Odisha Train Accident: मालगाड़ी पर चढ़ गया इंजन, देखी नहीं होगी ऐसी भीषण टक्कर, बालासोर में जंग की तबाही जैसा है

ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें  टकराईं

देश में कोई युद्ध छिड़ गया हो और गोलाबारी और बमबारी से सब उल्ट पुलट हो गया 

एक ट्रेन दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं और अन्य ट्रेनों को चपेट में लेती गईं.

मरने वालों की तादाद 280 हो गई है और 900 लोग घायल हैं.

 बड़े पैमाने पर बचाव और राहत का अभियान चल रहा है. सेना भी बचाव के काम में जुडी हुई है

 वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी मौके पर मौजूद हैं और 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं

एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा 

अब भी कई घायल ऐसे हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे ही हैं

पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरी मालगाड़ी की टक्कर तीसरी हावड़ा एक्सप्रेस के टकरार