Friday, March 29, 2024
Homeपैसे कमायेंMeesho Se Paise Kaise Kamaye - ₹25,000 महीना

Meesho Se Paise Kaise Kamaye – ₹25,000 महीना

Meesho Se Paise Kaise Kamaye  मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए? · Meesho App Download करें · Meesho App पर अपना अकाउंट बनाए। मीशो , मीशो शॉपिंग कुर्तियां , मीशो ऐप , मीशो ऑनलाइन शॉपिंग top , मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ज्वेलरी , मीशो शॉपिंग सूट ,Meesho Se Paise Kaise Kamaye –  मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2022 , मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साड़ी

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट और एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रही हूं जो कि काफी चर्चा में है और उससे हमारे फ्रेंड्स हमारे दोस्त कई सारे पैसे कमा रहे हैं या यूं कह लीजिए कि हजारों रुपए की कमाई उस ऐप के जरिए हो रही है



दोस्तों आप समझ ही गए होंगे यह एक इंडिया का ऐप है इंडिया की वेबसाइट है अमेजॉन फ्लिपकार्ट के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इंडिया की वेबसाइट और ऐप है जिसने लाखों लोगों को एक प्लेटफार्म दिया जिस प्लेटफार्म के जरिए आज लोग अपना माल बेच रहे हैं और हजारों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं इसके अलावा जो लोग खरीदारी करते हैं उनको भी बहुत अच्छा फायदा होता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा डिस्काउंट मिलता है

मैं बात कर रही हूं मीशो की मीशो एप हम लोगों ने बहुत सुना होगा काफी सालों से यह चल रहा है और चर्चा में सबसे पहले जब यह विषय बना था तब यह है हमारे देश की महिलाओं को एक घर बैठे रोजगार देने का सुनहरा अवसर लेकर आया था और इसका जमकर लोगों ने फायदा भी उठाया

Meesho Se Paise Kaise Kamaye – मीशो एप शुरू में एक ऐसा एफिलिएट एप था जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना जो प्रोडक्ट है वह अपने दोस्तों को शेयर करके अपना कमीशन रख कर आगे उस व्यक्ति को डिलीवर कर सकता था जो यह आर्डर खरीदना चाहता है

तो यहां पर आप देख सकते हैं कि अगर आपको कोई प्रोडक्ट किसी व्यक्ति को दिखाना है तो आप उसको डायरेक्टली फोटो भेज देते थे या फिर आप उसे व्हाट्सएप कर देते थे और जब वह बंदा या वह व्यक्ति ऑर्डर को लेना चाहता था तो आप अपना मुनाफा रख कर उसे अपना प्राइस बताते थे तो इसमें काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता था और अच्छा कमीशन भी मिल जाता था पर जैसे-जैसे अमेज़न हमारे भारत में पॉपुलर हुआ वैसे वैसे बाकी सारे ई-कॉमर्स ऐप भी फेमस हुए उनमें से ही एक मीशो एप भी है

यहां पर बात करते हैं कि Mesho App धीरे धीरे अपनी जगह बनाता चला गया और आज की डेट में यह इतना बड़ा हो चुका है कि यह अमेज़न जैसे बड़े-बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट को टक्कर दे रहा है इसका सबसे बड़ा बेनिफिट हमारे भारतीय दुकानदार उठा रहे हैं

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

मीशो एक Online Reselling प्लेटफार्म है जिसे हम Internet की भाषा मेंonline भी कह सकते हैं. और यह एक Android मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे हम Google Play Store से आसानी से Download कर सकते है. ये App बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्जिस नही देना होता है। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की ये रीसेलिंग App का मतलब क्या होता है और आप इसे किस प्रकार शुरू कर सकते हो. आपको बता दे कि मीशो एप्प एक ऐसा ऑनलाइन स्टोर है।

Read Also : Meesho App Kya hai

आप इस App मे अपना एक Account बनाकर के Meesho Company से जुड़ सकते हो और इसके प्रोडक्ट्स बिकवा कर के अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हो जिसमे आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नही है Meesho Se Paise Kaise Kamaye बस इसमे आपको उन प्रोडक्ट्स की link को अपनी Social Media प्लेटफार्म पर शेयर करना है जिन Products को आप बिकवाना चाहते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए :-

मीशो ऐप्प से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हो सकते है लेकिन मैं आपको इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे मे बताने वाला हूँ जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.

