Freelancing kya hai ? इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं
Freelancing kya hai दोस्तों आप स्टूडेंट हो आपको नौकरी करना चाहते है या व्यवसायी हो आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और घर बैठे भी पसे कमा सकते काफी आसानी से आज के दौर सभी लोग ऑनलाइन वर्क (काम) करना चाहता हैं और कुछ न कुछ नया काम ही करना होता हैं और इस फ्रीलांसिंग का काफी अच्छा विकल्प हैं आज में बताती हूँ और आप जानेगे की फ्रीलांसिंग क्या हैं इससे पसे कैसे कमा सकते हैं
Quick Links
फ्रीलांसिंग क्या हैं इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे व्यक्ति सवतंत्र रूप रूप से काफी सारे क्लाइंट्स साथ कॉन्ट्रेक्ट को लेकर काम करता हैं फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को फ्रीलांसर कहते हैं फ्रीलांसर किसी कंपनी का कर्मचारी नहीं होता हैं Freelancing kya hai यह एक सेल्फ एम्प्लॉयड होता हैं एक फ्रीलांसर अपनी कुशलता अनुभव का इस्तेमाल कर अपने CIELENTS सेवाएं देता हैं यह पर क्लाइंट कोई एक व्यक्ति या कोई कंपनी हो सकती हैं फ्रीलांसर किसी भी एक प्रोजेक्ट को लेकर काम कर सकते है जब भी हमारा कार्य पूरा होता हैं हम फिर पेमेंट ले सकते हैं
Freelancing kya hai
Freelancing kya hai फ्रीलांसिंग क्या ये आपको पता चल चूका होगा मेने आपको फ्रीलांसिंग क्या हैं आपको ऊपर बता दिया हैं और अब हम ये बताते हैं की फ्रीलांसिंग को ऑफलाइन काम भी किया जाता था क्लाइंट्स को ढूंढने और प्रोजेक्ट पाने के लिए फ्रीलांसर को अलग अलग लोगो से या कंपनियों में जाकर मिलना पड़ता था और हमरा काफी वक़्त भी बेकार होता था इसमें काफी महेनत लगती थी
आज के टाइम में हम घर बैठे भी काम कर सकते हैं Freelancing kya hai और अब हम इस काम (वर्क) को ऑनलाइन काम भी कर सकते हैं ऐसे ही आज भी ऐसे कई सरे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं और वेबसाइट भी जहा हम ऑनलाइन काम (वर्क) भी कर सकते हैं Freelancing job पा सकते है
कौन Freelancer बन सकता है?
Freelancer क्या होता है,यह तो आपको पता चल चूका होगा तो आईये जाने कौन बन सकता है फ्रीलांसर. फ्रिलांसींग मतलब आपके पास जो कला हे उसे उपयोग करके ऑनलाईन पैसे कमाना। Freelancing kya hai सबसे पहले आप ये सोचो कि आप लोगो को क्या सर्विस दे सकते हो आप कोनसा काम अच्छे से कर सकते हो
- आप एक अच्छे शिक्षक हो?
- आप एक ग्राफिक डिसाइन करते हो?
- आप एक लेखक हो?
- आप एक सिंगर हो?
- आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो?
आपके पास जो भी कला (Talent) है उसे आप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पे अपना अकॉउंट ओपन करके फ्री मे पुरी दुनिया को दिखा सकते हो और आप बेच भी सकते हो, और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
अन्य राइटिंग फ्रीलांसिंग वेब साइट्स
आज के समय में राइटिंग स्किल काफी महत्वपूर्ण है काफी लोग कंटेंट अच्छे से लिखते है और साथ ही अच्छे से समझ भी आ जाता है Freelancing kya hai और साथ कुछ लोग अच्छे से नहीं लिख पाते इसलिए काफी लोगो को कॉन्टेंट राइटर की जरुरत होती है
pro blogger
due
pub loft
blogging pro
फ्रीलांसिंग का इतिहास
आईये अब हम इसके इतिहास के बारे में जानते है शब्द “मुक्त” जर्मन मूल से आया है और इसका अर्थ है “प्यार करना।” दुह- आजादी किसे पसंद नहीं है? फ्रीलांस” के “लांस” भाग में फ्रांसीसी मूल रूप है और बल के साथ फेंकना, फेंकना या निर्वहन करना है। आप अपने ग्राहकों पर नरक से सामान फेंकने के लिए स्वतंत्र हैं,यदि आप सरल शब्दों के अर्थ को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं, एक व्याख्या “स्वतंत्र रूप से” की व्याख्या की गई है जिसका अर्थ है कि व्यक्ति अपने कौशल के बल को उस कार्य में निर्वहन करता है जिसे वह प्यार करता है। एक अन्य स्वतंत्र परिभाषा में निहित है Freelancing kya hai कि व्यक्ति को दर्शकों के सामने काम करने से पहले उसे करने में मजा आता है।व्यक्तिगत रूप से इस अभ्यास के प्रयोजन के लिए, हम यह बता रहे है कि हमारी परिभाषा यह है; हम जितना संभव हो उतना फेंक देते हैं\
Freelance Jobs For Students
दोस्तों आप 12th के बाद घर बैठे काम करना चाहते है तो आपके लिए इंटरनेट एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। और आज के समय में कोरोना काल के बाद से इस समय बहुत से युवा फ्रीलांसिंग को एक करियर विकल्प के तौर पर अपना रहे हैं। फ्रीलांसिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी सर्विसेज के लिए क्लाइंट्स से डील सकते हैं। Freelancing kya hai फ्रीलांस वेबसाइट पर आप अपनी सर्विसेज के जरिए पैसा कमा सकते हैं।कंपयूटर से डाटा एंट्री हो जाने के कारण यह काम काफी प्रभावित हुआ है। इसमें अब भी कई मौके हैं क्योंकि भारत तकनीकी रूप से ज्यादा सशक्त नहीं है। इसके लिए किसी खास हुनर की जरूरत नहीं पड़ती है, आपको सिर्फ सही जगह पर सही डाटा भरना है। यदि आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट, तेज टाइपिंग स्पीड, समय और इच्छा है, तो आप इस काम को चुनकर 300 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटा तक कमा सकते हैं। और आप घर बैठे डाटा एंट्री जैसे कई वर्क फ्रॉम होम है जो आप काम कर सकते है
ट्रांसलेटर
ट्रांसलेटर की जॉब फ्रीलांसिंग करने वालों का पसंद की जॉब है। यह एक से अधिक भाषा जानने वाले लोगों के लिए यह काम वरदान है Freelancing kya haiअंग्रेजी के साथ किसी अन्य भारतीय भाषा या विदेशी भाषा में महारत आपको काफी पैसा दिला सकती है। इस नौकरी के लिए आप किसी भाषा का कोर्स भी कर सकते हैं। कई कंपनियां ऐसी हैं, जो ट्रांसलेशन के काम को संजीदगी से लेती हैं।
कंटेंट राइटिंग
फ्रीलांसिंग की आती है तो लोगों के मन में कंटेंट राइटिंग ही ख्याल आ जाता है। काफी ज्यादा डिमांड में होने के कारण काफी सारी फर्म्स इसमें हाथ डाले हुए हैं। अच्छे और फ्रेश कंटेंट के लिए कोई आयसीमा नहीं है। अगर आपका व्याकरण पर पकड़ और लेखनी में मजबूती के साथ-साथ शब्दों से लगाव है तो आप असानी से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।Freelancing kya hai
वर्चुअल असिस्टेंट
इस तरीके में आप किसी भी कंपनी के एम्प्लॉय के रूप में ऑनलाइन मीटिंग्स करते हैं। क्लाइंट से संपर्क करते हैं, निवेशकों से बात करते हैं और नए ऑर्डर हासिल करते हैं। इसके अलावा आपको प्रजेंटेशन बनाने से लेकर वेबसाइट का भी ध्यान रखना होता है। Freelancing kya hai यह सभी काम वर्चुअल असिस्टेंट के कार्यक्षेत्र में आते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कार्यकौशल की भी जरुरत पड़ती है
वेब डेवलपमेंट
यदि आप को वेब डिजाइन और कोडिंग की जानकारी है, तो आप घर से वेब डेवलपमेंट का कार्य शुरू कर सकते है। यदि आप इस काम के महारथी नहीं भी है, तो ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आप इसे भी सीख सकते हैं। कई कंपनियां इस कार्य को आउटसोर्स करती हैं।Freelancing kya hai इस काम को आसानी से ढूंढा जा सकता है। मगर सबसे जरुरी बात है कि काम को डेडलाइन के पास ही खत्म करना होगा।
ब्लॉगिंग
इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जुड़ते है। इसके बाद ही आपको एड मिलना मुमकिन हो पाएगा। इसके लिए गूगल की मंजूरी जरुरी है,Freelancing kya hai शुरुआत में कम कमाई के बदले कुछ समय में अच्छी कमाई की जा सकती है। अपने ब्लॉग से कमाई बढ़ाने के लिए आप मार्केटिंग टूल्स का सहारा भी ले सकते हैं। इससे पैसे कमाना आपके ब्लॉग की रीडरशिप, लोकेशन, पॉपुलैरिटी और पहुंच पर निर्भर करता है।freelancing kya hai
यूट्यूब वीडियोज
आज के समय में घर बैठकर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसपर वीडियो डालकर लोग लाखों-करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर हर 100 व्यूज के लिए 200 से 500 रुपये कमा सकता है। इसपर मिलने वाला पैसा आपके वीडियो पर मिलने वाले क्लिक्स पर निर्भर करता है Freelancing kya hai
फ्रीलांस क्यों करना चाहिए?
यदि आप अपनी जॉब के साथ ही फ्रीलांसिंग नहीं कर रहे हैं, तो हम आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और आंदोलन में शामिल होने की सलाह देंगे । यही कारण है। आप विभिन्न ग्राहकों के लिए कार्य करते हैं, जो नए कौशल विकसित करने और विशेषज्ञता हासिल करने के मामले में उपयोगी है। आप एक नेटवर्क बनाते हैं। शायद यह आपकी अगली पूर्णकालिक नौकरी की शुरुआत होगी। यदि आपकी वर्तमान नौकरी आपके रचनात्मक आवेग को सीमित करती है, तो आप अपनी रचनात्मकता को प्रकाशित करने और अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम होंगे।आप अपने स्थान और समय सारिणी के मामले में लचीले हैं। यह अतिरिक्त धन का स्रोत है।Freelancing kya hai
फ्रीलांसिंग वेब्सीटेस आपको कई सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं
फ्रीलांसिंग वेबसाइट फ्रीलांसर्स और क्लाइंट्स को आपस में मिलाने का काम करते हैं।
इन सभी वेबसाइटस में आप लोग प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बना कर अपने काम और अनुभव के बारे में लोगो को बता सकते हैं Freelancing kya hai आसानी से आप अपनी कुशलता के अनुसार काम ढूँढ सकते हो क्लाइंट्स के साथ डील क्र सकते हैं आप और आपस में सावधानपूर्वक तरीके पैसे का आदान प्रदान करता हैं
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आपको कही पर भी नहीं जाने जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने घर से भी अपना वर्क (काम) कर सकते हैं
फ्रीलांसिंग करने के बेनेफिट्स (फायदे)
चलिए आप आपको बताती हूँ लोग फ्रीलांसिंग क्यों किया करते हैं और फ्रीलांसिंग क्या क्या फायदे हैं यदि आप फ्रीलांसर बनना चाहते है तो निचे दिए गए बिंदुओं को जरूर पढ़े
- आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप / इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं अपना काम
- एक फ्रीलांसर घर बैठे भी कर सकता हैं अपना काम क्र सकते हैं
- और पैसे इन्वेस्ट करने की भी कोई आवयशक नहीं पड़ती हैं
- बहार जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ऑफिस भी जाना नहीं पड़ेगा
- आप अपने समय के अनुसार काम क्र सकते हैं
- आपका कोई भी बॉस नहीं होता हैं
- काम की कीमत आप खुद तय करते हैं
- आप इंडिपेंडेंट हो कर काम कर सकते हैं
- आप स्टडी (पढ़ाई ) के बिच के खाली समय में भी कर सकते हैं
- आप अपनी कुशलता का उपयोग कर सकते हैं
फ्रीलांसिंग से नौकरी कैसे करे
फ्रीलॉसिंग एक Skill Based Job है जिसमे व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता हैं. इसलिए यदि आप एक फ्रीलॉसर बनना चाहते हैं तो पहले अपने हुनर को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं Freelancing kya hai आपको Free Time में क्या करना पसंद करते है ऐसा कौनसा कार्य हैं जिसे आप म भी करना पसंद करते हैं आप अपनी कुशलता को पहचानिये और इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए. अपने काम को अच्छे से अच्छे और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप Clients को सस्ता और बढिया काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद आता है कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी Freelancing kya hai
फ्रीलांसिंग वेबसाइट के साथ काम क्यों करें?
वेबसाइटें जो फ्रीलांसरों को ग्राहक से जुड़ने की अनुमति देती हैं, हकीकत में दोनों ओर से काफी मददगार होती हैं। ग्राहकों को अधिकतम संभव विवरण देने को मिलता है और फ्रीलांसर को काफी अच्छा पैसा मिलता है।ऑनलाइन कमाई करने वाली साइटें आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने में सहायता करती हैं, जहां कनेक्टर्स या एजेंटों की तुलना में एक छोटा कमीशन या मासिक भुगतान लेते समय क्लाइंट और फ्रीलांसर दोनों के लिए जरुरी होता है। भारत में सर्वश्रेष्ठ फ्रीलांसिंग साइटों में एक सुरक्षित भुगतान प्रणाली है जो फ्रीलांसरों को भुगतान सुनिश्चित करने में सहायता करती है, इसके विपरीत सीधे उन ग्राहकों से बात करना जो भुगतान के बारे में निश्चित हो सकते हैं या नहीं, और सरल रूप से नए ग्राहक।Freelang kya hai
आपको काम करने के लिए इन चीजों की जरुरत पड़ती है
- एक कंप्यूटर और लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- एक ईमेल अकाउंट
- बैंक अकाउंट
- स्मार्टफोन
Freelancing नौकरी कहां करें या कैसे और कहां मिलता हैं?
और अब यह सवाल आता है कि हमे Freelancing Job कहां मिलेगा और तो इसका जवाब हैं आपकी पहचान और Freelancing Websites. पहला तरीका हैं कि आप अपनी पहचान का उपयोग करें. Freelancing kya hai आपका Network जितना बडा होगा. आपको Clients मिलने के उतने ही ज्यादा अवसर मिलेंगे.
और दूसरा तरीका यह भी हैं Freelancing Websites. आज के समय में काफी सारी वेबसाईट फ्रीलॉसिंग कार्य करवाती है। जिनके जरिये आप भी अपना कार्य कर सकते हैं. यह Websites मध्यस्थ (बिचौलिया) का भी कार्य करती हैं. और काफी आसान भी हैं. Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनों Registered होते हैं. Clinents अपने कार्य प्रकाशित करते हैं फिर Freelancers उस कार्य को करने के लिए Apply करते हैं और जिसकी पहचान, काम और दाम Clients को पसंद आता हैं Freelancing kya hai उसे Hire कर लिया जाता हैं. और काम पूरा होने के बाद पैसे दे दिया जाता है और अब आप फ्रीलांससिंग करना सिख चुके होंगे और आपको फ्रीलांसिंग की सभी जानकारी मिल गयी होगी और नीचे हम आपको कुछ लोकप्रिय Freelancing Job Offer करने वाली Websites के नाम बता रहे हैं. जहाँ पर आप भी Freelancing Start कर सकते हैं और ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं.
Freelancing से पैसे कैसे कमा सकते है
Freelancing में ऐसी कई सारी Skills है जिसे करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है जैसे – Programming और Tech ये काम आप घर पर बैठे आराम से कर सकते हो . इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप या फिर Computer की जरूरत होगी.
फिर आता है Translating और Writing का काम अगर आपको लिखना पसंद है और आपके Grammar और Language के Skills अच्छे है तो आप इस Work को आसानी से कर सकते है.
Digital Marketing ये एक ऐसी चीज है जिसे मार्केट में बहुत डिमांड है अगर आपने Digital Marketing सीख ली तो आप कई सारे पैसे कमा सकते है.
कहीं सारे काम हैं जो आप Freelancing के तौर पर कर सकते है. जैसे –
- Video And Animation
- Graphics And Design
- Web Developer/Coding
- SEO
- Music And Audio
- Consulting Work
- Data Entry
- Content Writing
- Photoshop
99 design.com
यह ग्राफ़िक्स डिज़ाइन सर्विस websites है जिसमे मुख्य रूप से वेबसाइट डिज़ाइन , टेमपलेट क्रिएटिव लोगो और वेब ,ऐप डिज़ाइन बिज़नेस और विज्ञापन सेवाएं उपलब्ध हैं यह ग्राफिक्स डिज़ाइन और क्लाइंट्स से जुड़ने का काम करती है Freelancing kya hai 99 डिज़ाइन के द्वारा ग्राहक के अनुसार फ्रीलांसर प्रोजेक्ट तैयार करते है फ्रीलांसर के लिए ब्रांड बनाने का मौका भी 99 डिज़ाइन वेबसाइट देता है\
Guru.com
ये सारे काम आप Freelance के तौर पर करके पैसे कमा सकते है. आपको इन में से कोई भी Skill सीखने के लिए बहुत समय लगेगा लेकिन आगे जाकर ये आपकी बहुत सहायता करेगी. अब हम आपको इस काम को कैसे और कहां से ढूंढे.
एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिससे आप ऑनलाइन स्किल और टैलेंट के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते है जिन्हे अच्छे फ्रीलांसर की जरुरत होती है वो लोग इस वेबसाइट पर विजिट करते है Freelancing kya hai
Studio.envato.com
यह काफी हाई और अनुभवी डवलपर्स की एक कम्युनिटी है यह आपके अपने प्रोजेक्ट के अनुसार टेलेंट खोज सकते है और यदि आप फ्रीलांसिंग करने की सोच रहे है तो आप कम्युनिटी को ज्वाइन करे Freelancing kya hai
Talent hubstaff.com
में हर वक़्त हज़ारो सॉफ्टवेयर कैंपेन छोटे स्टार्टअप इ कॉमर्स बिजनेस किसी अच्छे टेलेंटेड फ्रीलांसर की तलाश होती है Freelancing kya hai तो आप फ्रीलांसिंग करना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है
Clickworker.com
यह अच्छी वेबसाइट है फ्रीलान्स के लिए और इस वेबसाइट को क्लिकवर्कर कहते है और इस साइट की कभी भी जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही किसी प्रोजेक्ट आर्डर के लिए डेडिकेटेड क्लाइंट सेवीके कॉन्टेक्ट परसन प्रदान करते है
Truelancer.com
एक महत्वपूर्ण फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहा पर फ्रीलांसर के तौर पर अपना काम कर सकते है Freelancing kya hai और साथ में फ्रीलांसर को हायर भी कर सकते है truelancer साइट सेफ deposit पर 100 % मनी बैंक गारंटी देता है
Top 5 Freelancing Job Websites
- Toptal – उन लोगों के लिए हैं जो Talented हैं. इसलिए ही इसका नाम Toptal Top Talent रखा गया हैं. इस वेबसाईट पर काफी सारे Talented लोग बैठे हुए हैं. अगर आप थोडा बहुत Knowledge, Skill रखते हैं तो इस वेबसाईट पर आप काम कर सकते हैं.
- Peoplehour Website पर काम करके पैसा निकालना काफी आसान हैं. यहाँ आपको काम की बहुत सारी श्रेणीयाँ मिल जाएगी. जैसे Desing, Web & Mobile Development, Writing & Translation, Photo Retouching/Editing और भी बहुत सारी.
- Freelancer.com एक बहुत ही बडी फ्रीलॉसिंग वेबसाईट हैं. क्योंकि दुनियाभर के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. यहाँ पर आपको छोटी-बडी कंपनियों के काम मिल जाऐंगे. और आपको लगभग हर प्रकार का काम यहाँ मिल सकता हैं.
- Upwork एक बहुत ही जानमानी Freelancing Job Offer करने वाली वेबसाईट हैं. लेकिन इस वेबसाईट पर Accont Approved करवाना थोडा मुश्किल हैं. लेकिन आप काम के बदले पैसा कई तरीकों से निकाल सकते हैं.
- Fiverr.com एक Amazing Freelancing Website हैं. लेकिन इसमे आपको काम के बदले में कम से कम 5 का मिलेगा. जो कुछ लोगो को महंगा भी लग सकता हैं. मगर Freelancers के लिए तो यह लाभदायक ही हैं. इसलिए यहाँ पर काम करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं.
आज हमने दोस्तों आपको फ्रीलांसिंग क्या है और उससे कैसे अपना काम कर सकते है और दोस्तों उससे जुडी जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों तक शेयर करे और दोस्तों ऐसे ही मिलते रहेंगे एक नयी जानकारी के साथ
धन्यवाद।
Related Link: