Saturday, April 20, 2024
Homeएजुकेशनइग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये - Ignou Assignment Kaise Banaye

इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये – Ignou Assignment Kaise Banaye

Ignou Assignment Kaise Banaye-इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये- दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताने वाली हूं इग्नू के असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं तो जैसे कि पहले पोस्ट में मैंने आपको इग्नू में एडमिशन कैसे ले सकते हैं उसके बारे में बताया था तो आज मैं आपको असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये – Ignou Assignment Kaise Banaye.



उसके बारे में बताने वाली हूं जैसे कि आप लोग जानते हैं कई सारे स्टूडेंट्स होते हैं जिन्होंने न्यू एडमिशन लिया होता है जिससे उन लोगों को यह नहीं मालूम कि असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं इग्नू की क्या रूल्स रेगुलेशन से तो आज मैं आपको इग्नू के असाइनमेंट की पूरी डिटेल इस पोस्ट में देने वाली हूं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पर है जिससे आप आसानी से समझ सके गए तो आइए बिना वक्त गुजारे इग्नू असाइनमेंट कैसे बनाएं

MSW Course Details In Hindi IGNOU

Download Question Paper

इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये 

  • इग्नू असाइनमेंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इंफोसिस में का यूज करना है और इसके अलावा जब भी कोई आप असाइनमेंट बनाते हैं असाइनमेंट के फर्स्ट पेज पर सब्जेक्ट कोड , सब्जेक्ट नेम जरूर लिखना है
  • फिर इसके बाद आप अपने क्वेश्चन एंड आंसर शुरू कर सकते हैं यानी कि कई सारे स्टूडेंट ऐसा करते हैं जब कोई असाइनमेंट या फिर एग्जाम देने जाते हैं
  • तो आप लोग कोई और अलग पेन का इस्तेमाल कर लेते हैं तो सबसे पहले इग्नू की जो गाइडलाइंस है जिसमें कहां जाता है
  • केवल ब्लैक एंड ब्लू पेन और यूज़ करें और यह केवल इग्नू यूनिवर्सिटी में ही नहीं बाकी की यूनिवर्सिटी में भी आपको केवल ब्लैक पेन और ब्लू पेन का यूज करना होता है तो इन दोनों पेन का इस्तेमाल करके असाइनमेंट बना सकते हैं

एग्जाम में अच्छे मार्क्स कैसे लाये -Exam Me Achche Marks Kaise Laaye

  • तो अब बात आ जाती है एग्जाम में अच्छे मार्क्स कैसे लाएं यदि आप चाहते हैं एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना उसके लिए आप क्वेश्चन पेपर मिलते वक्त आपको क्वेश्चन को अच्छे से समझना है
  • क्वेश्चन के Word Limit के अकॉर्डिंग अपने आंसर देने हैं यदि आप बिना कुछ देखे आप आंसर लिखना शुरू कर देंगे तो आपको असाइनमेंट अच्छे मार्क्स नहीं मिलेगी इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये  
  •  असाइनमेंट फाइल में सबसे ऊपर आपको फ्रंट पेज लगाना होगा। असाइनमेंट के फ्रंट पेज पर  Details जैसे Subject Code, इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम टाइटल, कोर्स टाइटल, रीजनल सेंटर कोड, स्टडी सेंटर नेम एंड कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि। आप जितने भी सब्जेक्ट का असाइनमेंट बनाएंगे आपको सभी सब्जेक्ट के असाइनमेंट में फ्रंट पेज लगाना होगा।  और यदि आप अपने बिजी शेड्यूल की वजह से असाइनमेंट नहीं बना पा रहे हैं तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं

BUY ASSIGNMENT PDF

GET Handwritten Hardcopy

WhatsApp – 8130208920


IGNOU ASSIGNMENT QUESTION KAISE DOWNLOAD KARE?

असाइनमेंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना होगा। असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर को आप इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आप किसी भी प्रोग्राम के लिए असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते 

MA Assignment

IGNOU ASSIGNMENT SUBMIT KAHA KARE

ऑफलाइन

इग्नू के जिस भी स्टडी सेंटर में आपका Addmission है, अगर वह स्टडी सेंटर खुला है तो आप अपने असाइनमेंट को ऑफलाइन मोड पर अपने स्टडी सेंटर में जमा करवा सकते हैं। और अगर कोरोना महामारी के चलते आपका स्टडी सेंटर बंद है तो आप अपने असाइनमेंट को ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं। इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये 







इग्नू यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कैसे बनाये – Ignou Assignment Kaise Banaye – कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर स्टडी सेंटर और रीजनल सेंटर की तरफ से असाइनमेंट सबमिशन ऑनलाइन मोड से ही Accapt किए जा रहे हैं। इसीलिए अगर आप का स्टडी सेंटर बंद है तो आपको ऑनलाइन ही असाइनमेंट को सबमिट करना पड़ेगा।

Assignment Kitne Page Ka Hona Chahiye

20–30 Pages Per Subject

IGNOU ASSIGNMENT KA FRONT PAGE KAISE BANAYE

असाइनमेंट को अच्छे से बनाने और लिखने के बाद असाइनमेंट फाइल में सबसे ऊपर आपको फ्रंट पेज लगाना होगा। असाइनमेंट के फ्रंट पेज पर अपलोड की सूचनाएं जैसे पाठ्यक्रम कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक, इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम टाइटल, कोर्स टाइटल, रीजनल सेंटर कोड, स्टडी सेंटर नेम एंड कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि। आप जितने भी सब्जेक्ट का असाइनमेंट बनाएंगे आपको सभी सब्जेक्ट के असाइनमेंट में फ्रंट पेज लगाना होगा। फ्रंट पेज पर आपको अपनी सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा। असाइनमेंट के सबसे ऊपर फ्रंट पेज लगाना बहुत जरूरी है। असाइनमेंट का फ्रंट पेज डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

FAQ 

प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट 2023 कैसे सबमिट करें?

इग्नू के असाइनमेंट संबंधित अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर के पास जमा किए जाते हैं।

प्रश्न : क्या इग्नू में असाइनमेंट अनिवार्य हैं?

जी हाँ

प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट कैसे बनाएं ?

विद्यार्थी A4 साइज के पन्ने पर असाइनमेंट बना सकते हैं

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

4.5 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Naina
Naina
1 year ago

Acha smjhya hh

Jespal
Jespal
1 year ago

Good info

Jespal
Jespal
1 year ago

👍👍

Amit
Amit
1 year ago

Bëśť h dear 💯

Most Popular