यदि आप घर खरीद रहे है तो जाने , PF से एडवांस कैसे निकाल सकेंगे, जान लें नियम

प्रोविडेंट फण्ड सबसे अच्छा जरिया है EPFOने घर खरीदने पर पीएफ खाते से हाउस बिल्डिंग का प्रावधान किया है

उसके आपके पास पांच साल की सदस्यता होनी जरुरी है और खाते में  ब्याज कम से कम हज़ार रूपए हो

प्लाट खरीदने के लिए 24 महीने का वेतन डीए सहित या ईपीएफ खाते में कुल जमा राशि और प्लाट का वास्तविक मूल्य जोभी काम मिल सकता है 

इस एडवांस को लेने के आपको उमंग ऐप या EPFO की वेबसाइट पर फॉर्म 31 भरना होगा

मंग ऐप पर आपको सबसे पहला अपना UAN डालना होगा. फिर Get OTP पर क्लिक करें.

ये सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी पीएफ की राशि को निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से पीएफ का पैसा निकालना काफी आसान है।

कर्मचारी यूएएन की जानकारी अपने सैलरी स्लिप से पता कर सकता है या एचआर डिपार्टमेंट से इस बारे में पूछ सकता है।