Friday, March 29, 2024
HomeजानकारियाँNambi Narayanan Biography in Hindi

Nambi Narayanan Biography in Hindi

इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन का जीवन परिचय

Nambi narayanan biography in hindi दोस्तों स्वागत है आपका मेरी वेबसाइट पर मैं  बताने वाली है नंबी नारायण का जीवन परिचय दोस्तों यह एक साइंटिस्ट है उन पर दोस्तों 1994 में उन पर एक झूठा आरोप लग गया था दोस्तों यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं





 

Nambi Narayanan Biography in Hindi

भारत के 1 सबसे मशहूर स्पेस रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायण नंबी नारायण जिन्होंने अपने पूरे जीवन देशभक्ति के लिए खुद को समर्पित दिया था नंबी नारायण के जीवन का इतिहास भी काफी रोमांटिक है इनके बारे में कहा जाए तो इन्होंने भारत में काफी मंगल मिशन आज की आज से लेकर 20 साल पहले की बात करें तो अच्छा हुआ था जिसमे जासूसी का आरोप लग गया था देशद्रोही कहा गया आज मैं आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से बताने वाली हूं नवमी नारायण का जीवन परिचय कल को आखिरी तक पर या अच्छे से  समझे तुम तो दोस्तों अब हम जान लेते हैं नंबी नारायण का जन्म इनका जन्म केरल के राज्य  का एक गांव था जिसका नाम था नागारोकोइल में हुआ था भारत में एक सेटेलाइट वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते हैं  नंबी नारायणन इसरो में कार्योजेनिक डिवीजन के एक अधिकारी के रूप में कार्यrat थे यानी कि 1997 मैं भात की जासूसी करने का आरोप लग गया था परंतु जो  कोर्ट  ने 1998  लंबी नारायण  पर लगे आरोप को खारिज कर दिया था अब दोस्तों मैं इनके जीवन परिचय के बारे में अच्छे से आपको समझा देती हूं  दोस्तों आप यूं ही बने रहे  में आपको आगे समझाने वाली हूँ Nambi narayanan biography in hindi

नंबी नारायण की शिक्षा

नंबी नारायण का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था यह है बचपन से ही काफी होशियार थे इनकी जो पढ़ाई का सफर था काफी अच्छा रहा और  इन्होंने पढ़ाई में एम.टेक कर रखा है नंबी नारायणन ने अपनी डिग्री को हासिल तिरुवंतपुरम कि कॉलेज में की  थी दोस्तों यह बचपन से ही काम करना है काफी पसंद था दोस्तों इन्हें  भारत के बड़े देशभक्त के रूप में जानते हैं  दोस्तों पर एक मूवी भी बनी है जिसका नाम है Nambi narayanan biography in hindi रॉकेट के ट्रेलर नाम से मूवी बनी थी और दोस्तों इन अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा से भी इनके लिए काफी सारे ऑफर  आए थे  दोस्तों जान लेते हैं इनकी जो  मूवी का ट्रेलर में क्या बताया गया है  दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इन पर कुछ आरोप लगे थे जिससे उनको बर्बाद करने के लिए  पूरा जोर दिया जा रहा था क्योंकि वह भारत के कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे थे उन पर आरोप लगाए जा रहे थे

नंबी नारायणन की उम्र एवं जन्म ,परिचय 

पूरा नाम (Full Name) नंबी एस नारायणन
जन्म (Birthday) 12 दिसम्बर 1941
जन्म स्थान (Birth place) नागरोकोइल
उम्र (Age) 79
भारत में घर (Hometown) नागरोकोइल
व्यवसाय (Profession) भारत मे एक महान वैज्ञानिक
अन्य नाम (Other Name) नम्बी
वर्तमान में काम (Present Work) सेवानिवृत्त
नेटवर्थ (Networth) 1.3 करोड़
बुक (Book) Ormakalude Bhramanapadham (2017) Ready to Fire : How India and i Survived the ISRO Spy Case (2018)

 

नंबी नारायण का प्रोफेशनल सफर 

नंबी नारायण ने एम.टेक की पढ़ाई करने के बाद अपने देश के लिए कुछ करने के लिए सोचा था और इसके बाद उन्होंने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो में कहां की उन्हें खोज करनी है  और वह इस बात  को मान गए और फिर उन्होंने खोज करना शुरू कर दी और दोस्तों इनका  जीवन  मैं काफी अंधेरा छा गया था इनको भ्रष्टाचार और जासूसी  आरोप की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था हालांकि मैं फिर उन्हें रिहा भी कर दिया गया था Nambi narayanan biography in hindi

