Saturday, April 20, 2024
HomeजानकारियाँIGNOU Me Admission Kaise Le IGNOU Me Admission Kab Start Hoge 2023

IGNOU Me Admission Kaise Le IGNOU Me Admission Kab Start Hoge 2023

आइए दोस्तों आज मैं आपको IGNOU Me Admission Kaise Le के बारे में बताने वाली हूं जैसे कि दोस्तों इग्नू यूनिवर्सिटी में कई लोग एडमिशन लेना चाहते हैं पर उनको यह नहीं मालूम इग्नू में एडमिशन कैसे लिया जाता है क्या प्रोसीजर होता है तो आज मैं आपको इग्नू से रिलेटेड पूरी जानकारी पोस्ट में देने वाली हूं और उम्मीद करती हूं यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगा तो बिना वक्त गुजारे आइए जानते

About IGNOU addmisson

तो बात करी जाए इग्नू यूनिवर्सिटी की एडमिशन की उसके लिए आपको कुछ एग्जाम क्लियर अपने होते हैं यह कुछ एग्जाम की लिस्ट है जिसे आपको क्लियर करना होता है

MSW Course Details In Hindi IGNOU

परीक्षा  कोर्स
IGNOU OPENMAT एमबीए, पीजीडीएम आदि।
IGNOU OPENNET बीएससी नर्सिंग
IGNOU B.ED बीएड
IGNOU M.Ed एमएड
IGNOU PhD पीएचडी





 

 

कई लोग ऐसा मानते हैं की इग्नू में एडमिशन नहीं लेना चाहिए ऐसा कहा जाता है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है चाहे वे इग्नू यूनिवर्सिटी हो या फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी यह दोनों यूनिवर्सिटी काफी अच्छी है परंतु इस यूनिवर्सिटी की बात करें तो इग्नू में आपको असाइनमेंट बनाने होते हैं जो कि आपके ऑनलाइन भी अपलोड किए जाते हैं और एक हैंडराइटिंग जिसे हैंड रिटन फॉर्म में असाइनमेंट बनाने होते हैं इग्नू की असाइनमेंट सबमिट करवाने की इग्नू यूनिवर्सिटी हमेशा अपनी डेट एक्सटेंड करती है

अक्सर कई स्टूडेंट्स के साथ होता है वह असाइनमेंट सबमिट नहीं कर पाते उन्हें ऐसा लगता है लास्ट डेट निकल चुकी है और मैं अब सबमिट नहीं कर पाउँगा तो ऐसा नहीं है इग्नू का जब तक कोई अपडेट नहीं आता जब तक हमें ऐसा नहीं सोचना कि असाइनमेंट सबमिट नहीं कर सकते इग्नू हर साल अपनी डेट एक्सटेंड करता है तो अब हम जानते हैं IGNOU Me Admission Kaise Le

यूनिवर्सिटीज IGNOU
IGNOU फुल फॉर्म इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
लोकप्रिय डिग्री मास्टर्स, बैचलर्स, सर्टिफिकेट
फीस स्ट्रक्चर लगभग INR 10,000-50,000 के बीच
Start प्रक्रिया Start परीक्षा+ इंटरव्यू
आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग 1000 INR, आरक्षित वर्ग 800 INR

IGNOU Me Admission Kab Start Hoge 2023

IGNOU Start Admission Date 10 जनवरी 2023
IGNOU आवेदन पत्र जमा करने की Last Date 2023-24 31 जनवरी 2023
IGNOU एमबीए Start 2023-24

Last Date

31 जनवरी 2023
IGNOU पीएचडी Start 2023-24 Last Date 31 जनवरी 2023
IGNOU BEd Start 2023-24 Last Date 31 जनवरी 2023

IGNOU Courses Fee Structure

कोर्स अवधि कुल फीस (INR)
BSc Biochemistry 3-6 साल 4,500 
Bachelor of Library and Information Science (BLIS) 1-4 साल 7,200
Bachelor of Arts in Tourism Studies (BTS) 3-6 साल 10,200
Bachelor of Computer Applications (BCA) 3-6 साल 40,200
Bachelor of Social Work (BSW) 3-6 साल 16,200
Bachelor of Science Honours Biochemistry (BSCBC) 3-6 साल 43,500
Bachelor of Business Administration (BBARL) 3-6 साल 27,000
BA, BComBSc 3-6 साल 7,200
Bachelor of Education (BEd) 2-5 साल 50,000
BSc Nursing  2-5 साल 45,000
Bachelor’s Preparatory Programme (BPP) 6 महीने-2 साल 1,200

IGNOU PG Courses 

कोर्स अवधि कुल फीस (INR)
Master of Science

 (Dietetics and Food Services Management) (MSCDFSM)

2-5 साल 32,400
Master of Computer Applications (MCA) 3-6 साल 72,000
Master of Science (Food Nutrition) (MSCDFSM) 2-5 साल 32,400
Master of Arts in Rural Development (MARD) 2-5 साल 10,800
Master of Science in Counselling and Family Therapy (MSCCFT) 2-5 साल 33,600
Master of Tourism and Travel Management (MTTM) 2-4 साल 15,000
Master of Arts in English 2-5 साल 12,000
Masters in Hindi 2-5 साल 12,000
Master of Social Work (MSW) 2-5 साल 36,000
Master of Business Administration(MBA) 2-8 साल 31,500







 

तो यहां तक मैंने आपको जो जानकारी दी आपको अच्छे समझ आ गया होगा तो बात आती है यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए

PG Or UG Courses Ke Liye Document

एमबीए प्रोग्राम: 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट Pass होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए यह 45% है। इसके अलावा, OPENMAT परीक्षा MBA प्रवेश का हिस्सा होती है। चयन प्रवेश परीक्षा प्रदर्शन पर आधारित होता है। IGNOU Me Admission Kaise Le 

बी.एड कोर्स: किसी भी विषय से ग्रेजुएट करने वाले छात्र बी.एड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। बैचलर्स की डिग्री के साथ, उम्मीदवारों को बी.एड प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई होना अनिवार्य है।

सर्टिफिकेट प्रोग्राम:  छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।  

डिप्लोमा कार्यक्रम: 50% कुल के साथ इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। डिप्लोमा प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं।

बैचलर डिग्री प्रोग्राम: बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषयों के साथ 10+2 पास होना चाहिए। 

मास्टर डिग्री प्रोग्राम: एमए, एम.कॉम और एमएससी के लिए, उम्मीदवारों को एक मानक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। 

B.LIS कोर्स: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जिन छात्रों के पास बैचलर्स डिग्री के साथ पुस्तकालय क्षेत्र में डिप्लोमा या दो साल का कार्य अनुभव है, वे बी.एल.आई.एस. के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। 

पीएचडी कार्यक्रम: छात्रों को मास्टर या एम.फिल डिग्री में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए। इसके अलावा, इग्नू पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा लेता है।

IGNOU New Registration Ke Liye Document
  • स्कैन किया गया फोटो (100 KB से कम)
  • स्कैन किया गया मार्कशीट (200KB से कम)
  • इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
  • स्कैन किया गया आयु प्रमाण (200KB से कम)
  • आपके अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम)
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम)
  • स्कैन किया गया बीपीएल का प्रमाण पत्र, फ़ाइल का आकार 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। IGNOU Me Admission Kaise Le 
RELATED ARTICLES
3.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular