रूचि पेशे से एक इंजिनियर हैं. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी Pranali के पिता एक टीचर हैं और लोकमान्य विद्या मंदिर जूनियर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. Pranali को बचपन से ही अभिनय और डांसिंग करने का बहुत शौक रहा हैं.
टेलीविज़न डेब्यू करने का मौका वर्ष 2018 में Zing चैनल के शो प्यार पेहली बार से प्राप्त हुआ. इस शो के बाद वह जात न पूछो प्रेम की सीरियल में लीड रोल प्ले कारते हुआ नजर आई.
शो मराठी फिल्म सैराट से प्रेरित था जिसमे उन्होंने सुमन का किरदार निभाया. 2020 में वह कलर्स टीवी चैनल के शो बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी भौमिक के रूप में नजर आई.