ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली टोनी और क्रिस नाम के कपल ने बच्चे पैदा करने की काफी कोशिश की लेकिन जब वह अपनी इन कोशिशों में नाकाम हो गए तो उन्होंने इसके लिए फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लेने के बारे में सोचा.
टॉनी ने आगे कहा, 'जैसे ही क्रिस की रिपोर्ट्स सामने आई, हम दोनों ही हैरान रह गए. क्रिस को सिर्फ 45 साल ही उम्र में स्टेज 4 बाउल कैंसर आंत का कैंसर हुआ था.'