बड़ी मुश्किलें से हुई महिला प्रेग्नेंट, आखिरी में पता चला पति का करवा सच

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली टोनी और क्रिस नाम के कपल ने बच्चे पैदा करने की काफी कोशिश की लेकिन जब वह अपनी इन कोशिशों में नाकाम हो गए तो उन्होंने इसके लिए फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लेने के बारे में सोचा.

हालांकि, जैसे ही उन्हें पता चला कि क्रिस को बाउल कैंसर है तो ये सुनकर उनकी पूरी जिंदगी ही पलट गई.

टोनी ने बताया, क्रिस के पेट में काफी ज्यादा दर्द हो रहा था,

लेकिन हमें लगा शायद ये गैस या अपच के कारण हो सकता है

क्रिस ने इसके लिए गैस की दवा खाई और कुछ समय के लिए उसका दर्द ठीक हो गया

 लेकिन दवाई का असर खत्म होते ही फिर से पेट में दर्द होने लगा.

क्रिस का दर्द ज्यादा बढ़ने के कारण उसे इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया

क्रिस की उम्र बहुत ज्यादा ना होने के कारण डॉक्टर्स को लगा कि उसे अपेंडिक्स की समस्या हुई है. 

 टॉनी ने आगे कहा, 'जैसे ही क्रिस की रिपोर्ट्स सामने आई, हम दोनों ही हैरान रह गए. क्रिस को सिर्फ 45 साल ही उम्र में स्टेज 4 बाउल कैंसर आंत का कैंसर हुआ था.'