी beneficial होने वाला है। आप अपना एक coaching class शुरु कर सकते हैं, कंप्यूटर सिखाकर भी पैसे कामा सकते है Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

आप सभी लोग online tuition के अलावा किसी ऐसे area पर भी अपनी coaching को start कर सकते हैं, जो किसी बड़ी university और College के आस पास में ही हो। यदि आप सभी लोग अपने coaching को ऐसे ही university और बड़े-बड़े College के आसपास start करते हैं तो आपके coaching classes को join करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे आएंगे और क्योंकि आपका coaching center College के side में ही है, Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Bharat mai best hindi ideas 2022

Photography

present time में लोगों को Photography का quite a hobby हो गया है। लोग per day अनेकों प्रकार की Photography करवाते हैं और अपने social media accounts के साथ share भी करते हैं। यदि आप किसी का use अपने Business के लिए करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आप अच्छे से अच्छा Photography करवा कर उसे अच्छे से editing करने के बाद social media accounts पर share करके उस पर अपने Instructables के साथ लिख सकते हैं कि ‘यदि किसी को Photography करवाना है  present time में लोग social media पर अपने photo and video बनाकर share करते हैं, जिससे होता यह है कि उनके social media accounts  पर followers बढ़ते हैं और followers बनने के बाद उनकी कुछ income भी होती है तो ऐसे लोग अपने photos  और video स को shoot करवाने के लिए cameramen और photo editor को salary basis पर अपने साथ काम करने के लिए रखते हैं और यह उनसे photo edit करवा कर अपनी social media account पर share कर देना और पैसे कमाते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Soda shop business

वैसे तो यह Business एक प्रकार का weather ही है। लेकिन दिन ब दिन सोडा की demand बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वो सर्दी हो या summer। आजकल market में सोडा के अलग-अलग flavor मिलते है। सोडा shop खोलने के लिए आपको कम cost की जरूर होती है, जिसके लिए लोन जैसी services मौजूद है। इस business को start करने के लिए आपको एक सोडा fountain की machine , cup , mineral water, अन्य raw material और shop जैसी चीजों की जरुरत पड़ेगी। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas 12 months चलने वाला यह business आपको एक दिन के 3000 से 4000 रुपये तक की कमाई दे सकता है। इस business के लिए आपको सही जगह का selection करना जरुरी है जैसे mall, park, market आदि।

Solar Panel का Business

present time में पूरी दुनिया को इलेक्ट्रिक एनर्जी की आवश्यकता है और ऐसे में सबसे ज्यादा आवश्यकता Solar panel की होती है। क्योंकि बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसे Belongings्य व्यक्ति का बिजली का बिल भरना नामुमकिन सा हो रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बिजली के कनेक्शन कट करवाकर Solar panelकी तरफ बढ़ रहे हैं।Solar panel के Business में आप सभी लोग किसी बड़ी company के साथ जोड़कर Only 1000 से ₹2000 के investment में ₹30000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं। ऐसी कंपनियां आप सभी लोगों को दो से तीन प्रकार के योग के द्वारा पैसे कमाने का मौका देती है: Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

LED Panel Kya Hai Or Kaise Lagaye 

  • distributor
  • dealer
  • Solar panel
  • Installer Event Management Office

india एक cultural world माना जाता है और यहां पर  behavior और Celebration मनाया जाते हैं। हमारे india में भी ज्यादा से ज्यादा लोग wedding birthday और function पर Event Management या फिर event Organizer की help लेते हैं और अपने event के सभी decoration को उनके ऊपर hand over देते हैं। यदि आप event manager बनते हैं तो आप सभी लोग event में खर्च होने वाले पैसे के साथ-साथ अपने profit का अलग से जोड़कर उनसे charge कर सकते हैं। इस पर आप सभी लोगों को worker चाहिए और आप सभी लोगों को worker स्कोर किराए पर सिर्फ उसी दिन के लिए लेना है, जिस दिन आप का event हो और आपको event की तैयारियां करनी हो। आप सभी लोगों को उनके festival`के अनुसार decoration करके उन्हें उनका event station provide कर देना है और आपको आपके पैसे मिल जाएंगे।Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas


Laptop और Computer repairing shop

Laptop और Computer का present time में ज्यादा से ज्यादा लोग use करते हैं और बड़े से बड़े companies में भी Laptop और Computer के बिना कोई काम नहीं होता  Laptop और Computer का use होगा तो खराब भी होंगे और ऐसे में यदि आप Laptop और Computer का Business start करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा होगा। अपने repairing shop के topic में और अपने service के topic में अपने customers को जरूर बताएं और बड़ी से बड़ी companies में अपने services के topic में manager से बातें करें और उन्हें कुछ Percent का discount देकर उनके सारे के सारे काम आप खुद ले लें। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Real Estate Agent

real estate एक ऐसा region है, जहां पर हमें बहुत ज्यादा profit प्राप्त होता है और real estate का Business करने के लिए बहुत ही sharp Brain होना चाहिए। real estate का Business एक company के manager के द्वारा संचालित किया जाता है। परंतु इसके अंतर्गत बहुत से Agents होते हैं, जो अलग-अलग construction point पर जाकर Business skills को अपने workers के साथ share करते हैं और उन्हें एक अच्छा अच्छी building बनाने के लिए carving arrangement provide करते हैं। यदि आप सभी लोगों के पास भी real estate agent बनने जितना ability है और आपके पास यह Business के लिए है तो आप सभी लोग किसी एक बड़ी real estate company को चुने और वहां जाकर real estate agent के रूप में apply करें। यदि company के द्वारा आप को selection कर लिया जाता है तो आप सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा profit मिलेगा। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Vehicle Garage

india में ही नहीं बल्कि पूरे around the world में car एवं Motor vehicles की बहुत ही ज्यादा तेजी से growth हो रही है और ऐसे में कार को धोने के लिए और उसकी service करने के लिए garage पर काफी ज्यादा Only में Cars आती हैं। इस situation को देखते हुए market Research के बाद यदि आप vehicle garage खोलते हैं तो आप सभी लोगों को काफी अच्छा profit प्राप्त हो सकता है। क्योंकि vehicle garage पर आप सभी लोग vehicles की servicing के साथ-साथ उनकी Washing करके customers से अपनी cost से 50% ज्यादा मांग कर सकते हैं।Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

Dance Classes

यदि आप सभी लोगों को dance में interest है और आपको अच्छा dance करना आता है तो आप सभी लोग dance क्लासेज भी खोल सकते हैं और dance teacher बनकर अपने student से काफी अच्छी earning भी कर सकते हैं। यदि आप dance Classes खोलना चाहते हैं Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas तो आप इसके लिए अपने घर का ही use कर सकते हैं। अर्थात आप अपने घर में ही dance Classes को start कर सकते हैं और आप सभी लोगों को यह जानकर और भी अच्छा लगेगा कि इस Business में आपको ज्यादा investment करने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी लोग इस Business में सिर्फ और सिर्फ ₹500 से ₹1000 तक खर्च करके profit कमा सकते हैं।

DJ operating Business

wedding birthday इत्यादि के Functions पर DJ एक आवश्यक part बन चुका है। अब यदि कोई भी function हो रहा है तो वहां पर DJ जरूर use किया जा रहा है। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas यदि आप इस Business किस Research करने के बाद DJ operating Business को start करते हैं तो आप सभी लोगों को काफी अच्छा profit मिलेगा। countryside की बात करें तो सिर्फ आप सभी लोगों को एक night DJ बजाने के लिए दो से ₹3000 मिलते हैं और urban areas में लगभग ₹5000 से ₹10000 तक DJ के charges है।

Translation service

बहुत से बड़ी-बड़ी companies के कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो foreign regions में जाते हैं और उन्हें hindi english के अलावा और कोई language नहीं आती। अतः यदि आप सभी लोगों को कई language ओं का ज्ञान है, तो आप सभी लोग ऐसी companies में एक Translation की तरह apply कर सकते हैं।  Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas आपका काम सिर्फ इतना ही होगा कि आप सभी लोगों को अपने boss के साथ दूसरी countries में जाना पड़ सकता है और वहां उनके द्वारा कहे गए words को Translation करके सामने वाले व्यक्ति को समझाना है। इसी काम के लिए आप सभी लोगों को ₹100000 तक की सैलरी भी मिल सकती है।

Nursery का Business

Nursery का Business बहुत ही ज्यादा Successful Business माना जाता है। क्योंकि Nursery में हम सभी लोग अलग-अलग variety के पौधों को रखकर उन्हें अपने customers को सेल कर सकते हैं। आप सभी लोगों को अपनी Nursery में Hybrid Plants को ही रखना है और हम Village में अपने घर को Decorate करने के लिए colors और paintings करवाते हैं। वैसे ही cities में लोग घरों को Decorate करने के लिए paintings के अलावा अच्छे-अच्छे किस्म के पौधे अपने घरों के बाहर लगाते हैं। इससे लोगों का यह मानना होता है  Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas कि घरों में pure air आएगी और हमारा घर हमेशा fresh रहेगा और कई research का यह कहना भी है कि plant से अधिक घरों में या घरों के आस-पास रहते हैं तो घर हमेशा disease free रहता है लोग घरों में अलग-अलग प्रकार के Plants flower इत्यादि का use करते हैं और ऐसे में यदि आप market Research करने के बाद अपनी Nursery के Business को start करते हैं तो आपको काफी अच्छा profit मिल सकता है।

Summer में चलने वाले Business

कुछ तो वैसे तो summer के समय में बहुत से से Business है,  Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas जिन्हें करने पर आप सभी लोग बहुत ही low cost में काफी अच्छा profit प्राप्त कर सकते हैं और अब हम आप सभी लोगों को कुछ ऐसे Business के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सभी लोग summer के weather में बड़े ही आसानी के साथ start कर सकते हैं और काफी अच्छा खासा profit भी कमा सकते हैं। summer के weather में इन सभी चीजों की इतनी ज्यादा demand होती है कि यदि आप इस का Business start करें तो आपको बहुत ही कम समय में अच्छा से अच्छा profit मिलना start हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि summer के weather में कौन कौन से Business start कर सकते हैं और इससे profit प्राप्त कर सकते हैं।

कोल्ड ड्रिंक का Business

summer का weather एक ऐसा weather होता है, जिसमें सभी लोग कुछ ना कुछ ठंडा खाने पीने की सोचते हैं और ऐसे में मॉडर्न युग के लोग ज्यादा से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीना ही favorite करते हैं। इतना ही नहीं दोस्तों कोल्ड ड्रिंक की मांग शादी विवाह में भी अब बहुत ही जोर शोर से किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति summer के समय में शादी विवाह करता है तो वह चाय या कॉफी के जगह पर कोल्ड ड्रिंक का ही यूज करते हैं। कोल्ड ड्रिंक का यूज़ present time में कितना ज्यादा हो चुका है कि हमारे देश में लगभग perदिन लाखों करोड़ों रुपए की कोल्ड ड्रिंक्स बेची जाती हैं। कोल्ड ड्रिंक का Business start करते समय यदि आप सभी लोग ध्यान रखें तो आप सभी लोगों को हमेशा कोल्ड ड्रिंक सेल करने के लिए होलसेल market ऐसे ही खरीदना है ना कि रिटेलर market से। यदि आप सभी लोग होलसेल market से कोल्ड ड्रिंक खरीदते हैं तो आपको लगभग 15 से 20% तक का profit होगा। यदि आप सभी लोग रिटेलर से कोल्ड्रिंक खरीदेंगे तो आपको Only 5% का ही profit होगा और यह profit भी आपको तभी होगा जब आप product पर 5 परसेंट अधिक कमीशन लगाएंगे और यह रिस्की भी होता है। क्योंकि यदि कोई कंज्यूमर कोर्ट में आपकी शिकायत कर दें तो आप प्लांटी के भागीदारी भी बन सकते हैं तो ध्यान रखें हमेशा कोल्ड ड्रिंक को होलसेल से ही खरीदें। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

कोल्ड ड्रिंक के Business को start करने में लगने वाली cost

Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas कोल्ड ड्रिंक के Business को start करने में आने वाली cost आप सभी लोगों के फैसिलिटी पर निर्भर करती है।आप सभी लोगों को इसे खरीदने के लिए खर्च करना पड़ेगा, जो कि नॉर्मल refrigerator से ज्यादा होता है। इसके अलावा आप सभी लोगों को होल्सेलर से कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए खर्च करना पड़ेगा और यह खर्च आप सभी लोग अपने quantity के हिसाब से कर सकते हैं। इसके बाद हमारी सलाह यही होगी कि आप सभी लोग शुरुआती समय में नॉर्मल रेफ्रिजrate र का use करें और उतनी ही quantity में कोल्ड्रिंक्स को मंगवाए, जितना आप चल कर सकें और इसके बाद यदि आपका Business अच्छे से चलता है

फ्रूट्स शेक का Business

summer के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोल्ड्रिंक से नफरत करते हैं तो वह सभी लोग fruit shake की तरफ Attracted रहते हैं। कोल्ड ड्रिंक की demand तो market में बहुत ज्यादा है। परंतु fruit shake की demand भी कुछ कम नहीं। आप सभी लोग fruit shake का Business start करने के लिए मैंगो बनाना कोकोनट और ऐसे ही बहुत से fruits का use कर सकते हैं और उन्हें मिक्सर में ग्राइंड करके ठंडा करने के बाद अपने customers को सेल कर सकते हैं। आप सभी लोग अपने fruit के मुताबिक गिलास का rate निर्धारित कर सकते हैं। हम आपके जानकारी के लिए आपको बता दें तो फ्रूट सिक्के Business में आप सभी लोगों को per गिलास पर लगभग 50% तक का benefits हो सकता है और यदि आप शुरुआती समय में अपनी तरफ customers को Attracted करना चाहते हैं तो अपने ग्रुप से कदम अपने profits से 10% या तक कम कर सकते हैं, जिससे आपके Business पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि आपका Business जल्दी से जल्दी ग्रो करेगा। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

fruit shake के Business को start करने में आने वाली cost

वैसे Business start करने के लिए आप सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा ₹4000 से ₹50000 तक भी खर्च करने पड़ेंगे और यदि आप सभी लोगों के पास मिक्सर ग्राइंडर पहले से है तो आप सभी लोगों को या Business start करने में Only ₹1000 से ₹2000 ही लगेंगे। यह एक ऐसा Business है, जिसमें आप सभी लोगों को उतनी ही quantity में fruit और बर्फ के टुकड़े मंगवाने हैं, जितना आप 1 दिन में सेल कर सके और यह ज्यादा नहीं आपको per day लगभग ₹1000 से ₹2000 के fruit और बर्फ के टुकड़े ही लगेंगे और यदि बाद में आपका Business ग्रुप करता है तो आप सभी लोग और ज्यादा quantity में fruit मंगवा सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

ड्राई fruit shake का Business

summer के weather में यह Business भी बहुत ही ज्यादा तेजी से ग्रो करता है। क्योंकि बड़े-बड़े लोग summer के समय में कोल्ड ड्रिंक्स के साथ-साथ उतनी ही Only में ड्राई फ्रूट से कभी यूज़ करते हैं ताकि वह खुद को फुर्तीला और फिट बनाए रख सकें। ड्राई फ्रूट्स एक का use ज्यादा से ज्यादा summer के समय में gym करने वाले लड़के और लड़कियां ही यूज करते हैं। इसके अलावा भी बहुत से लोग ड्राई फ्रूट्स शेक का यूज़ करते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

ड्राई फ्रूट्स एक के Business को start करने में आने वाली cost

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ड्राई फ्रूट्स काफी महंगे हैं और इसी को देखते हुए ड्राई फ्रूट्स एक भी काफी ज्यादा महंगा होगा। आप सभी लोगों को benefits होने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे क्योंकि ड्राई फ्रूट्स एक का दाम देखते हुए आपका शेक वही पीने आएंगे, जो अमीर होंगे और वह आपको ज्यादा से ज्यादा पेमेंट करने के लिए भी तैयार होंगे। अतः आप सभी लोग अपने ड्राई फ्रूट्स की कीमत अपने cost से 50% ज्यादा तक रख सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स के Business को start करने के लिए भी आप सभी लोगों के पास बर्फ और ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ मिक्सर ग्राइंडर होना चाहिए। अतः आप सभी लोगों को भी इस Business में मिक्सर ग्राइंडर के लिए ₹2000 से ₹3000 और इसके बाद आप सभी लोगों को आपके ड्राई फ्रूट्स और decoration के हिसाब से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas

watermelon का Business

जैसी summer का weather start होता है watermelon market में आने start हो जाते हैं और market में watermelon इतनी ज्यादा quality में आते हैं कि आप यदि market में चले जाएं तो आप सभी लोगों को अन्य चीजों के मुकाबले watermelon भी ज्यादा से ज्यादा दिखेंगे। watermelon एक ऐसा fruit है, जो summer के दिनों में पानी की supply करता है लोगों को काफी ज्यादा favorite भी आता है। watermelon की sales भी summer के time में इतनी ज्यादा होती है कि जिसकी कोई numeral ही नहीं लगाई जा सकती।Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas हर एक watermelon का शहर लगभग एक-एक क्विंटल तक watermelon एक ही दिन में सेल कर देते हैं और ऐसे में यदि आप यह Business start करते हैं, तो आपको भी काफी best profit मिलेगा।

watermelon का Business start करने में आने वाली cost

इस Business को start करने में आप सभी लोगों को बहुत ही कम cost लगानी पड़ेगी और या Business आप सभी लोगों को काफी अच्छा profit देगा। यदि आपने इस Business में ₹10000 के watermelon बेच दिए तो आप सभी लोगों को इस Business के द्वारा लगभग ₹3000 तक का profit होगा।

fruits का Business

fruit का Business एक ऐसा Business है, जिसे cold, hot, rainy जैसे किसी भी weather में आसानी से चलाया जा सकता है और यदि आप fruit का Business start करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा। fruits को सिर्फ आप summer में ही नहीं बल्कि किसी भी weather में सेल कर सकते हैं।आप सभी लोग weather के हिसाब से fruits को अपने shop पर लगा कर उनसे अच्छा खासा profit कमा सकते हैं।  Baarah Mahine Chalne Wala Business Ideas जिस fruit का season चला जाता है और फिर भी आप उसे सेल करते हैं तो आपको इस स्थिति में और भी अच्छा profit मिलेगा। क्योंकि जिस fruit का season नहीं होता और fruit की कीमत market में काफी ज्यादा हो जाती है।

Fruits का Business start करने में आने वाली cost

fruits के Business को start करने में आप सभी लोगों को almost ₹10000 तक खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि सबसे पहले आप सभी लोगों को एक shop किराए पर लेनी होगी, उसके बाद counter और decoration के साथ आपको fruit खरीदने होंगे। अतः शुरुआती time के लिए सिर्फ आपको ₹10000 ही खर्च करने पड़ेंगे। यदि बाद में आप अपने Business को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहे तो और भी ज्यादा खर्च कर सकते हैं। आप सभी लोगों को per day fresh fuits  ही मंगवाने चाहिए और आप उतनी ही quantity में fruit मंगवा जितना आप one day में सेल कर पाए।

नए Business को start करने के लिए किस Business का selection करें?

यदि आप सभी लोगों के सामने ऐसा question आता है कि आप सभी लोग किस Business start करें तो आप सभी लोगों को सबसे पहले Business start करने के लिए market research करनी चाहिए। आप किसी ऐसे Business का selection करें,ऐसा सिर्फ कोई एक ही Business नहीं होगा, जिसे आप favorite करते होंगे। बल्कि कई Business होंगे तो आप उन सभी Business के बारे में market में search करें। इसी में आप सभी लोगों को जो भी Business ज्यादा profitable  लगे उसे करने की scheme बनाएं।अपने Business को लेकर इस scheme को बनाने के बाद आप सभी लोगों को इसके बाद location का selection करना है। location Business के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यदि आप एक perfect location के साथ अपना Business start करते हैं तो आप जल्दी से जल्दी success होंगे। example के लिए यदि हम सभी लोग medical खोलने की hygiene हमें सबसे अच्छा option मिलता है, किसी बड़े और अच्छे से hospital के side में। medical hospital के बगल में तो हमें ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि जितने भी मरीज होते हैं, वह hospital के बगल वाले ही medical से medicines खरीदते हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह medical hospital के side में है तो यहां पर वे सभी medicines मिलेंगे, जो Doctor के द्वारा लिखी गई है। Business को start करें। यदि हम ऊपर से किसी Business का example लें जैसे कि fruit shake का Business तो हमें यह Business ऐसे जगह पर start करना चाहिए, जहां पर overcrowded वाली market हो और आपका Business shop दूर से ही साफ दिखे। location का जूस करके अपने Business को start करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा costumer आपके shop की तरफ Attracted होंगे और आपके product sale भी उतने ही ज्यादा होंगे।


Also Read : 







 

RELATED ARTICLES
2.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular