करोड़पति हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षु, 26 की उम्र में कमा ली इतनी दौलत, जानकर लगेगा शॉक

रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ के पास पैसों की कमी नहीं है. वह करोड़ों की मालकिन हैं. यहां जानें उनकी कितनी संपत्ति है.

प्रणाली राठौड़ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर घर-घर में एक जाना-माना चेहरा हो गई हैं. लोग उन्हें अक्षू के किरदार में काफी पसंद करते हैं.

प्रणाली राठौड़ का जन्म महाराष्ट्र के मुबई में हुआ था. वह सुरेश और शीला राठौड़ की छोटी बेटी है. परिवार में उनके अलावा, उनकी बड़ी बहन रूचि राठोड भी हैं

रूचि पेशे से एक इंजिनियर हैं. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी Pranali के पिता एक टीचर हैं और लोकमान्य विद्या मंदिर जूनियर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. Pranali को बचपन से ही अभिनय और डांसिंग करने का बहुत शौक रहा हैं.

प्रणाली राठौड़ ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. शुरूआती करियर में वह कई टेलीविज़न विज्ञापनों में नजर आई.

टेलीविज़न डेब्यू करने का मौका वर्ष 2018 में Zing चैनल के शो प्यार पेहली बार से प्राप्त हुआ. इस शो के बाद वह जात न पूछो प्रेम की सीरियल में लीड रोल प्ले कारते हुआ नजर आई.

शो मराठी फिल्म सैराट से प्रेरित था जिसमे उन्होंने सुमन का किरदार निभाया. 2020 में वह कलर्स टीवी चैनल के शो बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी भौमिक के रूप में नजर आई.

प्रणाली राठौड़ एड्स से भी अच्छा पैसा बनाती हैं. वह कम दौलतमंद नहीं हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ रुपये बताई जाती है.

क्या कभी बिग बॉस में एंट्री लेंगे ‘शार्क टैंक’ जज अश्नीर ग्रोवर? बोले- सलमान से ज्यादा पैसे दे रहे हों तो बताओ