दुनिया की 10 सबसे अलग दिखने वाली मछली जो आप ने कभी नहीं देखी होगी 

ट्रिगर फिश नाम की मछली दोनों तरफ से तैर सकती है यानि की सीधी और उलटी तरफ तैर सकती है.

Goldfish नामक मछली की प्रजाति सबसे ज्यादा भुलक्कड़ होती है. इसको सिर्फ 3 सेकंड्स के लिए ही कुछ भी याद रहता है.

4. Frilled Shark नामक समुद्री शार्क का गर्भ काल 3 से लेकर 5 साल तक लम्बा होता है.

शार्क मछली के 30 हजार दांत होते है

मृत सागर का घनत्व बहुत ही ज्यादा है

शार्क मछली इस धरती पर करीब 40 करोड़ साल से मौजूद है वही जैली फ़िश करीब 65 करोड़ साल से मौजूद है.

डॉल्फिन मछली के कान सबसे नुकीला होता है.

. शार्क मछली नींद के वक्त भी तैर सकती है.

समुद्रीघोडा नामक मछली अपनी दोनों आँखों को अलग-अलग दिशा में घूमा सकती है,