Friday, April 26, 2024
Homeपैसे कमायेंस्वतंत्रा दिवस पर आज शुरू करे बिजनेस Independence Day Best Business Ideas...

स्वतंत्रा दिवस पर आज शुरू करे बिजनेस Independence Day Best Business Ideas In Hindi

Independence Day Best Business Ideas In Hindi हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम बात करने वाले हैं हजारी के मौके पर आप कौन सा नया बिजनेस खोल सकते हैं Independence Day Best Business Ideas In Hindi तो दोस्तों आज हम इसके बारे में जानेंगे कक्षा देखा होगा लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है क्यों हो आजादी के समय पर कौन सा अपना नया बिजनेस खोल सकते हैं जिससे उनके अच्छी खासी कमाई हो सके





 

स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है

15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से भारत को आजादी मिली थी  इसके बाद से भारत को एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया गया था  तो दोस्तों लोगों के मन में काफी बार यह सवाल आया है की 15 अगस्त को ही स्वतंत्र दिवस मनाने की तारीख को क्यों चुना गया  उसके पीछे की कुछ वजह है जो आपको हमने निम्न में बताया है

स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त की तारीख क्यों रखी गई

दोस्तों उस समय के दौर पर भारत में  अंग्रेजों का तानाशाही चल रहा था  उस समय भारत के तत्कालीन  व्यवसाय था   उस समय लॉर्ड लुईस माउंटबेटन ने ब्रिटिश  की संसद ने भारत में  सत्ता हस्तांतरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी 1दिन भारत के अंतिम गवर्नर जनरल ने चक्रवर्ती राजगोपालाचारी शब्दों में कहा कि अगर  माउंटबेटन ने 30 जून का इंतजार किया होता तो उनके पास भी हस्तांतरित करने के लिए कोई सत्ता बचती नहीं  दोस्तों यही कारण था Independence Day Best Business Ideas In Hindi कि माउंटबेटन ने अगस्त 1947 में ही यह दायित्व को पूरा कर दिया इसके पीछे और भी वजह है दोस्त के बारे में आगे जान लेते हैं Independence Day Best Business Ideas In Hindi



ब्रिटिश सरकार ने भारत की आजादी के लिए पूरा प्लान तैयार किया था योजना के अनुरूप भारत को आजादी देने का समय निर्धारित कर दिया गया था और जून 1948 नए नए बने  भारत के वॉइसराय  लॉर्ड माउंटबेटन भाइयों नेताओं से मिलकर बात करनी शुरू  कर दी थी  तो दोस्तों  पेंच जब फंसा जिन्ना ने अपनी अलग अलग देश बनाने की मांग करना शुरू कर दी थी  जिसे लेकर दोनों नेताओं नेहरू और जिन्ना के बीच रस्साकशी शुरू हो गई और दोनों के बीच मतभेद होने लग गई जिसका असर देश के आम लोगों पर पड़ गया इतना ही नहीं दोस्तों देश के कई हिस्सों पर संप्रदायिक लड़ाई झगड़े होने लगे देश की स्थिति बिगड़ने लगी आजादी को देखते हुए 1948  के बजाय 1947 को ही निर्धारित करना  तय हो गया Independence Day Best Business Ideas In Hindi

1947 में 15 अगस्त को ही क्यों चुना गया

लॉर्ड माउंटबेटन का जीवन यापन 15 अगस्त के लिए बहुत खास था उस दिन खास होने की वजह यह थी कि  15 अगस्त 1945  के दिन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश जापानी आर्मी ने आत्मसमर्पण  कर दिया था उस समय दोस्तों ब्रिटिश की सेना ने लॉर्ड माउंटबेटन अलाइड  फोर्सेज  मैं कमांडर थे  इसका पूरा श्रेय माउंटबेटन को दे दिया गया था  तो दोस्तों इसलिए यह उनके लिए यह खास दिन था और भारत की आजादी  को इसी दिन में बदल कर इस दिन को यादगार बना दिया गया था



Related Link: 

15 अगस्त की  कुछ रोचक बातें

  1. भारत के स्वाधीनता आंदोलन के नेतृत्व में महात्मा गांधी ने किया था लेकिन जब देश को 15 अगस्त 1947 आजादी मिली  तब महात्मा गांधी इस जश्न में शामिल हुए थे
  2. महात्मा गांधी उस दिन दिल्ली के हजारों किलोमीटर दूर बंगाल के  नोआखली  मैं स्थित है जहां  हिंदू और मुसलमानों के बीच हो रही संप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए अनशन कर रहे थे
  3. तभी यह तय हो चुका था कि 15 अगस्त को हमारा भारत  आजाद होगा   तो जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल ने  गांधी को एक पत्र भेजा था जिसमें लिखा था कि कि आप हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं आप इसमें शामिल हो अपना आशीर्वाद योगदान दें
  4. महात्मा गांधी ने इस पत्र का जवाब मैं यह लिखा कि कोलकाता में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे से लड़ रहे हैं और एक दूसरे की जान ले रहे हैं  ऐसे में वह खुद महात्मा गांधी इस जश्न को मनाने कैसे आ सकते हैं और मैं इस दंगे को रोकने के लिए अपनी जान तक देने के लिए तैयार हूं
  5. जवाहर जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक ट्विस्ट विद डेस्टिनी  14 अगस्त  आधी रात को   वायसराय  लॉज ने राष्ट्रपति भवन से  दिया था तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री नहीं बने थे इस भाषण को पूरी दुनिया में सुना था लेकिन गांधी उस दिन 9:00 बजे सोने सोने चले गए थे
  6. 15 अगस्त 1947 को लॉर्ड माउंटबेटन ने अपने कार्यालय में काम किया था आज दोपहर में नेहरू ने अपने मंत्रिमंडल को सूची सोप दी और इसके बाद इंडिया गेट के पास  प्रिसेंज गार्डन एक सभा को संबोधित किया
  7. हर स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं  और 15 अगस्त 1947 को ऐसा नहीं हुआ था कि लोकसभा सचिवालय के एक शोध पत्र के मुताबिक नेहरू ने 16 अगस्त को 1947 को लाल किले में झंडा फहराया था

झंडे का बिजनेस

दोस्तों आप झंडे का बिजनेस भी कर सकते हैं दोस्तों 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन छोटे बच्चे अपने स्कूल में झंडे लेकर जाते हैं जिसके लिए उन्हें झंडा खरीदना होता है तो आप इसका भी बिजनेस कर सकते हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यह बिजनेस खोलने पर आपका ज्यादा पैसा नहीं लगना है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसे आप घर बैठे भी झंडा बना सकते हैं  दोस्त आप आगे जान लेते हैं Independence Day Best Business Ideas In Hindi स्वतंत्रता दिवस पर आप कौन सा बिजनेस खोल सकते हैं जब तक आप हमारे आर्टिकल को दूसरों तक जरूर शेयर करें




तीन रंग  बेच सकते हैं

दोस्तों कोरोना महामारी के समय पर स्वतंत्रता दिवस पूर्ण रूप से नहीं मनाया जा रहा था परंतु आज के समय से लेकर पहले के समय तक लोग अपने घर व आसपास की जगह पर झंडे के तीन  रंगों से भर देते हैं  और स्वतंत्रता दिवस पर लोग ज्यादातर इन तीन रंग  खरीदते हैं ऐसे मैं आप अपने घर पर रहकर इस दिन को खास बना सकते हैं भारतीय ध्वज के तीन रंगों से मिलकर बना है ऐसे में आप इन तीन रंगों से अपने घर को सजा सकते हैं Independence Day Best Business Ideas In Hindi और इसके लिए तीन रंगों को आप को खरीदना होता है  जिससे आप इसे खरीद कर बेच सकते हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं



लाइट बेचने का बिजनेस

दोस्तों स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे विश्व में चहल पहल रहती है यह हमारे एक आजादी का दिन था जिससे हम आज स्वतंत्र रूप से जी रहे हैं  इस दिन लोग काफी खुशियां मनाते हैं  और सजावट करते हैं  और इस दिन हर जगह लाइटों का इस्तेमाल किया जाता है  जिससे काफी रोशनी भर जाती है तो दोस्तों आप भी लाइट बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं  तो दोस्तों देखा जाए तो रोशनी अर्थात लाइट का महत्व मनुष्य के जीवन में  हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और लेकिन वर्तमान के समय में लोग घरों में व कार्यालयो  को सजाने के लिए एवं आकर्षक बनाने के लिए लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं  और कई शुभ अवसरों पर भी लाइट का इस्तेमाल किया जाता है Independence Day Best Business Ideas In Hindi

Swadeshi Business Ideas In Hindi

लाइट  की बिक्री होने की संभावना

दोस्तों लाइट का इस्तेमाल शुभ अवसर हो  या घर  या बिल्डिंग, भवन,  सड़को इत्यादि इन सभी जगह पर लगी होती है आने वाले समय पर माई के बिना मनुष्य का जीवन में अंधेरे के सिवा कुछ नहीं रहेगा इसलिए लोग अपने घरों व गलियों या मोहल्ले में लाइटों की अच्छी व्यवस्था चलते हैं तो दोस्तों आप इससे लोगों की आवश्यकता को पूरी कर सकते हैं और आप इसका बिजनेस  भी खोल सकते हैं







Frequency Questions And Answers

Q.15 अगस्त 1947 को कोन सा  दिन है

15 august 1947 को Monday को है

Q 15 अगस्त पर भासण हिन्दी में |

देश 15 अगस्त पर अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन की करीब दो शताब्दी लंबी हुकूमत से देशवासियों को आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Q 15 अगस्त 1947 का इतिहास |

15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। लालकिले पर इस जश्न में शामिल होने के लिए हजारों की भीड़ जुटी। पंडित नेहरू ने देशवासियों को आजादी दिवस के मौके पर संबोधित किया।

आखिरी शब्द

दोसा आज हमने सीखा स्वतंत्रता दिवस पर आप अपना कौन सा बिजनेस कर सकते हैं और स्वतंत्रता दिवस से जुड़े तथ्य के बारे में हमने जाना जिसको जिसके बारे में कई लोगों को मालूम नहीं होता और दोस्तों यह जानना सभी भारतीय लोगो के लिए आवश्यक  जरूरी है तो आप दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों तक जरूर पहुंचाएं जिससे लोगों को इस बारे में पता चल सके और आपको ऐसे ही अच्छी-अच्छी जानकारी मिलती रहेगी आप अपनी वेबसाइट jugadme को ना भूले  आप ऐसे ही हमारे ब्लॉग्स को फॉलो करते रहें

 

RELATED ARTICLES
1.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular