Thursday, April 25, 2024
Homeपैसे कमायेंइस नवरात्री कमाए लाखो जानिये Navratri Business Ideas In Hindi 

इस नवरात्री कमाए लाखो जानिये Navratri Business Ideas In Hindi 

Navratri Business Ideas In Hindi  दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको बताने वाले हैं नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप अपना कौन सा नया बिजनेस खोल सकते हैं दोस्तों जैसे कि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक नवरात्रि चलेंगे तो दोस्तों इस महोत्सव पर लोगों के मन में यह सवाल आ जाता है Navratri Business Ideas In Hindi  कि नवरात्रि के अवसर पर कौन सा नया बिजनेस खोलें इस कारण आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें आज हम बताएंगे कि आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर कौन सा नया बिजनेस खोल सकते हैं जैसा कि दोस्तों नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहार है दोस्त नवरात्रि संस्कृत शब्द से बना है जिसका अर्थ है 9 रातें इन दिनों सभी लोग 9 रातें 10 दिनों के दौरान देवी के नौ रूपों पूजा कटे है और फिर दसवां दिन दशहरे के नाम से जाना जाता है जैसे कि दोस्तों नवरात्रि साल में 4 बार आती है माघ, चेत्र, आषाढ़, अश्वनी महीने में प्रतिपदा नवमी तक मनाया जाता है तो दोस्तों हम शुरु कर लेते हैं



नवरात्रि क्यों मनाई जाते हैं

दोस्तों मां दुर्गा के नौ रूप की पूजा चैत्र नवरात्रि मैं भी की जाती है दोस्तों नवरात्रि दो प्रकार की है चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि दो से यह दो नवरात्रि मनाई जाती है दोस्तों अब इसके बारे में जान लेते हैं कि इन दोनों नवरात्रि को मनाने के क्या कारण है 

चैत्र नवरात्रि मनाने का कारण

दोस्तों यह कहा गया है Navratri Business Ideas In Hindi  कि जब धरती पर महिषासुर का आतंक का भी बढ़ चुका था तब देवता भी उसे हरा नहीं पाए थे और क्योंकि महिषासुर कब आ जाएं प्राप्त था कोई भी देवता या दानव उनपर विजय प्राप्त नहीं कर सकता था और ऐसे में दोस्तों देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न करके उनसे रक्षा का अनुरोध किया और इसके बाद दोस्तों स्वयं माता रानी ने अपने अंश से नौ रूप प्रस्तुत किए और फिर जिन्हें तूने अपने शस्त्र देकर शक्ति संपन्न किया यह क्रम चेत्र के महीने में प्रतिपदा तारीख शुरू हुई और 9 दिनों तक चला तब से इन दिनों 9 दिन को चैत्र नवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है




शारदीय नवरात्रि मनाने का कारण

देवी दुर्गा ने अश्विन के महीने में महिषासुर पर आक्रमण किया और 9 दिनों का युद्ध क्या और इसकी दसवें दिन उनका वध हो गया इसलिए इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1 वर्ष में दो बार नवरात्रि क्यों मनाई जाती है

नवरात्रि कब श्रद्धा और सबुरी के रंग में धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रों के दिनों में देवी मां के प्रति विशेष उपासना प्रकट करते हैं और माता इस दिन हर व्यक्ति इस दिन माता रानी से उनका आशीर्वाद और अनुकंपा पाना चाहता है नवरात्रि में यह पर्व साल में दो बार आता है इसी खास वजह यह है कि मां उपासना के लिए हर समय ऐसा होता है Navratri Business Ideas In Hindi  नवरात्रि का प्रताप एक जैसा होता है और साथ ही दोस्तों दोनों नवरात्रों मैं माता रानी की पूजा करने वाले भक्तों को उनकी विशेष अनुकंपा प्राप्त होती है

Related Link:  

नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई

दोस्तों नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार और धर्म में काफी महत्व रखता है इस पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं और साथ में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में सर झुकाने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहते हैं इस वर्ष शादी नवरात्रि की शुरुआत होगी और फिर दसवें दिन दशहरा मनाया जाएगा इस नवरात्रि व्रत का पारण भी किया जाएगा

पूजा का सामान बेचे

दोस्तों नवरात्रि के शुभ अवसर पर हर व्यक्ति नवरात्रि के 9 दिन पूजा करता है  और पूजा करने के लिए उसे बाहर से साबुन खरीदनी पड़ती है Navratri Business Ideas In Hindi  तो दोस्तों आप पूजा की सामग्री को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

और यदि दोस्तों आपको यह मालूम नहीं है कि नवरात्रि की पूजा में कौन सा सामान की आवश्यकता पड़ती है तो इसके बारे में आपको l निम्न में बताया गया है तो इसके बारे में जान लेते हैं

पूजा का सामग्री

दोस्तों आपको 7 चीजों की आवश्यकता पड़ती है अनाज, चौरे मुंह वाला मिट्टी का बर्तन , पवित्र स्थान से लाई गई मिट्टी, और कलश, गंगाजल , आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, जटा वाली नारियल, लाल सूत्र , मोली, इलायची, कपूर, लॉन्ग, रोली, अक्षत, लाल वस्त्र इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है दोस्तों अगर आप इन सभी चीजों को बेचते हैं तो अच्छे खास पैसे कमा सकते हैं दोस्तों इस में ज्यादा मेहनत नहीं लगती आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं Navratri Business Ideas In Hindi दोस्तों नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप इसके अलावा भी अपना नया बिजनेस खोल सकते हैं तो इसके बारे में विस्तार से नीचे बताया है जब तक आप हमारे इस आर्टिकल को दूसरों तक जरूर शेयर करें

Related Link:  

नवरात्रि का सामान बेचे 

आप दोस्तों श्री दुर्गा की सिंदूर,प्रतिमा या चित्र, सिंदूर, केसर, कपूर, धूप, वस्त्र, दर्पण, कंघी, कंगन चूड़ी, तेल, बंदनवार आम के पत्ते, जायफल, पंचमेवा, मधु शक्कर, धूपबत्ती, दीपक, बेलपत्र, कमल गट्टा, मौली, पुष्पहार, रोली, चौकी, आसन, पतरा, पिसी हुई हल्दी और हल्दी की गांठ, सुपारी साबुत, मेहंदी , बिंदी, पुष्प,दूरवा दोस्तों आप इसे बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Navratri Business Ideas In Hindi 

आज हमने सीखा नवरात्रि के अवसर पर आप कौन सा नया बिजनेस खोल सकते हैं और उससे जुड़ी जानकारी आज हमने आपको इस आर्टिकल में दी उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जो पसंद आया होगा और आपको ऐसे ही और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और आपको jugadme.in पर हर जानकारियां मिलती रहेगी और आप इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि पर शेयर कीजिए जिससे लोगों तक की जानकारी पहुंच सके




RELATED ARTICLES
2.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular