Monday, October 7, 2024
Homeपैसे कमायेंGanesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको बताने वाले हैं गणेश चतुर्थी आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं दोस्तों जैसे कि इस गणेश चतुर्थी आ रही है लोगों के मन में यह सवाल आ जाता है  कि आखिरकार गणेश चतुर्थी पर कौन सा बिजनेस करें भारत में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं  और इसी तरह गणेश चतुर्थी  उनमें से यह एक त्यौहार है   और गणेश जी की पूजा को गणेश चतुर्थी कहा जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi यदि दोस्तों आपको गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है नहीं मालूम  तो निराश ना हो आज हमने आपको  इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है

गणेश चतुर्थी गणेश जी के जन्म के रूप में मनाया जाता है शिव और पार्वती के पुत्र हैं वैसे तो कई राज्यों में मनाई जाती है पर महाराष्ट्र के लोगों को इस तोहार का बेसब्री से इंतजार रहता है  भगवान श्री गणेश सौभाग्य और समृद्धि के प्रतीक के रूप में माने जाते हैं  भारत में कई लोग अपना नया काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं  भगवान गणेश जी  को विनायक  और  विघ्नहर्ता के नाम से भी बुलाया जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi  गणेश जी को  बुद्धि  और सिद्धि  का दाता माना जाता है तो दोस्तों के बारे में जान लेते हैं





 

गणेश चतुर्थी कब है 2022 में 

गणेश चतुर्थी को इस साल 2022 में शुक्रवार, 10 September (10/09/2022) को मनाया जायेगा.

गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है

भारत के लोगों का यह मानना है कि  भगवान गणेश जी काफी खुश हो  समृद्धि लाते हैं  इनसे सभी परेशानी व बाधाएं दूर हो जाती है  तो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए यह उत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

गणेश चतुर्थी के दिन सभी लोग विभिन्न प्रकार के भोजन बनाते हैं और हिंदू धर्म में  गणेश जी की पूजा करना महत्वपूर्ण माना गया है  जो की पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी पूजा करेगा व्यक्ति खुशी और ज्ञान ,धन और लंबी आयु प्राप्त करेगा  उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

गणेश चतुर्थी के मुख्य मंत्र क्या है

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटी समप्रभ
निर्विध्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

गणेश चतुर्थी की पूजा विधि

गणेश चतुर्थी पर सबसे पहले नहा धोकर कपड़े पहनते हैं कॉफी ऐसा करने पर लाल कपड़े भगवान गणेश जी को अधिक प्रिय लगते हैं पूजा के दौरान गणेश जी का मुख उत्तर या पूर्व की दिशा में रखा जाता है और फिर पंचामृत  श्री गणेश जी के अभिषेक किया जाता है  पंचामृत में सबसे पहले दूध से फिर दही से ,घी से,  शहद से और अंत में गंगाजल से उनका  अभिषेक किया जाता है   श्री गणेश जी पर  रोली  और  कलावा चढ़ाया जाता है  और साथ में सिंदूर भी चढ़ाया जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

 सिद्धि के रूप में सुपारी और पान चढ़ाया जाता है  और फिर पीला कनेर व फल  और  दूब फूल चढ़ाया जाता है  इसके बाद गणेश जी की  प्रिय मिठाई मोदक का भोग लगाया जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi भोग लगाने के बाद सभी लोग गणेश जी की आरती करते हैं और फिर गणेश जी के बारह नामो  का  और मंत्रों का  उच्चारण करते हैं 

गणेश चतुर्थी पूजा का सामान  का बिजनेस

दोस्तों आप गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश चतुर्थी का पूजा का सामान बेच सकते हैं जिससे दोस्तों  आप अच्छे खासे पैसे आप कमा सकते हैं  दोस्तों गणेश चतुर्थी के दिन सभी लोग अपने घर में पूजा करते हैं और पूजा करने के लिए बाहर से सामान खरीदने की आवश्यकता पड़ जाती है इसलिए आप गणेश चतुर्थी  के पूजा का सामान खरीद कर  बेच सकते हैं  दोस्तों आप  इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi यदि आपको यह नहीं मालूम कि गणेश चतुर्थी  की पूजा पर क्या सामान की  आवश्यकता पड़ती है  तो दोस्तों आपको हमने  निम्न में बताया है

गणेश चतुर्थी की पूजा का सामान

गणेश चतुर्थी  पूजा के लिए  चौकी ,लाल कपड़ा, गणेश प्रतिमा,  जल कलश,  पंचामृत,  रोली, जनेऊ,  कलावा,  गंगाजल,  लोंग इलाइची,  चांदी का वर्क,  सुपारी,  पंचमेवा  और घी ,कपूर,  नारियल  इत्यादि को आप भी  बेच सकते हैं  दोस्तों यदि आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं आप आसानी से बिजनेस कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं   दोस्तों इसके अलावा भी आप बिजनेस कर सकते हैं जो कि आपको निम्न मैं बताया है

Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

गणेश जी की मूर्ति का बिजनेस

दोस्तों गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति को खरीदा भी जाता है जिसे अपने घर लेकर आते हैं   और फिर उनकी पूजा करते हैं और दोस्तों यदि आप गणेश जी की मूर्ति को बेचते है तब  आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं  दोस्तों गणेश जी की मूर्ति को आप बाहर से खरीदने के बजाय घर में बना कर बाहर  बेचे तो आप पैसे कमा सकते हैं  और दोस्तों यदि आपको गणेश जी की मूर्ति बनाने नहीं आती तो आपको हमने गणेश जी की मूर्ति कैसे बना सकते हैं आपको निम्न में बताया है

गणेश जी की मूर्ति कैसे बनाएं

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन वीडियो देखकर  का काफी कुछ सीख जाते हैं  तो आप यूट्यूब के माध्यम से गणेश जी की मूर्ति कैसे बना सकते हैं वह सीख सकते हैं दोस्तों जब आप गणेश जी की मूर्ति बनाते हैं  तब आपको  किस सामान की आवश्यकता पड़ती है उन सभी सामान को एकत्रित कर दीजिए जिससे आप जब गणेश जी की मूर्ति बनाते है तो तब आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो

Related Link:

मोदक बनाने का  बिजनेस

दोस्तों गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर  एक दूसरे को मोदक खिलाते हैं इस त्योहार पर सभी लोग काफी खुश होते हैं क्योंकि दोस्तों उनके घर बप्पा खुद आते हैं और इसीलिए वह एक दूसरे व  बप्पा को  मोदक चढ़ाते है  तो आप दोस्तों मोदक घर पर बनाकर बेच सकते हैं  दोस्तों आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

गणेश जी के वस्त्र का  बिजने

दोस्तों जब दोस्तों गणेश जी हमारे घर आते हैं तब उनके लिए उनको तैयार करने के लिए  व वस्त्र बाहर से खरीदते हैं आप उनके वस्त्र खुद बनाकर बाहर  बेचते है तो आप उससे भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और गणेश जी को तैयार  करने का समान भी बेच सकते हैं

लाइट बेचने का बिजनेस

इस दिन लोग काफी खुशियां मनाते हैं  और सजावट करते हैं  और इस दिन हर जगह लाइटों का इस्तेमाल किया जाता है  जिससे काफी रोशनी भर जाती है तो दोस्तों आप भी लाइट बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं  तो दोस्तों देखा जाए तो रोशनी अर्थात लाइट का महत्व मनुष्य के जीवन में  हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और लेकिन वर्तमान के समय में लोग घरों में व कार्यालयो को सजाने के लिए एवं आकर्षक बनाने के लिए लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं  और कई शुभ अवसरों पर भी लाइट का इस्तेमाल किया जाता है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

लाइट की बिक्री होने की संभावना 

दोस्तों लाइट का इस्तेमाल शुभ अवसर हो या घर या बिल्डिंग, भवन, सड़को इत्यादि इन सभी जगह पर लगी होती है Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi आने वाले समय पर माई के बिना मनुष्य का जीवन में अंधेरे के सिवा कुछ नहीं रहेगा इसलिए लोग अपने घरों व गलियों या मोहल्ले में लाइटों की अच्छी व्यवस्था चलते हैं  तो दोस्तों आप इससे लोगों की आवश्यकता को पूरी कर सकते हैं और आप इसका बिजनेस  भी खोल सकते हैं

गणेश उत्सव पर सजाने  के लिए सामान का बिजनेस

दोस्तों महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफी जोर-शोर से मनाई जाती है और इस अवसर पर पूरे देश में चहल पहल रहती है तो आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर सजाने का सामान बेच सकते हैं  सांप से कैसे पैसे कमा सकते हैं  यदि आपको यह नहीं मालूम कि गणेश उत्सव पर सजाने के लिए किस सामग्री की आवश्यकता पड़ती है  निराश ना हो इसका निवारण आपको निम्न में बताया हैं

Independence Day Best Business Ideas In Hindi

गणेश उत्सव पर सजाने का सामान

  • भगवान श्री गणेश की मूर्ति
  • भगवान गणेश जी की मूर्ति सोने से बनी हुई
  • चमकदार कपड़े
  • रंगीन मोतिया
  • फूल
  • लाइट

इत्यादि  दोस्तों ज्यादातर लोग इन सभी चीजों का इस्तेमाल करते हैं  तो यदि आप इन सब चीजों को बेचते है  तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं Ganesh Chaturthi Business Ideas In Hindi

आखिरी शब्द

आज हमने सीखा गणेश चतुर्थी पर आप अपना कौन सा बिजनेस  और गणेश चतुर्थी  से जुड़ी जानकारी आज हमने आपको इस आर्टिकल में दी है  आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया   के दोस्तों  तक जरूर शेयर करें जिससे लोगों को जानकारी के बारे में  पता चल सके और दोस्तों ऐसे ही हमारे ब्लॉग्स को फॉलो करते रहें  और हम आपके लिए हर एक नई जानकारी अवश्य  लेकर आएंगे

धन्यवाद







RELATED ARTICLES
2 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular