Saturday, April 20, 2024
HomeBloggingI Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing...

I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi

आइए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी जानकारी देने वाली हूं जो कि एक डेंटिस्ट के लिए है जो कि आप लोगों को नहीं मालूम तो एक डेंटिस्ट के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स जरूरी होता है हर एक डॉक्टर चाहता है कि हर एक पेशन की समस्या का निवारण निकालना परंतु एक डॉक्टर अपने आसपास के पेशन के बारे में जानकारी निकाल सकता है दूर के नहीं तो ऐसे में कई सारी जगह होती है जहां डॉक्टर की कमी बहुत होती है तो उसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अधिक रोगियों की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तो ऐसे में अब आप लोग सोच रहे होगे डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है तो इसके बारे में अत्याधिक लोग जानते हैं परंतु नहीं मालूम तो आइए जानते हैं I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi





Digital Marketing Kya Hai

किसी वस्तु और सेवाओं की डिजिटल साधनों से मार्केटिंग करने की क्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के द्वारा किया जाता है जिसमें इंटरनेट , कंप्यूटर , मोबाइल फोन , लैपटॉप , वेबसाइट , एडवरटाइजमेंट , एप्लीकेशन के द्वारा हम कर सकते हैं और सरल भाषा में कहा जाए तो ऑनलाइन नये लोगॊ से मिलना  I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi

FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए

I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi

अब ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे की डिजिटल मार्केटिंग तो केवल इंस्टिट्यूट ओर एजुकेशन के डिजिटल मार्केटिंग का यूज किया जाता है तो जी हां दोस्तों इन दोनों के साथ-साथ एक डेंटिस्ट के लिए भी जरूरी है जिसमें आप अपनी खुद की पहचान बना सकते हैं

यानी कि पहला उदाहरण यह है कि आप एक वेबसाइट बनाएं और उसमें की प्रोफेशनल वर्क के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं मान लीजिए कि हमें कोई बड़ी बीमारी होती है तो हम गूगल पर बेस्ट डॉक्टर के लिए सर्च करते हैं जिससे अच्छा इलाज हो सके तो उसी तरीके से आप भी ऑनलाइन पेशन या फिर क्लाइंट ढूंढ सकते हैं

 डॉ प्रशांत कुमार जोकि एक रोबोटिक सर्जन है उनके बारे में भी आप ऑनलाइन देखेंगे तो उनके बारे में आपको गूगल पर जरूर नजर आएगा तो उसी तरीके से आपकी एक छोटी सी दुकान है जो कि आप उसे बड़ा बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ज्यादा जरूरत है ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आएगा की हम खुद की एक वेबसाइट बना ले जिसमें अपने काम के बारे में बता सके परंतु आप लोगों को क्या करना है तो अब उसके बारे में हम विस्तार से बताने वाले हैं यहां तक आपको अच्छे से समझ आ चुका होगा तो आइए आगे जानते हैं

लीड जनरेशन का मतलब है कि जो आपकी कस्टमर जिसे आपकी दी गई सर्विस पसंद है आपसे ट्रीटमेंट करवाने में रुचि रखते हैं और वही कस्टमर आपकी ट्रीटमेंट के बारे में आगे और लोगों को बताये जिससे आप की ग्रोथ हो सके

Helps In Lead Generation

यदि आप चाहते हैं कि आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े तो उसके लिए मैं आपको एक एडवाइज दुगी Lead Generation में सबसे पहले Users की डिटेल्स जैसे – मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी होनी चाहिए परन्तु वे खुद नहीं देंगे तो उसके लिए आप फ्री चेकअप करने के लिए वेबसाइट में एक Form Embed कर सकते हैं जिसमें Visitors के मोबाइल नंबर व ईमेल ले सकते हैं।
इन Leads को Contact करके, Free Checkup के लिए Appointments Confirm कर सकते हैं और आगे उन्हें Customers में Convert कर सकते हैं।
Lead Generation के लिए आप Free Dental Health Care Webinar की सर्विस दे सकते हैं क्योंकि इससे Visitors का जानकारी आसानी से मिल जाता है

Helps In Building Trust

तो अब बात आ जाती है की Helps In Building Trust तो इसका मतलब यह है की आप उन पेंशन की मदद करे जिन लोगो को मदद की जरुरत है तो आपको कैसे पता चलेगा की आपको उन्हें किस प्रकार की मदद की जरूरत है तो आप उसको लिए ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग की मदद से देख सकते है। और ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आपको कैसे ऑनलाइन पता लगा सकते है। तो सबसे पहले पेंशन खुद तो अपनी समस्या ऑनलाइन लोगो को तो नहीं बातएंगे की मुझे यह दिक्कत है , उसके आप एक ग्रुप बना सकते है जिससे आपको दो चीज एक फायदा होगा आपके ग्रुप में भी मेम्बर्स जुड़ जायेगे और आपको उस ग्रुप में वह खुद अपनी समस्या साँझा करेंगे।

जैसे कोरोना काल में लोगो की परेशानी का पता ऑनलाइन किया जा रहा था उसी तरह से आप भी पेंशन का पता लगा सकते है। आप अपने ग्रुप का नाम डेंटिस्ट ग्रुप रख सकते है। जिससे लोग आप पर खुद भरोसा कर सकेंगे।

Helps To Build Strong Customer Relations (CRM)

अब बात आ जाती है की किसी से रिलेशन की तो उसके लिए आपको अपनी खुद के काम की सर्विस लोगी को बतानी होगी और उन लोगो से कनेक्टिविटी बनानी होगी उसके आप लोगो से कॉन्टेक्ट में रहे और लोगो से खुद मिलने जाए और अपनी सर्विस के बारे में बताये। इस तरह से डिजिटल मार्केटिंग Customer Relation Management करने में सहायक है। या फिर आप कभी कभी मोबाइल से या तो फिर कभी सामने या उनके घर मिलने जाते हैं।

For Multiple Sources Of Income (MSI)

अब बात आ जाती इसके तो इसमें हर कोई चाहता है की अच्छा पैसा कमाना तो इसके लिए आपको क्या करना है यह अत्यधिक लोग नहीं जानते तो शुरूआती में थोड़ी मेहनत की जरुरत है परन्तु जब आपको लोग जानने लगे तो आपका काम तेजी से बढोरती करेगा।

और फिर आपकी सेल्फ इनकम भी बढ़ जाएगी और इसके लिए आपको इस पोस्ट में जो जानकारी दी है उस हिसाब से करना होगा।

तो आप दोस्तों बात आ जाती है कि आप चाहते हैं की आप कोई वेबसाइट बनाना तो आप सोच रहे होगे कि इसके लिए क्या हमें डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना पड़ेगा तो दोस्तों जी नहीं इसके लिए आपको 5 इंप्लीमेंट जिसे आप अच्छे से समझ लेते हैं तो आप आसानी से वेबसाइट में पोस्ट डाल सकते लोगों को अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं तो आप दोस्तों बिना देरी करें जानते हैं 5 Step Implementation For Dentist In Hindi 👇👇

Digital Marketing For Doctors Dentists – 5 Step Implementation For Dentists In Hindi

Step 1

Digital Ecosystem Creation

I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi

इसका मतलब यह है की आपका काम ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन ले जाना यानी कि पहले आप लोगों की मदद ऑफलाइन तरीके से करते थे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरू कर रहे हैं और यदि आपको केवल डॉक्टर फील्ड के अलावा कोई और फील्ड है तो उसके लिए भी डिजिटल मार्केटिंग फायदेमंद होता है उसके लिए आपको वेबसाइट बनानी होती है तो सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को इसमें आती है कि उन्हें वेबसाइट बनाने नहीं आती वेबसाइट की बात करें तो वेबसाइट बनवाना चाहते हैं इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं

GET Digital All Fast Services 

WhatsApp – 9355261428

जैसे कि आप लोग जानते हैं वेबसाइट कई प्रकार की होती है चाहे वह बिजनेस वेबसाइट हो या फिर 3 पेज वेबसाइट ऐसे ही और भी अन्य वेबसाइट होती है यदि आप चाहते हैं बनवाना तो आपको अच्छे से आप बनवा सकते हैं आपको वेबसाइट बनवाने के साथ-साथ सपोर्ट भी करेगे और बतायेगे कि किस तरीके से आपको वेबसाइट पर अपना काम करना है थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं

वेबसाइट बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होती है डोमेन नेम होस्टिंग, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम आदि I

Website Building

जैसा की मेने आपको बताया था उसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जो आपके Brand के लिए ठीक हो क्योंकि इसमें आप Content और Services के माध्यम से लोगों को इंगेज कर सकते हैं।

Website बनाने के लिए किस चीज के जरुरत है वो आपको पता चल चूका होगा। तो अब आपको
इस वेबसाईट में आपकी Personal व Brand Information होनी चाहिए जिसमें Users के Reviews, Results और Testimonials होने चाहिए। इससे आपकी सर्विस के बारे में नए लोगो को जानकारी मिलती है। आपकी Website Easy To Navigate होनी चाहिए।

कोशिश करें कि सब कुछ Visitors को सामने दिखे और उन्हें किसी प्रकार का Confusion न हो ताकि वह आपकी सभी Services का लाभ ले सकें। यानी सरल भाषा में कहे तो जो आप बता रहे है वही सर्विस आप देंगे

Search Engine Optimization

एस इ ओ की बात आ जाती है इसके इस्तेमाल कंटेंट पब्लिश में काम आता है
किसी भी Website या Webpage को Google के Search Result Page पर Rank कराने की Process को Search Engine Optimization कहते हैं।







 

Website बनाने के बाद वेबसाईट का SEO करना होगा जिसमें On Page SEO, Off Page SEO, Local SEO व Special Search Engine इत्यादि।

On Page SEO के लिए आपको सही Keywords चुनने होंगे अपने Website और Blog Content लिए।

On Page SEO में Keyword Research करे आप चाहे तो नेल पटेल की वेबसाइट उबेरसजेसन से भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है। I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi 

On Page SEO को विस्तार से समझे।

इसी प्रकार Off Page SEO का काम दूसरे लोगों तक अपनी वेबसाइट पहुंचाना होता है। इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं अपना Content Share करने के लिए और Backlinks Create करने के लिए।

Off Page SEO के बारे में 

इसके अलावा Local SEO करने के लिए Google My Business में Free Of Cost अपने बारे में Information Submit करनी होती है और अपनी Business Profile बनानी होती है।

साथ ही यहां पर अपना Mobile Number व Clinic Address डालना न भूलें क्योंकि यहीं से Audience को आपके Clinic के बारे में पता चलेगा। Local SEO का मतलब ही होता है Local Audience तक अपनी Reach बढ़ाना। I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi 

Local SEO के बारे में

Special Search Engine वह होता है जो कि एक Profession के लिए बना होता है जैसे – Practo, Sabka Dentist सिर्फ Doctor व मेडिकल Professionals के लिए बनाया गया है। जिसमें वे अपना Content डाल सकते हैं और Index करा सकते हैं। I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi 

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगोI Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को  अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

4 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Raghav
Raghav
9 months ago

Really ek dentist ke lie digital marketing important hai

Most Popular