कौनसा जीव है जो पूरी दुनिया में हो रहा है जमकर तस्करी?

अजीब से दिखने वाले पैंगोलिन की करोड़ों में क्यों है कीमत? आपके घर के बाहर भी दिख सकता है

उत्तराखंड के चंपावत में दुर्लभ प्रजाति का जीव पैंगोलिन देखा गया। दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसे भारत में सल्लू सांप, चीटींखोर भी कहा जाता है। पैंगोलिन मिलने से इसे देखने और उसके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।

पैंगोलिन की कीमत (Pangolin Price) करोड़ों रुपये में है। चीन में इसके एक किलो मांस की कीमत ही करीब 30 हजार रुपये है।

इसकी हड्डियों और मांस का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं को बनाने में किया जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल चीन (China) में होता है।

इससे यौनवर्धक दवाएं (Sex Enhancer Drugs) भी बनाए जाने की चर्चा है।

पेंगोलिन जीव नेपाल, श्रीलंका, भूटान व को भारत के पहाड़ी और हल्के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है। भारत में इसे सल्लू सांप भी कहा जाता है

यह एक विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का जीव है जो ज्यादातर एशिया व अफ्रीका में पाया जाता है।