LIC की ये स्कीम दिलाएगा 1100 रुपए पेंशन , कितना करना होगा निवेश

न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर आप रिटायमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते है 

न्यू जीवन शांति पॉलिसी एन्युटी प्लान है यानी इस पॉलिसी को खरीदते ही आपको पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है

न्यू जीवन शांति पॉलिसी में दो ऑप्शन दिए जाते है पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिग्नल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है

मिलती रहेगी 1000 रुपये/महीना पेंशन न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये हैं. यानी आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं

अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 1,000 रुपये का मासिक पेंशन मिलता है. वहीं सालाना के आधार पर 12,000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा.

LIC की ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है.

लोन की सुविधा – 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के – तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ – जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.

Thanks For Reading  Next 

जब सलमान ने किया था डेब्यू , तब पैदा ही नहीं हुई थी भाईजान की हीरोइन