आदिपुरुष पर बवाल, सीता बनकर सामने आईं दीपिका, फैन्स बोले- इसके आगे सब फेल

दिपुरुष पर मचे बवाल के बीच अब टीवी सीरियल रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने एक रील पोस्ट की है।

आदिपुरुष फिल्म पर राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण सुनील लहरी का रिएक्शन आ चुका है।

सीता का रोल निभाने वाली दीपिका का चिखलिया ने कुछ न बोलते हुए एक रील साझा की है। 

दीपिका के इस पोस्ट पर फैन्स के जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि यह एक रील आदिपुरुष पर भारी पड़ेगी।

टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो क्लिप साझा की है

आदिपुरुष के राम सिया राम पर झूम रही हैं। दीपिका ने सिंपल पीली साड़ी पहन रखी है।

मांग में सिंदूर और बड़ी सी बिंदी लगा रखी है। सिर पर पल्लू रखे दीपिका रामायण सीरियल की सीता की याद रही हैं।

मांग में सिंदूर और बड़ी सी बिंदी लगा रखी है। सिर पर पल्लू रखे दीपिका रामायण सीरियल की सीता की याद रही हैं।

कलियुग की सीता माता आप ही हैं। कई लोग ने कमेंट बॉक्स में सीता जी के जयकारे लगाए हैं।