दिल्ली के इस पार्क में होता है खुले आम सब कुछ

दिल्ली में आज भी कुछ ऐसे पार्क है जिसमे खुले आम इश्क लड़ाया जाता है जाने कौन से है यह पार्क

इंद्रप्रस्थ पार्क दिल्ली, भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय पार्क है। यह दिल्ली का सबसे बड़ा पार्क है

और अपने खूबसूरत मैदानों, झीलों, फल बागों और फूलों के बगीचे के लिए जाना जाता है।

दिल्ली में पार्टनर के साथ वक्त बिताने के लिए ये हैं खास पार्क, सुंदरता और शांति के बीच गुजारें हसीन पल

यदि आप अपने कपल के साथ इंद्रप्रस्थ पार्क घूमने जाते है तो आप पार्क में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है

पार्क में काफी शांति और ठंडक रहती है, जो कपल्स को काफी एट्रेक्ट करती है। इसके अलावा पार्क में एक सुंदर झील भी है

इस पूरे पार्क में घूमने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है। 

पार्क के रास्ते खुबसूरत बगीचों से होते हुए गुजरते है, इसी कारण बड़ी संख्या में कपल्स को यहाँ घूमते हुए देखा जा सकता है।

इंद्रप्रस्थ पार्क कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की ऐसी जगह है जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ साथ घूमते हुए हिस्ट्रीकल स्मारको को देख सकते है जो अपने आप में एक अनूठा एक्सपीरियंस हो सकता है।