पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत पुलिस अधिकारी, तस्वीरों पर आ जाएगा दिल

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत पुलिस अधिकारी, तस्वीरों पर आ जाएगा दिल

पाकिस्तान की मॉडल और एक्ट्रेस की वायरल होती ग्लैमरस तस्वीरें तो आपने खूब देखी होगी. काफी दिनों से एक तस्वीर महिला पुलिस अधिकारी की वायरल हो रही है.

इस महिला पुलिस अधिकारी की खूबसूरती के आगे कई पाकिस्तानी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं. ये हैं पाकिस्तान की पुलिस अधिकारी डॉ. अनूश मसूद चौधरी.

लोग जितने पाकिस्तान की खूबसूरत पुलिस अधिकारी डॉ. अनूश मसूद चौधरी खूबसूरती के दिवाने हैं उतनी ही उनके काम की भी तारीफ करते हैं

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल होती हैं. मसूद चौधरी के फैन्स और फॉलोवर भी लाखों हैं. 

डॉ.अनूश मसूद चौधरी पाकिस्तान में महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. वह पेशावर की रहने वाली हैं.

डॉ. अनूश मसूद चौधरी को पिछले साल लाहौर के ऑपरेशन विंग का एसएसपी बनाया गया था. वह एसएसपी लाहौर ऑपरेशंस बनने वाली पहली महिला हैं.

. अनूश चौधरी साल 2018 में खैबर पख्तूनख्वा की पहली महिला एसएसपी थीं. उस वक्त भी डॉ.अनूश की खूबसूरती के बड़े चर्चे थे.

अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहने वाली डॉ. अनूश मसूद चौधरी ने खास वजह से मेडिकल फील्ड छोड़कर पुलिस सेवा ज्वाइन की है.

डॉ. अनूश मसूद का कहना है कि उन्होंने पुलिस सेवा इसलिए चुना ताकि पुलिस में अधिक से अधिक महिलाएं आ सकें. उनका मानना है कि पुलिस में आकर ज्यादा लोगों की मदद की जा सकती है.

डॉ. अनूश मसूद चौधरी ने साल 2011 में सीएसएस क्वॉलिफाई किया था. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग एबटाबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुई. डॉ. अनूश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान पुलिस में सिर्फ 0.89% महिलाए हैं. वह चाहती हैं कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं पाकिस्तान पुलिस में आएं.