Friday, April 26, 2024
HomeजानकारियाँGoogle Datally App Kya Hai और कैसे मोबाइल डाटा बचाता है?

Google Datally App Kya Hai और कैसे मोबाइल डाटा बचाता है?

Google Datally App kya hai नमस्कार,आज हम आपको बताने जारे हैं ,की Google Datally App Kya Hai अगर आप भी Google Datally App Kaise Download Kare के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो,आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।





Google Datally App kya hai हम आपको हमारी आज की पोस्ट में Google Datally Kaise Kaam Karta Hai ऐसी जानकारी दे रहे हैं। Google Datally App क्या है जिसके बारे में अधिकतर लोग नही जानते होंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैGoogle Datally App kya hai  तो हमारी पोस्ट ज़रुर पढ़े हमे आशा है आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिलेंगे।

Google Datally App Kya Hai

दोस्तों शायद आपको पता ना हो की कुछ दिन पहले ही Android User के लिए Google Datally App Launch किया गया है जिससे आप अपने Data की Saving कर सकते है और साथ ही इसमे आपको काफी  सारे Features भी मिलेंगे अगर आप  इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आपका Data कहाँ पर बर्बाद हो रहा है और कौन सी Application से Internet पर आपका Data Consume हो रहा है इसकी जानकारी आप इस Application के माध्यम से प्राप्त कर सकते है अगर अगर आप इसके बारे और अधिक जानकरी पाना चाहते है तो इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत ज़रूर पढ़े।

Google Datally App क्या हैं।

Google Datally App को Google ने 30 नवम्बर 2017 को Launch किया गया था। Google Datally App kya hain इसके द्वारा Data की Saving करना बहुत ही आसान है। यह एक Mobile Data Manager है जो आपके Data को Moniter, Save और Control करने में आपकी मदद करता है।

Google Datally App की Data Usage की Service में Track और Control के माध्यम से आप अधिक Data बचा कर अपने Phone से अधिक Advantages प्राप्त कर सकते है।

Google Datally App की Popularity का अंदाजा आप इससे लगा सकते है की इस App को अब 10 लाख से भी ज्यादा लोग Download कर चुके है और इसकी Rating 4.3 है और यह 5.0 और उसके Above Android Version के साथ कार्य करता  है।

Google Datally App Kaise Download Kare

Google Datally App को Download करना काफी आसान है अगर आप इसे Download करना चाहते है तो इसके लिए हमारी दी गयी Steps को Follow कर सकते है। अगर आप इसे Direct Download करना चाहते है तो दी गई Link पर Click कर सकते है।

Search App

सबसे पहले Google Play Store को Open करे यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Search Menu में Google Datally App Type करके Search पर Click करना है

Install App

Google Datally App पर Click करके Open करने पर आपको नीचे Install का Option दिखाई देगा उस पर Click करे अब यह कुछ ही देर में Download हो जायेगा Download होने के बाद आप इसे Open करके Use कर सकते है।

Google Datally App कैसे Use करे

Google Datally App को Download कैसे करते है चलिए अब आपको इसका Use कैसे करते है इसके बारे में Step By Step बताते है।

OpenGoogle Datally App

सबसे पहले Google D App को अपने Phone में Install करे उसके बाद इसे Open करे।

Allowed Permission

इसके बाद यह आपसे कुछ Permission माँगेगा जिसे आपको Allowed करना है।Google Datally App kya hain

Data Usage Access Permission

अब आपसे Data Controlling के लिए Data Usage Access Permission पूछी जाएगी Google Datally App kya hain जिसे भी आपको Allowed करना है।

Setup Data Saver

तो अब आपका Google Datally App Start हो चुका है Google Datally App kya hain और जब आप Setup Data Saver पर Click करेंगे तो आपका Data Saver Enable हो जायेगा।

Google Datally Kaise Kaam Karta Hai

सबसे पहले Google Datally को अपने Android Phone में Download और Install कर ले उसके बाद जब आप इसे Open करते है तो ये Phone की Location, Sms और VPN की Permission लेता है जिसे आपको Allow करनी होती है जैसे ही आप इसे Allow करेंगे तब यह App Active हो जाता है। उसके बाद आपको यह बताता है की कौन सा App कितना Internet Consume कर रहा है उसका Graph आपको बनाकर Show करता है। Data Saving करने के लिए आपके लिए Datally App बहुत ही अच्छा है क्योंकि जब भी हम अपने Phone में Internet Data On करते है तब Background में बहुत से App Active हो जाते है।

