Saturday, April 20, 2024
HomeजानकारियाँUpstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे।





 

Upstox में Demat Account Kaise Khole In Hindi 

Upstox में Demat Account Kaise Khole In Hindi Upstox हमारे world में एक काफी ही popular Invest state है, जहां पर Present में 30 lac से अधिक Customer हैं। इसे हासिल करने का core target financial Invest को easy, Neutral और अधिक काम pricey बनाना था। Upstox Invest कों और merchants को stox, Mutual fund digital gold, derivatives और ETF में easy से online Invest करने की gift  करता है Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi Upstox के पीछे कई investots हैं जैसे कि Tiger global, Upstox के आज 30 lac से ज्यादा Customer हैं,

Upstox के बारे में मुख्य तथ्य

  • india का दूसरा सबसे बड़ा discount stox ब्रोकर है।
  • लगभग 1 lac से अधिक Customer।
  • 10-12 years से कम लागत वाली brokerage services provide करना। reliable services देना।
  • SEBI, BSE, NSE, MCX, NSDL और CDSL के पंजीकृत सदस्य।
  • normal flat rate 20 Rupee Per Order Trading Plan की offer करना।
  • intraday में 20 गुना तक leverage offer।
  • Trading platform सभी Customers के use के लिए free है।
  • बिना कागज के account 1 hours से भी कम time में खुल जाता है।

Upstox की शुरुआत कब हुई?

Upstox 2006 में Established एक financial service company है। Upstox app  Kya Hai  यह जो की personal और institutional Customers को Invest brokerage और Advisor services provide करती है। company का मुख्यालय mumbai , Maharashtra में Located है। Upstox के Ahmedabad, Chennai, delhi, Hyderabad और Kolkata में भी Office हैं। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi Upstox के Founder Mr. Jignesh Shah हैं जो इस company के CEO भी हैं। 2006 में अपनी Establishment के बाद से, यह retail Invest कों के सभी वर्गों के लिए India के leading financial service providers में से एक बन गया है। यह Present में all over india 1000 से अधिक लोगों को job का source बन गया है ।

Upstox पर क्या काम कर सकते हैं?

upstox मुख्य कार्य निम्न प्रकार से है

  • Upstox से NSE और BSE में companies के Shares खरीद और बेच सकते है।
  • upstox एप्प से MCX में Silver और Gold में trade कर सकते है।
  • Mutual Fund और SIP में निवेश कर सकते है।
  • Upstox App के Refer and Earn programme को join करके referral income कर सकते है। इसमें per Referal 300 रुपये तक earn सकते है।
Upstox  से पैसे कैसे निकालें

upstox से पैसे निकालने के लिए आपको balance option पर जाना होगा और वह enter amount करनी होगी जिसे आप निकालना चाहते हैं और फिर Withdrawal पर click करें वह amount 24 hours के भीतर आपके account में जमा कर दी जाएगी। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

Upstox की प्रमुख विषेशता

आप  जिस भी company में हम money Invest कर रहे है क्या Reliable है। Upstox सभी online Trading apps में सबसे ज्यादा ranting वाला app है। 30,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लेकर positive comments की हैं। और इस app  को 4.2 star ranting मिली है। साथ ही सबसे mostly important बात यह है कि Mr. Ratan Tata ने इस app में Invest किया है। आप free में demat account  बना सकते हैं। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi इस application के साथ आप अपने fund को mutual fund  और business में easily  से Invest कर सकते हैं। यहां आप बहुत कम prices पर stox खरीद सकते हैं। दूसरे platform पर आपको share market के लिए काफी action करनी पड़ती है।  लेकिन यहां आपको केवल scan किए गए documents को upload करने की जरूरत होती है। उसके बाद आपका account कुछ ही hours में खुल जाता है

Upstox क्या-क्या ऑफर करता हैं?

upstox के एक single platform  से आप कई प्रकार के invest options में invest कर सकते हैं। Upstox में demat account खुलवाने का सबसे बड़ा profit ये हैं की आपका entire portfolio एक जगह हो जाता हैं। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

ये ब्रोकर आपको निम्न निवेश विकल्प ऑफर करता हैं –

  • share
  • F & O
  • currency Trading
  • commodity
  • mutual fund
  • IPO Platform
  • brand और debt fund
  • ETF

Upstox  के फ़ायदे

  1. upstox में आप mobile application के माध्यम से easy से business कर सकते हैं।
  2. Equality segment में आपको delivery option के साथ share खरीदने के लिए brokerage का payment नहीं करना पड़ता है।
  3. market close होने के बाद भी आप खरीद और बिक्री के order दे सकते हैं।
  4. Equality sharesपर margin कीservice  available है आप इस पर mutual fund में भी invest कर सकते हैं।
  5. trending में आप stop lose  लगाकर होने वाले lose को भी रोक सकते हैं।
  6. upstox आपको अध्ययन के साथ-साथ बहुत अच्छा chart और Signal लेकर आया है।
  7. upstox अन्य Brokers की तुलना में बहुत कम commission लेता है।
  8. यह तेज और Reliable तकनीक लेकर आया है जोकि Upstox की सबसे अच्छी essential character है।
  9. stox, services ,options , currencies और objects में invest करने के विकल्प है।
  10. इसमें आप business account और demat account एक साथ रख सकते है।

Upstox का मालिक कौन है

Upstox RKSV Securities Pvt Ltd के possession वाली एक Limited company है। ,Mr. Ravi Kumar and Raghu Kumar Co-Founders of Upstox हैं। दोनों ने मिलकर 2009 में company की Establishment की थी। अब यह भारत में सबसे अच्छे trending company की सूची में है। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi आज लोगों ने इसका use अपने online trend  account बनाने के लिए किया है और share market में पैसा लगाया है। इसके use करना भी भी बहुत easy है

Upstox से पैसे कैसे कमा सकते है।
1)Upstox Trading के ज़रिए

आपको stox खरीदने और बेचने में help करता है। ऐसे में आप inexpensive पर share खरीदकर और high rate पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Upstox से पैसे कमाने का यह नंबर एक तरीका Tradings है। इसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

Overview of Upstox Company 2022
company नाम Upstox Limited
पहले नाम RKSV Securities
Establishment 2010
मुख्य Office नई delhi
सेबी रजिस्ट्रेशन न० INZ000185137
यूजर की संख्या 50 lac+
वर्त्तमान Located Active

 

2)Upstox की Referrals के ज़रिए पैसा कमाए

Upstox से पैसे कमाने का एक और तरीका है जहाँ आप referral से पैसे कमा सकते हैं। आप Upstox को और अधिक लोगों को उसके platform पर लाने में help करेंगे, जिसके बदले में Upstox आपको कुछ पैसे देगा। लेकिन इसके लिए आपके पास एक verified Upstox account होना चाहिए।Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi  आपका Demat Account की verification और approval हो जाता है उसके बाद आप referral करके पैसे कमा सकते हो

1)Click करें My Account
2) फिर चुनें Refer & earn

ऐसा करते ही आपके सामने एक new window खुल जाएगी, जहां आप अपना reference link देख सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि इस link को copy करें और अपने दोस्तों के साथ share करें। साथ में उन्हें यह कहना होगा कि उन्हें Upstox के साथ account खोलो

Demat & Trading Account कैसे खोल सकते है

Trading या Demat खाता खोलने के लिए, आपके पास कुछ जरुरी documents scan per यां होनी चाहिए, जिसके बाद आप अपने smartphone या computer पर easy से account खोल सकते हैं।

1)Pan Card
2)Adhar Card
3)Scan किये हुए सिग्नेचर
4)Bank पासबुक

upload  करने के लिए, आपके पास सभी documents की scan copy होनी चाहिए और आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी bank paasbook पर IFSC code और MICR code clear रूप से दिखाई देना चाहिए। अगर आपके पास ये सभी document हैं तो आप free demat account खोल सकते हैं। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi  आगे हम आपको कुछ steps बताने वाले है ,जिन्हे आप follow  करके आप बड़े ही easy से Demat account खोल सकते है।

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आप इस link से Upstox app को download  कर ले।

download  करने के बाद आप जैसे ही application को खोलेंगे तो आपको open free Demat account with India fastest growing broker और साथ में एक sign up box और email  और mobile number डालने के लिए option दिखाई देगा।

Net  Banking Kya Hai और कैसे इस्तेमाल करते है

open upstox account

Step 2: दोस्तों अब आपको अपना pan card number और date of birth बिल्कुल Correct Correct डालना होगा। इसके बाद आप next option पर click कर दीजिए। Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi 

rksv nest download

Step 3: दोस्तों अब आपको अपने account से जुड़ी कुछ जरूरी information को भरना पड़ेगा।

upstox demat account

Step 4: दोस्तों अब आपको अपना account type select करना होगा. उसके बाद आपको Leverage plan option मे basic select करना होगा। Upstox MainDemat Account Kaise Khole In Hindi 

Step 5: दोस्तों अब आपको अपना bank detail को enter करना होगा। आपको अपने bank का paasbook की photo भी upload करनी होंगी।

upstox account opening form

Step 6: दोस्तों bank detail डालने के बाद आपको अपना Signature Upload करना होगा। इसके लिए आप एक white paper लेकर उस पर अपना Signature करके Upload कर सकते हैं।

upstox account opening

Step 7: दोस्तों अब आपको अपने address  से जुड़ी जरूरी information भरना होगा साथ ही आपको अपने white paper का दोनों तरफ की साफ साफ image भी अपलोड करनी होगी।

Step 8: अब आपको अपना पैन कार्ड और एक फोटो अपलोड करना होगा।

Step 9: दोस्तों सारे डॉक्यूमेंट submit करने के बाद ab आपको दो option दिखाई देगा।

1)E-sign with Adhar card OTP

2)I will courier the form

white paper आपके mobile number से link  है तो आप पहले वाले option  को select करें उसके बाद कुछ process के बाद आपका account खुल जाएगा।Upstox Main Demat Account Kaise Khole In Hindi  दूसरा ऑप्शन उन लोगों के लिए है जिनके आधार number से mobile number link  नहीं है। ऐसे में उन्हें courier की help से अपना account खुलवाना पड़ेगा।

Click here to open account

RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra

Upstox को ही क्यों चुने?

Upstox आपको कई सारे  Benefits Provide करता है, जैसे –

  • Upstox में आप Equity & Commodity दोनों service प्राप्त कर सकते है
  • इसमें Trading Charges (20 रुपये per trade या 30 रुपये per trade) है
  • Upstox में equity delivery में आपको कोई brokerage charge नहीं देना पड़ता
  • साथ ही इसमें 1 Million से भी ज्यादा Trader & Investor जुड़े हुए है
  • Upstox में आप equity ,derivative ,commodity ,futures and option में भी invest कर सकते है
  • इसके द्वारा mutual funds में भी invest किया जा सकता है और sip भी की जा सकते है
  • इसके platform को समझना बेहद easy है

सबसे ख़ास बात है upstox में demat account फ्री में open होता है तो आप एक साल बिनाmoney spend  किये इस platform को use कर सकते

Upstox Demat Account Opening Charges

Upstox पर demat और Trading account खुलवाने में कोई Charges नहीं है –

  • Demat & Trading Account Opening Charge – Rs. 0
  • Commodity Account Opening Charges – Rs. 0
  • Annual Maintenance Charges – Rs. 150

बस आपको year का Annual Maintence Charges जो की 150 Rupees है देना होता है ,वो भी account खोलने के one year बाद

Upstox Brokerage Charges

 Brokerage  Upstox Basic Plan Upstox Priority Plan
Equity Delivery Free Unlimited Free Unlimited
Equity Intraday Rs 20 per order Rs 30 per order

 

Last Words

दोस्तों उम्मीद है ,आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप कमेंट बॉक्स  मैं जरूर बताये और अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे। दोस्तों आपको ऐसे और नयी जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे

यहां भी पढ़े।







 

RELATED ARTICLES
2.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular