Friday, April 19, 2024
HomeComputer & TechnologyNFT Kya Hai (NFT Kaise Kaam Karta Hai)

NFT Kya Hai (NFT Kaise Kaam Karta Hai)

NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको एनएफटी क्या है और कैसे काम करता है के बारे में बताने वाली हूं जैसे कि हाल ही में एनएफटी के बारे में चर्चा चल रही है तो ऐसे में एनएफटी के बारे में नहीं पता तो आज मैं आपको इसी पोस्ट में एनएफटी के बारे में बताने वाली हूं चलिए जानते हैं





NFT Kaise Kam Karta hai -इन दिनो NFT पर ज़ोर शोर से conversation हो रही है। लोग का इसमें interest बढ़ रहा है और ले भी क्यूँ न जब कुछ दिन पहले ही Twitter के पूर्व CEO Jackorsey ने अपने पहले Tweet का NFT टोकन बनाकर उसको $2.9 million dollars में बेंच सकते है , इसके बाद तो जैसे एनएफ़टी टोकन्स की होड़ लग गयी कई सारे लोग अपनी creativity दिखा कर अलग अलग चीजों के NFT टोकन बनाकर लाखो करोड़ो रूपये कमा रहे है।

Flipkart , Amazon Product Listing , Ecommerce Wesbite , Content Writing

Contact/ WhatsApp – 9310199815

NFT Full From

एनएफटी की फुल फॉर्म की बात करें तो एनएफटी और क्रिप्टोकरंसी की तरह है जो कि दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है  एनएफटी का पूरा नाम Non Fungible Tokens है

क्‍या है NFT का इतिहास?

नॉन-फंजिबल टोकन अर्थात एनएफटी को पहली बार मई 2014 में केविन मैककॉय (Kevin McCoy) और अनिल दास (Anil Dash) द्वारा बनाया गया था। यह इथेरियम (Ethereum) ब्लॉकचेन तकनीक के principles पर काम करता है। कोई ऐसी तकनीकी आर्ट, जिसके बारे में यह promisse किया जाता है कि वह यूनिक है और उसका मालिकाना हक यानी ऑनर्स राइट किसी एक खास व्‍यक्‍ति के पास ही है। इसी मालिकाना हक को नॉन-फंजिबल टोकन या एनएफटी कहा जाता है।


NFT Meaning in Hindi- NFT एक डिजिटल ऑब्जेक्ट है, जो ब्लॉकचैन तकनीक (Blockchain Technology) के साथ बनाई गई प्रामाणिकता के प्रमाण पत्र के साथ एनीमेशन, मेम, ट्वीट, आर्ट्स, ड्राइंग, फोटो, वीडियो या संगीत के तौर पर हो सकता है


NFT kya hai 

NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai देखिये हम आपको इस ब्लॉग के जरिये ये बताने वाले है की NFT का इस्तेमाल कैसे होता है , Non Fungible Token “NFT” यह एक यूनिक टोकन है

जब किसी व्यक्ति के पास NFT का होना इसे दिखता है  कि उसके पास कोई यूनिक या एंटीक डिजिटल आर्ट वर्क है जो दुनिया में और किसी के भी पास नहीं है। NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai  NFT यूनिक टोकन्स होते हैं या यूं कहा जाए कि ये डिजिटल असेट्स होते हैं जो वैल्यू को जनरेट करते हैं। NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai

जैसे क्रिप्टोकरंसी से पैसे कमाया जाता है उसी तरीके से कई लोग हैं एनएफटी की मदद से पैसा कमा रहे हैं और साथ ही दोस्तों में आपको एनएफटी से पैसे कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में भी आपसे साझा करेंगे

एक 2000 rs का नोट है और 2000 rs का ही एक दूसरा नोट आपके किसी मित्र के पास भी है। इन दोनों नोटो की वैल्यू सेम है यानि की चाहे आप अपनी नोट से कोई लेनदेन करें या आपके मित्र के पास जो नोट है वो कोई लेनदेन करें तो दोनों की कंडीसन में लेनदेन 2000 rs का ही होगा और अगर आप चाहे तो अपनी 2000 rs की नोट को अपने मित्र की 2000 rs की नोट से बदल ले,उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। कहने का मतलब ये की इस 2000 rs नोट की वैल्यू फिक्स ही रहेगी यानि की 2000 rs ही रहेगी।

अब होता ये है NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai की आप इंडिया और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने जाते है, आप एमएस धोनी जी के फैन है और आप मैच के दौरान अपनी 2000 rs की नोट पर धोनी जी का ऑटोग्राफ ले लेते है। तो अब आगे ध्यान से समझिएगा- देखिये 2000 rs की नोट तो भारत में बहुत सारी होंगी जैसे कि एक आपके मित्र के पास ही है NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai 







 

और ऐसी ही कई 2000 rs की नोटे दूसरे लोगो के पास भी होंगी, लेकिन जिस 2000 rs की नोट पर आपने धोनी जी का ऑटोग्राफ लिया है उस पर्टीक्लुयर मैच में,उस paarticular स्टेडियम में और उस डेट में इस वजह से वो आपकी 2000 rs की नोट पूरी दुनिया में यूनिक या इकलौती है, कहने का मतलब कि आपकी autograph वाली 2000 rs की नोट पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही है और वो आपके पास है।

अब इस दशा में अगर आपका मित्र आपके पास आकार कहता है की तुम मेरी 2000 rs की नोट ले लो और बदले में अपनी ऑटोग्राफ वाली 2000 rs की नोट मुझे दे दो तो आप ऐसा नहीं करेंगे क्यूंकी अब उसकी कीमत सिर्फ 2000 rs नहीं है और वो इकलौती ऐसी 2000 rs की नोट है जिसपर एमएस धोनी जी ने उस मैच के दौरान उस स्टेडियम में उस टाइम पर अपने ऑटोग्राफ दिये थे। अब आप उस नोट के असली ओनर है और आप चाहे तो आप करोड़ो रुपयो में उसको बेंच सकते है।

NFT Kya Hai NFT Kaise Kaam Karta Hai  तो इस तरह से वो 2000 rs की नोट सभी दूसरी नोटो की तरह ही आम नोट थी लेकिन अपनी धोनी की का ऑटोग्राफलेकर उसे यूनिक बना दिया अब उस नोट की जैसी ही दुनिया में कोई दूसरी नोट नहीं हो सकती है, वो यूनिक है।

इसी तरह से लोग अपनी खुद की creativity दिखा कर या किसी खास आदमी की हेल्प से अपने किसी भी फ़िज़िकल प्रॉपर्टी या खुद से कोई डिजिटल कंटैंट जैसे इमेज , जीआईएफ(इमेज का एक टाइप),औडियो , विडियो क्लिप की एनएफ़टी बना कर उसे बेचते है और लाखो करोड़ो रूपये कमाते है।

NFT Full Form in Hindi- नॉन-फंजिबल टोकन

NFT Full Form in English- Non Fungible टोकन

NFT Kaise Kam Karta hai ?

फिरहाल NFT एक ही blockchain पर मौजूद हैं जोकी एथेरियम ब्लॉकचैन है। एथेरियम एक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म है जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का उपयोग करता है और इस प्रकार, प्रत्येक NFT अविनाशी है और इसे दोहराया नहीं जा सकता है.तो एनएफटी इन्वेस्टमेंट है जिससे लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं

यह हाल ही में कई लोग नहीं जानते क्योंकि यह एक नया तरीका है पैसे कमाने का यदि आप भी इसमें अभी से इसके बारे में जानने लगे इसे पैसा कमाना सीख लिया तो आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी मुकाबले में कंपटीशन नहीं है तो ऐसे में आप एनएफटी का लाभ उठाइए तो अब बात आ जाती है एनएफटी कैसे काम करता है

भारतीय आर्टिस्ट और निर्माता स्वदेशी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म CoinSwitch या WazirX से benefit  हो सकते हैं, यह Apps/ प्लेटफ्रॉम NFT उपयोगकर्ताओं के लिए देश का पहला बाज़ार स्थल वीडियो बना सकता है, जो ऑडियो फ़ाइलें, आर्ट पीसेस बना सकता है या उनके बौद्धिक संपत्तियों जैसेकि, ट्वीट्स की सूची बना सकता है और उन्हें नीलामी के लिए मंच पर listing  कर सकता है।

भारत में एनएफ़टी ( NFT in India )

NFT Kaise Kam Karta hai – NFT क्या है ? दोस्तो आपको बता दें भारतीय एक्टर सलमान खान BollyCoin के साथ मिलकर अपना NFT कलेक्शन ला रहे हैं। Bollycoin में अतुल अग्निहोत्री, अरमांद पुनावाला और काइल लोपेज सहित कई दूसरे लोग भी शामिल हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स को यह जानकारी दी थी कि वे एनएफटी लॉन्च करेंगे।

अमिताभ बच्चन जी भी NFT लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। NFT Kaise Kam Karta hai अमिताभ जी के एनएफटी में उनकी फि‍ल्‍मों के उनके ऑटोग्राफ वाले पोस्टर शामिल होंगे।

Read Also : BITCOIN MINING KYA HAI  , BITCOIN MINING कैसे करते हैं

Shiba Inu Coin Kya Hai , Shiba Inu Price Prediction

Tron Coin Kya Hai ,Kaise Kaam karta Hai Aur Tron Coin Price Prediction 2023

Cryptocurrency Mining Ke Liye Best App Kaun Sa Hai

RELATED ARTICLES
3.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular