HTML Kya Hai HTML Details In Hindi दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं HTML Kya Hai , HTML की पूरी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है HTML कैसे काम करता है HTML वेब डेवलपमेंट के लिए क्यों जरूरी है आज इस पोस्ट में हम HTML की पूरी जानकारी कवर करेगी और शुरू से समझेंगे HTML Kya Hai जिन भी लोगों को वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए HTML जानना जरूरी है तो आइए जानते हैं HTML Kya Hai HTML Details In Hindi
Introducton
HTML में 3 तरीके के टेक्स्ट एडिटर की Use किया जाता है उसमें से कुछ फ्री होते हैं और कुछ आप ऐसे ही यूज कर सकते हैं और कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसको आप को खरीदना पड़ता है तो आज हम आपको इसके बारे में भी कवर करने वाले हैं और कैसे आप इस टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं पूरी जानकारी आपको मिलेगी तो सबसे पहले यह जानते हैं HTML Kya Hai
HTML Kya Hai
HTML मारकप लैंग्वेज है जिसकी वजह से हम एक स्ट्रक्चर बना सकते हैं सरल भाषा में बताएं तो जब आपने किसी वेबसाइट को बनाया है उस वेबसाइट का नाम किस जगह और उसके अंदर तो कंटेंट किस जगह होना चाहिए वह इस तरीके से स्ट्रक्चर होता है और आप लोग आप सोच रहे होगे की वेबसाइट बनाने के लिए केवल HTML का Use होता है तो ऐसा नहीं है इसके लिए आपको सीएसएस और वीएस कोड जैसे पहले हमने वीएस कोड इंस्टॉल कैसे करते हैं उसके बारे में बता रखा है यदि आप उसको एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं
तो यहां तक दोस्तों आप लोग समझ चुके हो गए तो आइए आगे जानते हैं
HTML में 3 टेक्स्ट एडिटर की जरूरत होती है इसके बारे में आपको पहले ही बता चुके हैं तो सबसे पहले आपको फ्री सॉफ्टवेयर के बारे में बता देते जो आपको इंस्टॉल करना है
Froala
Froala यह एक ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटर है जो कि आपको फ्री में वेबसाइट से इंस्टॉल कर सकते हैं इसमें आप इमेजेस और प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं इसमें आपको एक बेसिक फॉर्म फिल करना होता है इसके बाद आप आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं HTML Kya Hai HTML Details In Hindi सेकंड टेक्स्ट एडिटर है
Ultra Editor
इसका काम प्रोफेशनल होता है यानी कि आप फ्रीलांसिंग करते हैं उससे आपको वेबसाइट बनानी है तो आप इस टेक्स्ट एडिटर का यूज कर सकते हैं यह Paid Software है
VS Code
अब बात आती है वीएस कोड की तो हम जब किसी कोडिंग लिखने के लिए वीएस कोड का Use करना जरूरी होता है आप अपने कंप्यूटर में नोटपैड पर भी HTML फाइल बना सकते हैं परंतु जो फीचर वीएस कोड देता है वह फीचर आपको नोटपैड पर नहीं मिलेगा
- Python Kya Hai Python Kaise Sikhe In Hindi-Learn Python
- C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi
- C Language Kya Hai C Language Details In Hindi
तो आपको भी वीएस कोड डाउनलोड करना चाहिए डाउनलोड करने का पूरा प्रोसीजर पहले पोस्ट में अपने आप को डिस्कस का रखा है वहां से आप देख सकते कैसे इंस्टॉल करना है तो बस अब बात आ जाती है HTML कोड से वेबसाइट कैसे बनाएं
HTML कोड से वेबसाइट कैसे बनाएं
Website
Html Css JS
| | |
Structure And layout. Styles logic
स्ट्रक्चर ओर लेआउट स्ट्रक्चर यानी हमें अपनी वेबसाइट पर कौन सी कैटेगरी किस साइड लगाना है एक कैटेगरी के नीचे दूसरी कौन सी कैटेगरी डाल नी है वह स्ट्रक्चर की वजह से होता है लेआउट आपकी वेबसाइट का डिजाइन क्या होगा वह लेआउट मे आ जाता है
उदाहरण : जैसी घर को बनाने के लिए कौन सा कमरा किस साइड होना चाहिए उसी तरह एक वेबसाइट का स्ट्रक्चर HTML की मदद से बनता है
सीएसएस
यानी कि आपकी वेबसाइट का बैकग्राउंड का क्या कलर होना चाहिए और आपके logo का क्या कलर होना चाहिए और आपकी वेबसाइट पर जो टैक्स आपने यूज किए हैं उसका फ़ोन्त क्या होना चाहिए यह सीएसएस की मदद से होता है
JS
जेएस इसका मतलब जावास्क्रिप्ट जो आपने वेबसाइट बनाने उसमें आप पहला होमपेज और फिर उसके अंदर का कंटेंट जैसे कैटेगरी पहले आपने होम पेज पर क्लिक किया तो हो फिर ओपन हो गया और होमपेज के अंदर आपकी कई सारी कैटेगरी आ जाना जैसे एग्जांपल
Jugadme.in इस वेबसाइट पर आप ओपन करते हैं तो कई सारी कैटेगरी दिखती है आप किसी भी कैटेगरी को ओपन करके एक नया पेज खोलना उसका काम जावास्क्रिप्ट होता है
किसी भी साइट से आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं उसके लिए भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है
किसी वेबसाइट का HTML कोड कैसे जाने
यदि आप किसी भी वेबसाइट का HTML कोड जानना चाहते हैं तो आप राइट क्लिक करके भी ओपन सोर्स पर क्लिक करके किसी भी वेबसाइट HTML कोड देख सकते हैं
आप लोग सोच रहे होंगे कि आप उस HTML कोड की मदद से आप अपनी खुद की वेबसाइट बना लेगे तो ऐसा कुछ नहीं है उसमें आपको कुछ ऐसे टेक्स होते हैं इसे एडिट करना होता है वह उसके लिए यह पॉसिबल नहीं होता HTML Kya Hai HTML Details In Hindi
Html Tags Kya Hota Hai
HTML tags कीवर्ड होते हैं जो यह बताते है कि क्रोम के द्वारा वेबसाइट में मौजूद data को किस प्रकार दिखाया जायेगा। जैसे कोनसी कटेगोरी कहा होगी ज्यादातर सभी HTML tags के तीन मुख्य part (भाग) होते हैं:- पहला opening tag, दूसरा content, और तीसरा closing tag. लेकिन कुछ ऐसे tags भी होते हैं जिनका closing tag नहीं होता है। HTML Kya Hai HTML Details In Hindi
HTML फाइल कैसे बनाएं
सबसे पहले आपको वीएस कोड ओपन करना है उसमें आपको एक folder बनाना है और फिर उसे ओपन करें HTML Kya Hai HTML Details In Hindi
उसे ओपन करने के बाद आपको एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना है
Live surver डाउनलोड करना है जिसका लिंक आपको दे रखा है
यदि आपने इंस्टॉल कर लिया तो उसमें आपने पहले folder बना लिया था आप उसमें एक न्यू फाइल बनानी है और उसे ओपन करना है तो जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे पहले आपको होम पेज बनाना होता है
जब आपने एक नई फाइल बना लिया उसने केवल आपको ! ऐसा साइन अप लिखना है
जैसे ही आप ऐसा साइन अप लिखेंगे दो ऑप्शन दिखाई देगे उसमें से आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना और आपके सामने फिर कोडिंग की फाइल ओपन हो जाएगी इस कोडिंग फाइल को boilerplate कहा जाता है
इसमे आप लाइव सर्वर की मदद से आप अपनी वेबसाइट का नाम जैसे Jugadme.in लिख सकते है