Groww App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Groww App से पैसे कैसे कमाए जैसे कि दोस्तों आप लोग जानते हैं आपको Jugadme.in पर पैसे कमाने के नए नए और अच्छे तरीके बताते रहते हैं फिर साबित नया App से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं जैसे कि हमेशा हम आपको काफी सरल भाषा में मैं आपको समझाती हूं तो उसी प्रकार से आज मैं आपको Groww App से पैसे कमाने के तरीके बताने वाली हूं दोस्तों Groww App काफी सुरक्षित App है कई लोग इस App में इन्वेस्ट करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं आज मैं आपको Groww App की पूरी जानकारी दूंगी जो भी आपके मन में Groww App से जुड़े सवाल है उस सभी सवालों के जवाब आपको हमारी इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो मैंने आपको कभी स्टेप बाय स्टेप इसको प्रोसीजर को पूरी तरीके से समझाया है तो ध्यान से इस प्रोसीजर को समझिए तो बिना देरी करें इस Groww App के बारे में जानते हैं Groww App Se Paise Kaise Kamaye
ग्रोव अप्प विकिपीडिया , ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे , ग्रो ऐप चार्ज , Groww App Review , Groww App का मालिक कौन है
Quick Links
Groww App कितना सुरक्षित है
तो जैसा कि कई लोगों के मन में इस App को लेकर यह सवाल आता है कि यह कितना सुरक्षित है यदि आप यह जानना चाहते हैं जी हां दोस्तों यह App सुरक्षित है और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की यह Groww App मेड इन इंडिया स्टॉक मार्केट तथा मैचुअल फंड और साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और गोल्ड इत्यादि मैं पैसा इन्वेस्ट करने वाला यह एक App है सबसे खास बात इसमें आप फ्री में डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं यहां तक आप लोग समझ चुके हैं तो आप आप लोगों के मन में एक और सवाल आता है की इस App का फाउंडर यानी मालिक कौन है तो आइए इसके बारे में भी जानते हैं Groww App Se Paise Kaise Kamaye
अभी करे इन्वेस्ट यदि हकीकत में चाहते है तो अभी शुरू करे ग्रोव ऐप से पैसे कमाना
Groww App का मालिक कौन है
इसकी आने की बात करें तो इसे नेक्स्ट बिलियन टेक्नोलॉजी की ओर से डेवलप किया गया है जिस का हेड ऑफिस बेंगलुरु तथा कर्नाटक इंडिया में है इसके सीईओ ललित केसरी और साथी हर्ष जैन तथा नीरज सैनी और ईशान बंसल के द्वारा इसे चलाया जाता है इस App को अप्रैल 2016 में लांच किया गया था और यह आज तक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App Review
यह काफी Popular App है जिसकी रेंटिंग 4.3 है और प्लेस्टोर पर 1Cr+ डाउनलोड है और इस App को तकरीबन 2,86,400 से अधिक लोगों ने रेटिंग दे रखी है
यहां तक दोस्तों आप लोग समझ चुके हैं तो आइए आगे और इसके बारे में जानकारी जानते हैं और मैं आपको बता दूं यदि आप स्टॉक मार्केट जैसे प्लेटफार्म पर पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो उसके लिए यह App मोस्टली इंपॉर्टेंट है यदि आप इस App में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगी की सबसे पहले इसकी आपको पूरी जानकारी लेनी है फिर इसके बाद आप इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि अत्यधिक लोग बिना जानकारी से इन्वेस्ट कर देते हैं जिसके बावजूद उन्हें किसी भी प्रकार का प्रॉफिट नहीं होता ऐसे मैं आपको सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी लेनी है इसके बाद आप इस पर इन्वेस्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं इसकी और जानकारी Groww App Se Paise Kaise Kamaye
- Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi
- Intraday Trading Kya Hai और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें (Intraday Trading in Hindi)
- 1 Saal Me Paisa Double Kaise Kare – पैसा Double करने का तरीका
- RozDhan App Kya Hai-RozDhan App से पैसे कैसे कमाये?
Groww App Kya Hai
यह App ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट तथा मैचुअल फंड मैं पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसमें इन्वेस्ट करना और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है
Groww App डाउनलोड कैसे करें
जैसे कि अत्यधिक लोग मोबाइल फोन यूज करते हैं तो उसी के माध्यम से आप इस App में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है उसके लिए आपको पहले अपने प्ले स्टोर पर जाना है और फिर उसके बाद आप इस App का नाम सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर स्टॉक ट्रेडिंग या कहा जाए मैचुअल फंड मैं इन्वेस्ट कर सकते हैं
Take Subscription At Low Discount
तो यहां तक दोस्तों आपको समझ चुके हैं अब आगे जानते हैं Groww App पर अकाउंट कैसे बनाएं इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको डिमैट अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि मैंने पहले भी आपको बताया है यदि आप डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्जेस पे नहीं करना होता इसमें आप बिना किसी चार्ज कि अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं बल्कि यदि आप किसी भी रेफरल कोड से sign up करके आपको ₹100 का बोनस भी मिलता है और साथ ही इसमें दोस्तों किसी भी प्रकार का एएमसी चार्जर नहीं पड़ता. तो यहां तक आप लोग समझ चुके हैं तो आइए आगे जानते हैं इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
बैंक अकाउंट
पैन कार्ड
आधार कार्ड
तो यह कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट है जिसमें Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी है अब जानते हैं Groww App पर डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं
Groww App पर डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं
Groww App पर डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Groww App डाउनलोड करना होगा यदि आप लोगों ने डाउनलोड कर रखा है तो अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसीजर बताऊंगी जिसे आपको फॉलो करना है तो आइए जानते हैं Groww App Se Paise Kaise Kamaye
आपको ग्रो एप को ओपन कर लेना है उसके बाद आपके एक ऑप्शन दिखेगा कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक कर देना है और फिर आपको उसमें अपनी जीमेल से कनेक्ट कर सकते हैं
और फिर इसके बाद आपको Groww App पर एक अपना पिन सेट करना है मोबाइल नंबर उसमें फिल करके ओटीपी सेंड का एक ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करके आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई क्या ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
सबसे जरूरी बात यहां आती है यदि आपकी डॉक्यूमेंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे कुछ दस्तावेज आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो बाकी की डिटेल खुदी ऑटोमेटिक फेल हो जाएगी और फिर इसके बाद आप कंपलीट सेटअप पर क्लिक करके कुछ बेसिक डिटेल पूछी जाएगी जिसमें आपको फिल करना है जैसे
- बैंक अकाउंट डिटेल
- Mutual Funds Nomicee
- माता पिता का नाम
- ट्रेडिंग एक्सपीरियंस
- इनकम
- व्यवसाय
यदि आपका यह सभी जानकारी ऑटोमेटिक फिल नहीं होती तो आप प्रोसीजर को फॉलो करें
यदि आप से आपका पैन कार्ड नंबर मांगा जाता है तो आप पैन कार्ड नंबर फिल करके उसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट के पर क्लिक करना है जिससे आपको अपनी इसमें डेट ऑफ बर्थ फिल करनी है इसके बाद आप नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें आपको अपना जेंडर दिल कहता है और फिर एक बार और लास्ट ऑप्शन पर क्लिक करके उसके बाद आपसे आपकी मैरिज लाइफ के बारे में डिटेल्स भरनी है Groww App Se Paise Kaise Kamaye
और फिर उसके बाद आप एक लोकेशन यानी की जगह पूछी जाएगी क्षेत्र में आप अपना काम करते हैं और यह सभी जानकारी भरने के बाद इस फिर आपको इनकम पूछी जाएगी जिसे आप को भरने के बाद ट्रेडिंग कितना एक्सपीरियंस है उसे फिल करके
आपको अपनी केवाईसी करने के लिए अपने माता-पिता का नाम भरना होता है उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करके
Mutual Funds Nomicee मैं किसी का भी नाम भर सकते हैं और फिर आपको Yes के अवसर पर को ऑन करें और फिर एक फैमिली के मेंबर में से नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी बेसिक डिटेल मिल करनी होगी जैसे
- नाम
- रिलेशन
- डेट ऑफ बर्थ
यदि आप किसी को भी नॉमिनी नहीं रखना चाहते तो आप No पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपको आपको बैंक अकाउंट Choose करना है और इसमें फिर आपको आईएफएससी कोड के साथ-साथ ब्रांच सर्च कर लेना है और फिर आपको अकाउंट नंबर फिल करने के बाद वेरीफाई बैंक पर क्लिक कर दीजिए और फिर इसके बाद आपकी Groww App की तरफ से आपके अकाउंट में ₹1 डिपाजिट किया जाएगा
इसके बाद आपको अपने फोटो पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको 5 सेकंड की एक वीडियो भी रिकॉर्ड करनी है जोकि जरूरी है
और फिर इसके बाद आपको E Sign करके सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है बात आपको एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है Aadhaar Esign अब इसके बाद आपके सामने ओपनिंग फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको
Sign Now पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर फिल करना है और इस पर आपको एक ओटीपी सेंड का ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब आपके द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को फील करके आपको ओटीपी वेरीफाई के अवसर पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको सक्सेसफुली दिखाई देगा तो इस तरीके से Groww App पर अकाउंट बना सकते हैं
ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर
91088-00604 (Customer Care, Mon- Fri 9am – 7pm ,Sat 9 am – 2pm).
ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे
आपको अपने मोबाइल पर ग्रो ऐप को Open करे और वहा Home Page पर Stocks पे क्लिक करना और फिर Dashboard में जाना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है. यदि लिस्ट में कोई शेयर नहीं मिल रहा है तो आप ऊपर Serach Gworw में सर्च कर अपने मन पसंद कंपनी को चुन सकते है Groww App Se Paise Kaise Kamaye
ग्रो ऐप चार्ज
Groww App में आपको खरीदने या बेचने पर आपको ₹20 या 0.05% में से जो कम होगा उस चार्ज को देना होता है
तो यहां तक दोस्तों यह ब्लॉग पोस्ट फ़िनिश होता है उम्मीद करती हूं आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें जिससे जब भी मैं आपके लिए ब्लॉग पोस्ट बनाऊ आप तक पहुंच सके धन्यवाद
Best ma’am
Best jugadme
Thank you simran ji