हमारे Data को Consume करने लग जाते है जिससे हमारा Internet Data जल्दी समाप्त हो जाता है लेकिन इस App से आप अपने Data को खत्म होने से बचा सकते है। यह Data के लिए Vpn Setup करेगा जिससे Background में जो बेकार App आपके Data को बर्बाद कर रहे होते है उन्हें Restricted कर देगा जिससे आपका 30% Internet Data Save हो जायेगा।

इस App पर आप सभी Application का Data Usage देख सकते हैGoogle Datally App kya hain  जिससे आपको पता चल जायेगा की किस Application ने कितना Data Consume किया। इसका सबसे अच्छा Feature यह है Google Datally App kya hai की जो App Background में आपका Data Consumption करते है उनको Track कर सकते है।

Google Datally App के फायदे

Google Datally App के तीन विशिष्ट फायदे है जिसे आप अपने हिसाब से Manage कर सकते है।

Understand Your Data

इसमे आप अपने Data को Daily, Weekly और Monthly देख सकते है और यह पता कर सकते है की कौन सा App ज्यादा Data Consume कर रहा है उसे Block कर सकते है।

Save Your Data

इसमे आप 30% तक Internet Data को Save कर सकते है जिससे जब आपको Internet की जरूरत होगी तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा जब आप किसी Public Wifi के पास होंगे तब यह आपको Public Hotspot के बारे में भी Report करेगा इसलिए आप इसे Google Wifi App भी बोल सकते है।

Control Your Data

जब आप Data Saver को Enable करेंगे तब यह App Vpn Setup Create करेगा जिससे यह Background Data Wasting को Block कर देता है और आप इसमे हर एक App को Use करते समय Data Usage Check कर सकते है और इसके अलावा यह Data Control के साथ Data को Moniter करने का कार्य भी करता है।

DATA Saver App क्या है?

एक स्मार्टफोन के जीवन में, उसमे डलवाये गए डेटा प्लान की लागत डिवाइस की लागत को आसानी से पार हो जाती  है.  जब भी कोई user data saver को शुरू करता है, तो डेटा saver app का System Application के द्वारा उपयोग किये जाने वाला बैकग्राउंड डेटा को इस्तेमाल  होने से रोकता है और app को data का इस्तेमाल करने से ब्लॉक करता है Running apps में भी डेटा का कम उपयोग करता है. Data saver चालू होने पर user Background में चल रही apps में डेटा उपयोग की अनुमति देने के लिए विशिष्ट ऐप्स की लिस्ट बना कर उनको अनुमति दे सकता है.

Related link:

दुसरे सब्दों में कहे तो डेटा को बचाने के लिए जिस app का इस्तेमाल किया जाता है उसे Data saver app कहते है. इसी श्रेणी में गूगल जो की विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है उस ने हाल ही में डेटा बचाने के लिए google datally लांच की है.

Google Datally App के  फीचर्स क्या हैं।

इसमे आप Data Tracking और Data Saving के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते है  तो चलिए अब आपको Google Datally App के Features के बारे बताते है।

Data Saver Bubble

Front और Center Control आपको Real Time App Data Usage देखने को Allow करते है और यदि चीजें Control से बाहर हो जाये तो AAP के Data Usage को Block कर सकते है।

Data Saver

यह Data की Performance को Check करेगा और Data की Wasting को रोकेगा जिससे आप 30% तक Data Save कर सकते है और इसके साथ ही Internet Speed को बनाये रखता है।

Wifi Finder

यह आपको Public Wifi और Hotspot के बारे में आपको Update देता रहेगा और साथ में Wifi Distance और Location के बारे में भी आपको Update देता रहेगा।

VPN

Unwanted Mobile Data Usage को Block करने के लिए आपके Device में Virtual Private Network (VPN) Service Set करता है।

Data Management

इसकी Help से आप अपने हिसाब से Data Management कर सकते है Data Saving से आपके Phone में Download और Browsing Speed Increase हो जाती है

ये तो थी Google Datally App क्या है in Hindi के बारे में कुछ जानकारी. अगर आपने Google Datally का इस्तेमाल किया है तो कृपया अपना experience हमारे साथ शेयर करें और हमें बताएं की आपका experience Google datally के साथ कैसा रहा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.





RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular