Sunday, September 15, 2024
HomeComputer & TechnologyBest Photo Edit App Konse Hai जाने सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्प।...

Best Photo Edit App Konse Hai जाने सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्प। 2023

Best Photo Edit App Konse Hai दोस्तों, आज हम आपको बातएंगे इस आर्टिकल में की २०२२ का सबसे बेस्ट Photos editor apps कौन-से है  दोस्तों आप अपनी picture क्लिक करते है और आज के समय में सभी लोगो को अपनी पिक्चर में बैकग्राउंड चेंज करते है

Snapchat Streaks Kya Hai जानिए ये किस देश का है

लोग उसमे काफी एडिट करना पसंद करते है परन्तु वह यह जान नहीं पाते की उन्हें कोनसे ऐप से फोटो एडिट करनी है तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे कर सकते है आप अपनी फोटो को एडिट और दोस्तों आपको इससे जुडी पूर्ण जानकारी आपको देंगे , तो चलिए जानते है। 

Prisma Photo Editor

एंड्रॉइड के लिए Best फोटो एडिटिंग 2023 ऐप है। Photo Editor App Konse Hai  120 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ, एंड्रॉइड के लिए यह फोटो एडिटर ऐप आपकी फोटो को पेंटिंग में बदलने के लिए सबसे अच्छा Option माना जाता है।  ऐप में 300 से अधिक design हैं जिनसे आप अपनी तस्वीरों में अपनी design को उजागर कर सकते हैं। इसके अलावा, prisma फोटो एडिटिंग ऐप हर दिन एक नया आर्ट फिल्टर जारी करता है, जिससे आपको अपने दैनिक जीवन में आगे देखने के लिए कुछ नया मिलता है।

Prisma Photo Editing App’s Unique Features

  • हर दिन एक नई effect सामने आती है।
  • इंसान की फोटो को सुंदर बना देता है

Adobe Photoshop Express Photo Editing App

Best Photo Edit App Konse Hai  यह भी एक एडोबी के तरफ से आने वाला फोटो बनाने वाला ऐप है लेकिन बाकि से थोड़ा अलग फ़िल्टर होने के कारण काफी लोग इसका उपयोग किया करते है 

Adobe Photoshop Express Unique Features

  • इसमें आप फ़िल्टर के एक्सपोज़र को भी कम या ज्यादा कर सकते है,
  • फोटो के बैकग्राउंड को Blur कर सकते है साथ ही Blur को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है,
  • फोटोशॉप एक्सप्रेस एडिटर में विभिन्न प्रकार के फ्रेम मिल जाते है जिसका इस्तेमाल अपने फोटो पर कर सकते है,
  • फोटो पर अपना खुद का वॉटरमार्क लगा सकते है।
  • Adobe Photoshop Express Download – इस फोटो बनाने वाले ऐप को एंड्राइड फ़ोन और एप्पल फ़ोन दोनों पर डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए फ़ोन के स्टोर ऐप में सर्च करे Adobe Photoshop Express.

Polarr Photo Editor App

Polarr Editor ऐप बिलकुल Adobe Lightroom की तरह ही है और इसमें आपको 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से हटके Unique फ़िल्टर देखने को मिल जाते है और यह बाकि के सभी ऐप से थोड़ा एडवांस है अगर आप पहले से ही वीडियो एडिटिंग में माहिर है तब यह ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है,

Polarr Editor App Unique Features

  • adobe  लाइट रूम ऐप के तरह ही इसमें भी फोटो के कलर, स्किन टोन को बारीकी से चेंज कर सकेंगे,
  • सबसे अलग और Unique फ़िल्टर मिल जाते है,
  • फोटो के Details, Vintage, Grain, Noise, Fringing, Toning, HSL को भी एडजस्ट कर सकते है।
  • Polarr Editor Download – गूगल के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में Polarr सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप इन 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप को एक बार डाउनलोड कर लेते है तो आपको और फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी  यह ऐप सारे काम कर सकते है बस आप इसकी एडिटिंग सीखनी होगी।

आप सभी ऐप्स को रोजाना इस्तेमाल करते रहे धीरे धीरे आप फोटो एडिटिंग में एक्सपर्ट हो जायेंगे, हलाकि फोटो को एडिटिंग करने के लिए हज़ारो ऐप्स आपको मिल जायेंगे लेकिन यह 5 ऐप सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप है।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम भी एक बेस्ट फ्री फोटो एडिटिंग और फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर होते है।अगर आप यह सोच रहे है की इंस्टाग्राम तो एक सोशल मीडिया ऐप है लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे विशेष रूप से फोटो शेयरिंग के लिए बनाया गया है और यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है

Best Photo Edit App Konse Hai इंस्टाग्राम में भी काफी शानदार फोटो एडिटिंग फीचर्स आपको देखने को मिलते है इसलिए अगर आप सोशल मीडिया के लिए फोटोज एडिटिंग करना चाहते है तो इंस्टाग्राम एक बढ़िया प्लेटफार्म है . इंस्टाग्राम में भी आपको बेसिक फोटो एडिटिंग ऑप्शंस के साथ फिल्टर्स , इफेक्ट्स , टेक्स्ट , स्टिकेर्स , ओवरलेस और कई एडवांस्ड फोटो एडिटिंग ऑप्शंस दिखेगा।

Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप

Canva ऐप उन लोगो के काफी सहयता से हो सकता है जो बने बनाये टेम्पलेट्स का फोटो पर इस्तेमाल करना चाहते है अगर आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर लेते है तब आपको एक बार Canva App जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इसमें तरह तरह के टेम्पलेट मिल जाते है इसे आप 2021 का सबसे अच्छा फोटो एडिटर भी कह सकते है।

Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप Unique Features

  • इस ऐप में फोटो के डिज़ाइन को और अच्छा लुक दे सकते है,
  • Canva App में कही ज्यादा अच्छे अच्छे टेम्पलेट देखने को मिलते है जिन्हे आप चाहे तो टेम्पलेट में बदलाव भी कर सकते है, अपना खुद का Logo, Thumbnail, और बैनर भी बना सकते है

Pixlr

Pixlr जिसे Pixlr Express नाम से भी जाना जाता है यह एप्लीकेशन भी एक फ्री एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .और Pixlr को AutoDesk जरिये बनाया गया है और यह काफी पावर फुल फोटो एडिटिंग एप है Pixlr की खास बात यह है की यह यूज़ करने में काफी यूजरफ्रेंडली और स्मूथ एप है इसमें भी आपको बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ blemish removers और teeth whiteners जैसे अच्छे फीचर मिलते है। Best Photo Edit App Konse Hai

Photo Collage Editor App

Best Photo Edit App Konse Hai  अपने किसी भी फोटो को Collage स्टाइल देने के लिए Photo Collage Editor ऐप अभी तक का सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है इस ऐप का उपयोग सिर्फ फोटो का Collage बनाने में कर सकते है यानि की अपने परिवार,मित्रो के फोटो को एक साथ जोड़ कर एक सिंगल फोटो बना सकते है,

Photo Collage Editor App Unique Features
  • फोटो Collage के जरिये बहुत से फोटो को जोड़ कर सिंगल फोटो बना सकते है,
  • अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट मिल जाते है जिसमे आप अपने सभी फोटोज को जोड़ सकते है, सभी फोटो को अलग अलग साइज और शेप में काट एक कर सकते है।

AirBrush

AirBrush भी एक अच्छा और प्रसिद्द फोटो एडिटिंग एप है जो Android और IOS दोनों पर उपलब्ध है।  अगर आप किसी इंसान की फोटो को अच्छे से एडिट करना चाहते है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि इस App में लोगों की फोटोज एडिट करने वाले फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है इसमें आपको पिम्पल रिमूवल, स्किन स्मूथिंग , red eye removal जैसे उपयोगी फीचर्स देखने को मिलते है Best Photo Edit App Konse Hai. इस एप में आप बैकग्राउंड को भी काफी अच्छी तरीके से ब्लर कर सकते है और AirBrush में फिल्टर्स , इफेक्ट्स , टेक्स्ट , क्रॉपिंग , कटिंग जैसे बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स मिल भी मिलते है

कलर splash effect

इसका सबसे अच्छी बात यह है की इसमें एक कोई पार्ट को कलर कर सकते है। और उसके बाद का सारे पार्ट को ब्लैक एंड वाइट रख सकते है। जिससे देखने में फोटो लगता है की काफी ओल्ड फोटो है। फोटो को आसानी के साथ zoom कर के कलर select कर सकते है। जिससे अच्छी quality की फोटो एडिट करने में काफी मदद मिल जाती है।

 फीचर्स
  • एडिट करने के बाद सेव और शेयर आसानी से हो जाता है।
  • इसमें फ़िल्टर करने के काफी आप्शन मिल जाते है।
  • easy touch से फोटो को black and white किया जा सकता है।
  • कलर इफ़ेक्ट के साथ कलर फ़िल्टर के आप्शन भी मिल जाते है।
  • तो इस तरह से ये एक particular डिजाईन करने में हेल्प करता है। जिसको आपलोग को use करना चाहिए।

Snapseed Photo Editing App

स्नैपसीड ऐप 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप में दूसरे नंबर पर है क्युकी यह भी बिलकुल PicsArt की तरह है और PicsArt के तरह ही काम करता है बस इसमें थोड़े कम फ़िल्टर देखने को मिलते है और सबसे अच्छी बात यह की यह एक गूगल का अपना एडिटिंग ऐप है जो एंड्राइड और IOS यूजर दोनों अपने फ़ोन पर फ्री में डाउनलोड कर और उपयोग कर सकते है।

Snapseed Unique Features

  • इस ऐप के द्वारा कोई भी साधारण से फोटो को बिलकुल प्रोफेशनल फोटो में बदल सकते है,
  • इसमें तरह तरह के यूनिक फ़िल्टर मिल जाते है जिसका इस्तेमाल अपने फोटो में कर सकते है,
  • Snapseed App का यूजर इंटरफ़ेस आसान होने के कारण कोई भी बड़ी आसानी से फोटो को एडिट कर सकता है,
  • नॉर्मल से फोटो को HDR और विंटेज लुक फोटो में बदल सकते है,
  • फोटो के Brightness, Shadows, Saturation, Ambiance, Highlight, Warmth को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है,
  • Snapseed के मदद से Unwanted चीज़ो और चेहरे के दाग, धब्बो पिंपल को मिटा सकेंगे,
  • Snapseed Download – इस फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते है एंड्राइड और IOS यूजर दोनों ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से।

PicsArt Photo Editing App

PicsArt एक ऐसी एडिटिंग ऐप है जिसे आप सभी एडिटिंग ऐप का मास्टर भी कह सकते हो क्योकि इस ऐप के मदद से वह सारे कार्य कर सकते है जो बाकि के और फोटो एडिटिंग ऐप किया करते है, और इस ऐप को एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म में बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है हालाकि इसका Paid वर्शन भी उपलब्ध है जिसे कुछ पैसे देकर खरीद सकते है

PisArt App Unique Features
  • फोटो के शेप और साइज को अपने इच्छा के अनुसार काट सकते है जैसे इंस्टाग्राम ऐप में फोटो शेयर करना चाहते है तो फोटो को (1000×1000) Ratio में क्रोप कर सकते है,
  • PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग करके फोटो के बैकग्रॉउंड अपने हिसाब से Manually काट के अलग कर सकेंगे और पुरे बैकग्राउंड को बदल सकेंगे।
  • विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर या इफ़ेक्ट जैसे HDR, Sketch, Blur, Artistic, Magic, Shadow, Rainy को अनपे किसी भी फोटो पर अप्लाई कर सकते है,
  • फोटो में ही कोई ओर फोटो, टेक्स्ट और PicsArt में मौजूद स्टीकर को लगा सकते है,
  • इस ऐप के द्वारा छोटे मोटे वीडियो भी एडिट कर सकते है।
  • PicsArt डाउनलोड – अपने फ़ोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में सर्च करे PicsArt सबसे पहले ही पिक्सआर्ट का ऐप आ जायेगा उसे इनस्टॉल कर ले।

Adobe Lightroom Photo Editing App

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा की Adobe कंपनी ज्यादातर कंप्यूटर के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने में मशहूर है लेकिन जैसे Andobe Lightroom, Adobe Photoshop Express, Adobe Photoshop Fix, Adobe Photoshop Mix और भी Photo Editior Apss For Android और IOS दोनों फ़ोन में भी आने लगे है एडोबी ऐप्स को आप फोटो एडिट करने का  सबसे  अच्छा app है।

Adobe Lightroom Unique Features
  • Adobe के इस ऐप को बेस्ट फोटो एडिटर ऐप भी कह सकते हैं क्योकि यह ऐप फोटो के पुरे लुक को बदल देता है,
  • Adobe Lightroom Photo Editor App के फीचर बाकियो के ऐप से जरा हटके है,
  • इस बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप की सबसे जरुरी बात यह है की इसमें आप किसी और के फोटो में लगे इफ़ेक्ट को अपने फोटो पर एक ही क्लिक में कॉपी करके अप्लाई कर सकते है इस कॉपी इफ़ेक्ट को Presets कहा जाता है,
  • फोटो के छोटे से छोटे पार्ट के कलर को बिलकुल चेंज कर सकते है,
  • चेहरे के स्किन टोन या कलर को भी बदल सकते है,
  • फोटो के नॉइस कलर और विंटेज को कम ज्यादा कर सकते है,
  • ज्यादातर इस ऐप का उपयोग फोटो को फाइनल टच देने के लिए कर सकते है।
  • Adobe Lightroom Download – इस ऐप को भी एंड्राइड और IOS यूजर स्टोर में Adobe Lightroom सर्च करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए दोस्तों आपको यह पोस्ट में हमने आपको अच्छे से बता दिया है किस ऐप की क्या विशेषता है और यह हमारा पोस्ट पसंद आया है  और ऐसे ही हम आपके लिए लेकर आएंगे एक और नयी पोस्ट


Q. फोटोशॉप द्वारा विकसित किया गया है

  •  जॉन नोल
  •  रैसमस लेरडॉर्फ़
  •  टिक बैरनर्स – ली
  •  इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर जॉन नोल

Q. एडोब फोटोशॉप …….. का उदाहरण है

  •  सॉफ्टवेयर लिखना
  •  ड्राइंग सॉफ्टवेयर
  •  सॉफ्टवेयर लेखन और ड्राइंग दोनों
  •  इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर ड्राइंग सॉफ्टवेयर

Q. फोटोशॉप की शुरुआत कब हुई?

  •  19 फरवरी 1990
  •  19 फरवरी 1991
  •  19 फरवरी 1989
  •  इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर 19 फरवरी 1990


 

RELATED ARTICLES

10 COMMENTS

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

10 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Hindi House
1 year ago

 RECHARGE KARKE PAISE KAISE KAMAYE 

Kamal SIng
1 year ago

Bahut Acchi Jankari, Thanks!

Aftab
1 year ago

काफी बढ़िया तरीके से समझाया है आपने फोटो एडीटर के बारे में जिससे हम जैसे स्टूडेंट के लिए मदद हो सके Thank You 

Threads
Threads
1 year ago

Itni acchi jaankari deene k liya dhanyavad

shubham
shubham
1 year ago

बहुत अच्छी जानकारी शेयर किये हैं |

Amit
Amit
11 months ago

Acchi jankari Di aapne

Diwakar
Diwakar
6 months ago

Nice article

Ram
Ram
4 months ago

Very Valuable information thanks for sharing this

Unlock Coding
Unlock Coding
2 months ago

आपका यह पोस्ट वाकई में बहुत ही अच्छी है, मैंने आपका यह लेख पढ़ा और इस पोस्ट को मैंने अपने विद्यार्थियों को भी भेजा ताकि वो ऐसी उपयोगी जानकारी सही जगह से प्राप्त कर सके. मैं भी अपने ब्लॉग पर थोड़ी बहुत ऑनलाइन एअर्निंग से रिलेटेड जानकारी देता हूँ. जिन्हें पढ़ कर आपको अच्छी जानकारियां मिलेगी, अधिक जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट unlockcoding.com पर जा सकते हैं, धन्यवाद!

Most Popular