क्यों रखी हनुमान जी के लिए सीट खाली? अरुण गोविल ने खोली मेकर्स की पोल

'आदिपुरुष' को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

रामानंद सागर के फेमस सीरियल 'रामायण' के कलाकारों की नाराजगी खूब दिख रही हैं

भगवान राम का पात्र निभा चुके अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका में दिखे

सीता के किरदार में दिख चुकीं दीपिका चिखलिया भी अपनी नाराजगी दिखा चुकी हैं।

आदिपुरुष' के ट्रेलर और टीजर रिलीज पर मिली प्रतिक्रिया को देखकर मेकर्स को ये अच्छी तरह से पता था कि फिल्म रिलीज के बाद बड़ी संख्या में हंगामा मचेगा।v

 अरुण गोविल  का कहना है आदिपुरुष' सिनेमा घरों में सुरक्षित रिलीज हो इसके लिए मेकर्स ने तरह-तरह के तिकड़म लगाए हैं

जैसे बीजेपी के मंत्रियों से मिले, सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट ब्लॉक किया।

फैशन के पीछे भागकर भगवान को छूने की क्यों कोशिश कर रहे हैं। प्लीज ऐसा मत करिए और ये सब करने की जरूरत ही क्या है।'

 अरुण गोविल  का कहना है रामायण से ग्रंथ के साथ छेड़छाड़ की जगह फिल्ममेकर्स क्रिएटिव लिबर्टी ले सकते हैं और इसके साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं।