Anushka Shetty के ये 5 ब्लाउज डिजाइन साड़ी में चार चांद लगा देंगे

अगर ब्लाउज का डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो पूरा लुक खराब हो जाता है।

इसलिए साड़ी के डिजाइन के साथ-साथ ब्लाउज पर ध्यान देना चाहिए।

ब्लाउज में कट-आउट डिजाइंस काफी पॉपुलर हैं। आप अपने हिसाब से किसी भी शेप में कट आउट बनवा सकती हैं।

सिंपल साड़ी में अट्रैक्टिव लुक के लिए यह ब्लाउज डिजाइन एकदम बेस्ट है।

बैक में वी शेप दी गई है, जिसके साइड में दो कट हैं। ब्लाउज के बॉर्डर पर टैशल लगाए गए हैं। इनके कारण ब्लाउज बेहद सुंदर लग रहा है।

आप बड़े कट आउट वाले डिजाइन बनवा सकती हैं। ब्लाउज के डिजाइन के साथ किस तरह के स्लीव्स अच्छे लगेंगे। 

– गलत स्लीव्स डिजाइन के कारण भी ब्लाउज का लुक खराब हो सकता है।

ब्लाउज के साथ हमेशा गोल्डन कलर के लटकन अच्छे नहीं लगते हैं।

मार्केट में आपको कस्टमाइज्ड और यूनिक लटकन के डिजाइंस मिल जाएंगे। अपने ब्लाउज से मैचिंग या कलर कॉन्ट्रास्ट में लटकन खरीदें।

BUY NOW Contact Us +91 92892 62048