अभी 2 महीने पहले लोग फेक रहे थे अब उसी से कमा रहे है करोड़ो

टमाटर की कीमत बढ़ चुकी है कई राज्यों में इसका रेट 150 किलो के पार चला गया है.

2 महीने पहले किसानों को 1 किलो टमाटर पर 5 रुपये भी नहीं मिल रहे थे. किसान टमाटर फेक रहे थे कुकी बिक्री नहीं थी

हुआ क्या अचानक ज्यादा पानी के कारण मिट्टी में हुए कटाव के साथ कुछ पौधे पानी के साथ बह गए.

आपको तो पता ही होगा पानी से भरे खेतों में मिट्टी के अंदर की ऑक्सीजन फिनिश हो जाती है. 

बारिश से फसल बर्बाद हो जाने से टमाटर के प्राइस आसमान छूने लगे हैं.

महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले किसान नाम विशाल तो टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं.

अब तक विशाल को टमाटर बेचकर  80 लाख रुपये की आमदनी हुई है.

देखिये एक बार में ३ बार कटाई होती है तो ऐसे में विशाल को लगभग 2 करोड 40 लाख की कमाई होगी

तो विशाल की ही तरह और भी किसान मोटा पैसा कमा रहे है 

कुछ बड़े दूकानवालो ने तो टमाटर को स्टोर तक करलिया