अंबानी फैमिला का जुड़ाव दो और फैमिलीज से हो चुका है। जब से आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी हुई है तब से मेहता फैमिली और पिरामल फैमिली भी अब अंबानी परिवार का एक हिस्सा बन चुकी है।
मुंबई यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री ली है और हॉवर्ड स्कूल से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स किया है। शादी के बाद से वह पिरामल ग्रुप के वेंचर्स को ही संभाल रही हैं।
ईशा अंबानी के ससुर का नाम अजय पिरामल है। अजय जब 22 वर्ष के थे तब ही उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को संभाल लिया था। राजस्थान के झुंझुनू जिले के बागर में अजय की बहुत प्रॉपर्टी है।