Also Read:

Dhirubhai Ambani Amir Kaise Bane

MBA Chai Wala Kaun Hai ,(Prafull Billore Biography in Hindi)

Nupur Sharma kaun hai

Sidhu Moose Wala Biography In Hindi

नंबी नारायण को मिला था नासा से  बड़ा ऑफर

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा से नंबी नारायण को ऑफर मिला था कि वह  उनके साथ मिलकर काम करें  परंतु  काफी लोग तैयार हो चुके थे और फिर किसी कारण के वजह से उनका जाना कैंसिल हो गया था जिससे उनके साथ जुड़ नहीं पाए थे

नंबी नारायणन का परिवार

पत्नी का नाम मीना नारायणन
बेटे का नाम संकरा कुमार नारायणन (बिजनेसमैन)
बेटी का नाम गीता अरुणन (बेंगलोर में मोंटेसरी टीचर)

 

माता का नाम ज्ञात नही
पिता का नाम ज्ञात नही

नंबी नारायण  पर आधारितबायोपिक फिल्म

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इन पर एक मूवी बनी थी  जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया है और उसमें दोस्तों यह कहा गया था कि जो अमेरिका के स्पेस  एजेंसी ने ऑफर दिया था काम करने के लिए और मैंने बताया था कि वह कुछ लोग हैं  किन्ही कारणों की वजह से  जा नहीं पाए थे  अजीज दोस्तों इस समूह का जो चैनल है उसमें उनकी धर्मपत्नी के द्वारा  रोल निभाया गया है  उसमें आर माधवन उनकी पत्नी से कहते दिख रहे हैं Nambi narayanan biography in hindi कि जितना  जितना कि उनके अब्बू 1 साल में  कमा लेते हैं उतना वह 1 दिन के महीने में कमा लेते हैं  दोस्तों अब  यह  स्पष्ट हो चुका है कि  नासा से उन्हें ऑफर आया था परंतु यह ऑफर नहीं लिया था

नारायण को मिले अवॉर्ड्स

दोस्तों .नारायण के द्वारा रिसर्च की गई थी उसी के कारण भारत सरकार ने उन्हें सबसे बड़ा पुरस्कार देकर सम्मानित  जा जा चुका है यह दोस्तों यह काफी  गर्व की बात है

नंबी नारायण जीआरोप साबित हुए निर्दोष

दोस्तों  नारायण पर लगे गया  आरोप परंतु अब निर्दोष साबित  हो गए सीबीआई की जांच के  वजह से हुआ   भारत की स्पेस एजेंसी के प्रोग्रामों को नष्ट करने के लिए उन्हें उन पर लगे झूठे आरोपों में फंसाया गया था और पता चला है कि उन्हें जो ऑफर मिला था  Nambi narayanan biography in hindi उस ऑफर को  इंकार कर दिया था  तू इसी वजह से अमेरिका के इशारों पर उन्हें तत्कालीन सरकार   के द्वारा फसाया गया था भारत की स्पेस सैटेलाइट को खत्म करने के लिए किया गया अमेरिका को इस बात का डर था कि भारत  स्पेस की जगह पर वो खुद पर निर्भर ना बन जाए जिस कारण नंबी नारायण पर आरोप लगाए गए  दोस्तों कहते की मदद सत्ता की ताकत होती है की ताकत से वह कुछ भी कर सकती है चाहे वो इंसान को बर्बाद करना हो  या अपने बस में करना हो और ऐसे में जो सकता है   सत्ता  की सत्ताधारी  ही उनको गलत आरोप में फंसा रही थी साल 1996 में कि कोर्ट में उन्हें निर्दोष  साबित कर दिया गया था  ओबीसी के आरोप लगाया गया और बाकी आरोपियों को निर्दोष ठहराया गया है Nambi narayanan biography in hindi और साथ ही जेल से रिहा भी कर दिया गया था हो दोस्तों केरल की सरकार थी  रिहाई होने के बाद उनकी जांच करने को कहा था और फिर सर्वोच्च में उनकी जांच की गई

दोस्तों आज हमने सीखा नंबी नारायण का जीवन परिचय  के बारे में  हमने जाना दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया है कॉमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें और आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है  तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें







 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

3.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Shehnaaz
Shehnaaz
1 year ago

👌👌

Most Popular