Meesho App Online पैसे कमाने के लिए बहुत ही बेहतरीन App है जहाँ पर आप बिना इन्वेस्टमेंट किये महीने की अच्छी खासी Earning कर सकते है. तो इस एप्लीकेशन में आपकी कमाई आपके Network पर निर्भर करती है कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं और यह सब आपके ऊपर भी निर्भर करता है की आप मीशो ऐप के कितने प्रोडक्ट लोगों के बीच पहुंचाते हो।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye है कि Earn Money from Meesho App के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको Meesho App से पैसे कैसे कमाएं के कुछ ऐसे important तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप इस app से अच्छा खासा Earning कर सकते है।

  1. Product Selling के द्वारा
  2. Reffral के द्वारा
  3. Product खरीदकर

Product Selling करके पैसे कमाए :-

आप इस App के Product बैचकर के पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी एक प्रोडक्ट की link कॉपी करना है और फिर उस Link को आप उस person तक पंहुचा सकते हो जिसे आप उस product को ख़रीदवाना चाहते हैं तभी आपका प्रोडक्ट बिकेगा और आप Product की Selling कर पाओगे जिससे आप पैसे भी कमा पाओगे। Meesho Se Paise Kaise Kamaye  इसमें आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है जो हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है।

1.Select Product

सबसे पहले आपको कोई Product सेलेक्ट करना होगा. कोई ऐसा Product जो अभी के समय में उपयोगी हो, जिससे उसकी बिक्री ज्यादा हो सके. अगर आप सिर्फ एक ही प्रकार के सामन बेचना चाहते हैं तो Categories पर क्लिक करके प्रोडक्ट सेलेक्ट करें.

2. Share on Social Media

इसके बाद उस प्रोडक्ट को शेयर करना है. आप जहां चाहें Share कर सकते हैं. लोग आजकल सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसीलिए अगर आपको ज्यादा सेल्स जनरेट करना है तो इसे Whatsapp, Facebook आदि में शेयर करें. किसी भी प्रोडक्ट के साथ Share का बटन रहता है उसे प्रेस करें.

3. Share Photos

जैसे ही आप Share का बटन प्रेस करते हैं तो आपका Whatsapp खुल जाता है और उस प्रोडक्ट के फोटोज भी डाउनलोड हो चुके रहते हैं. इसके बाद Whatsapp के किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट करें और Send के आइकॉन पर क्लिक कर के भेज दें. इसके बाद Back कर के वापस Meesho में आ जाएँ. इसके बाद Meesho अपने आप फिर से Whatsapp को ओपन करेगा, फिर उसी कांटेक्ट को सेलेक्ट कर के प्रोडक्ट की डिटेल को भेज दें.

Read Also : Jiomart se paise kaise kmaaaye


Reffral के माध्यम से पैसे कमाए :-

मीशो ऐप्प में आप रेफर करके भी आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Meesho App की Reffral link को Copy करना है और उस व्यक्ति को शेयर करना है जिस व्यक्ति को आप रेफर करना चाहते है। Meesho Se Paise Kaise Kamaye इस एप्लीकेशन मे आपको एक रेफर के लगभग 350rs रुपए मिलते है। तो अगर आप डैली का एक रेफर भी करते हैं तो आप आराम के साथ महीने का अच्छा खासा कमा सकते है।



Meesho App में Account कैसे बनाए :-

मीशो ऐप्प में अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी के साथ इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हो –

  • इस एप्प में रजिस्टर करने के लिए आपको Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना है।
  • फिर आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा तो आपको उस OTP को उसमें भरना है।
  • जैसे ही OTP भर जाता है तो फिर आपको Veryfy के Option पर click कर देना है।
  • फिर आप मीशो App में रजिस्टर हो जाओगे।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye  तो इस प्रकार से आप इस App में अपना Account बना सकते हो जो बहुत ही सिंपल एवं सरल प्रोसेस है।

Register for Meesho as a Seller , WhatsApp – 9289262048

Meesho App में Bank Account कैसे जोड़े :-

इसमें बैंक एकाउंट जोड़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप उसमें जितने भी पैसे कमाओगे वो सारे पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट मे Transfer कर दिये जायेंगे। इसलिए इस app में आपको Bank Account जोड़ने के लिए अलग से एक ऑप्शन दिया जाता है जहाँ से आप अपने अकॉउंट को आसानी से जोड़ सकते है।

  • सबसे पहले आपको App को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद फिर आप अपनी Profile पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद आपको नींचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा ‘My Bank Details‘ तो आपको उस पर क्लिक करना है।
  • उस ऑप्शन में आपको अपनी Bank Account की पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपना नाम  Account Number  IFSC Code आदि सब भरना है।
  • पूरी Details भरने के बाद मीशो कंपनी थोड़ा बहुत समय लेगी और फिर उसके बाद उसे वेरीफाई कर देगी।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye  इस तरह से आप इस App में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है जो बहुत ही सरल और आसान है।

आपने सीख लिया कि अगर कोई Customer सामान खरीदना चाहता है तो उसे कैसे बेचें. इसके बाद आपका काम है नए Customers खोजना. हम आपको कुछ ऐसे Platforms के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको रोज नए Customers मिलेंगे.

 

RELATED ARTICLES
4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular