Friday, March 29, 2024
Homeपैसे कमायेंLeadsark Kya Hai Leadsark Se Paise Kaise Kamaye

Leadsark Kya Hai Leadsark Se Paise Kaise Kamaye

Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तों, मे आपका स्वागत करता हूं jugadme पर. आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye अगर यही Leadsark kya hai in hindi, Leadsark ki jankari hindi me आप जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह आएं हैं यह पर आपको पैसे कमाने के और भी तरीके हमारे वेबसाइट पर बताये गए यदि आप चाहते है की ऑनलाइन पैसे कमाना तो यह आईडिया सबसे बढ़िया है तो अब विस्तार से समझते है

MAKE MONEY IDEAS 😎

Leadsark Kya Hai

Leadsark एक डिजिटल मार्केटिंग सिस्टम है, जो डिजिटल मार्केटिंग जैसे ऑनलाइन लीड जनरेशन, सोशल मीडिया, एसईओ, पर्सनल ब्रांडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग आदि सिखाता है। सभी उत्पाद डिजिटल हैं, आप उन्हें बेचकर एफिलिएट सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं, इस समूह को एफिलिएट प्रोग्राम भी कहा जा सकता है क्योंकि सीखने के अलावा आप इससे कमाई भी कर सकते हैं





Leadsark Se Paise Kaise Kamaye How to earn money from Leadsark

Leadsark एक एफिलिएट प्रोग्राम है और इसमें डिजीटल प्रोडक्ट को सेल करके आप एफिलिएट कमीशन  से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले Leadsark एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा। ज्वाइन होने के लिए इसमें तीन कैटेगरीदी जा जाती है Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye

और फीचर्स के हिसाब से सबकी अलग अलग प्राइस रखा जाता है आप अपने हिसाब से किसी भी कैटेगरी में ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन इससे पहले इसके प्रोडक्ट के कैटेगरी के बारे में जान लीजिए।

सबसे जरुरी – Leadsark में ज्वाइन होने के बाद आप किसी भी कैटेगरी के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं

Product of Leadsark

डिजीटल मार्केटिंग वीडियो कोर्स है इसमें टीन कैटेगरी में कोर्स उपलब्ध है।

  •  Leadsark Pro (platinum), Rs. 8475+gst
  • Leadsark Lite (silver), Rs. 2000+gst
  • Leadsark Standard (gold), Rs. 3500+gst

Courses

Leadsark Pro

  • Everything in Leadsark Lite and Standard
  • Affiliate Marketing Training by Ayaz Mohammad
  • Sales Training by Ayaz Mohammad
  • CPA Affiliate Marketing Training by Shabbir Ahmed Khan
  • Personal Branding Training by Diya Asrani
  • Instagram Marketing Strategy by Aman Rajput
  • Leadsark Affiliate Marketing Strategy by Shivam Gupta
  • 5 Bonus Courses worth 999USD

Leadsark Lite

  • Organic Lead Generation
  • Social Media marketing
  • Personal Branding
  • Attraction Marketing

Leadsark Standard

  • Everything in Leadsark Lite
  • More Advanced Strategy of Organic Lead Generation
  • Advanced Group Promotion strategy
  • Product Review Strategy
  • Lead Magnet Offer Strategy
  • 8 Bonus Courses 1192 USD
Leadsark के फायदे Benefits of Leadsark

एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जो आपको पैसिव इनकम देता है यानी आप यदि किसी को सेल करते हो और बाद में चलकर वो भी सेल करता है तो उसके सेल पर भी आपको कमीशन मिलता है। Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye 

इसमें वीकली ट्रेनिंग और वेबिनार प्रोवाइड किया जाता है जिससे आपकी सेल्स स्किल बढ़ती है।

Leadsark पूरी तरह से डिजीटल हैं इसके प्रोडक्ट को आप इंडिया के अलावा दूसरे देशों में भी सेल कर सकते हैं।







 

अगर आप एक बार इसमें किसी भी कैटेगरी में ज्वाइन हो जाते हैं तो बाद में इसे अपग्रेड भी कर सकते हैं जैसे Leadsark Standard से Leadsark Pro में।

इसमें सबकुछ ऑनलाइन होता है यानी आप इसमें घर बैठे कहीं से भी काम कर सकते हैं

इसमें ज्वाइन होने के बाद आप इसके ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं जहां से आपको इसकी हर जरूरी सूचना मिलती रहती है।

Leadsark के नुकसान Disadvantages of Leadsark

ज्यादातर लोग ऑनलाइन चीजों में जल्दी बिलीव नही करते इसलिए आपको उन्हे Convenience करना पड़ेगा।

आप सेल नही करेंगे आपको कमीशन नही मिलेगा हालांकि यदि कोई आपके नीचे रहेगा तो उसके सेल पर भी कमीशन मिलता रहेगा Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye 

लेकिन शुरुआत में जबतक आप पहली सेल नही करेंगे कमीशन नही मिलेगा। आपको लीड्स बनाने होंगे।

बिना सेल्स स्किल के आप किसी भी सेल्स फील्ड में आगे नही बढ़ सकते यानी आपको सेल्स स्किल्स सीखना होगा, हालांकि यह Leadsark में ज्वाइन होने के बाद सिखाया जाता है।

Leadsark काम कैसे करता है? How Does Leadsark Work

Leadsark में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to Ragistration in Leadsark

सबसे पहले Leadsark Ragistration इस लिंक पर क्लिक करके इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं।

2. यहां पर सबसे पहले अपना Package सेलेक्ट करें जिस कैटेगरी का आपको प्रोडक्ट चाहिए।

3. Package सेलेक्ट करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और ईमेल डाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

4. अब अपना सिटी और स्टेट डालकर अपना पासवर्ड बना लें, पासवर्ड बनाने के बाद उसे कन्फर्म कर लें और कहीं पर लिख कर रख लें क्योंकि उसी से आप फिर लॉगिन करेंगे। Leadsark kya hai , Leadsark Se Paise Kaise Kamaye 

5. सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको पेमेंट करना है, आपने जो भी package सेलेक्ट किया होगा उसका Price आ जाएगा इसमें gst भी included है। पेमेंट करने के लिए आप netbanking, debit card या upi के माध्यम से कर सकते हैं।

6. पेमेंट करते ही इसमें आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, अब आप इसके कोर्स को access कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular