शाहजहां की बेटी की डायरी से उठा मुगल हरम के राज का पर्दा -

By Jugadme

secrets conversation: शाहजहां की बेटी की डायरी ने खोल दिए सारे राज, ऐसी होती है लड़कियों की जिंदगी

By Jugadme

शाहजहां की बेटी की डायरी ने पहले के सारे राज खोल दिए है। आइए जानते है उस समय कैसी होती थी लड़कियों की जिंदगी

By Jugadme

मुगल काल में बादशाह के हरम की अनेकों कहानियां लिखी गई हैं. वहां होने वाली बर्रबता पर भी दुनियाभर के कहानीकारों ने अपनी किताबों में खुलकर जिक्र किया है.

By Jugadme

हरम में लड़कियों को लाया जाता था और यहां आने के बाद बाहरी दुनिया के लिए वो जिन्न की तरह गायब हो जाती थीं.

By Jugadme

महल के हरम के बारे में लिखती हैं, 'बादशाह के महल में महिलाओं की अलग ही दुनिया है. इसमें अलग-अलग तरह की महिलाएं रहती हैं.

By Jugadme

यहां रानियां, शहजादियां, दासियां, उन्हें प्रशिक्षण देने वाली औरतें, नौकरानियां, बावर्चिन, नर्तकियां, गायिकाएं, धोबिन और चित्रकार समेत रहती हैं.'

By Jugadme

इन पर नजर रखने के लिए दासियों की एक फौज भी तैयार की जाती थी, जो पल-पल की जानकारी बादशाह तक पहुंचाती रहती हैं

By Jugadme

हरम में मौजूद कुछ महिलाएं शाही परिवार के लोगों से शादी के बाद यहां पहुंची हैं. कुछ पर बादशाह के फिदा हो गए और इस वजह से उन्हें हरम का हिस्सा बनना पड़ा है. वहीं कुछ शहजादों द्वारा चुनी गई हैं.

By Jugadme

'यहां मौजूद कई महिलाओं का जन्म ही हरम के अंदर हुआ है. कुछ महिलाओं का कहना है कि एक बार हरम का हिस्सा हो जाने के बाद बाहरी दुनिया का कोई भी शख्स यहां की महिलाओं का चेहरा नहीं देख सकता है

By Jugadme

बाहरी दुनिया के लिए यहां की महिलाएं जिन्न की तरह गायब हो जाती हैं. कुछ दिनों बाद हरम की महिलाओं के घर वाले भी उनका चेहरा भूल जाते हैं.'

By Jugadme

जहांआरा को उस समय की सबसे शक्तिशाली और समृद्ध महिला माना जाता था. जब उनकी मां की मौत हुई तो वो महज 17 वर्ष की थीं.

By Jugadme

मुगल साम्राज्य के हरम का पूरा कार्यभार उन्हीं के कंधों पर आ गया था. हालांकि, उन्होंने दिल्ली में की महल बनवाए. चांदनी चौक का निर्माण भी जहांआरा ने ही करवाया था.

By Jugadme