AI ने बनाई Titan पनडुब्बी के मलबे की फ़ोटो, हो रही Viral

अमेरिका के वॉशिंगटन हेडक्वार्टर वाली OcenGate कंपनी है, लोगों को अपनी टाइटन पनडुब्बी में बैठाकर टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए लेकर जाती है.

इस कंपनी की स्थापनी साल 2009 में अमेरिकी एडवेंचर और पूर्व निवेशक बैंकर स्टॉकटन रश द्वारा की गई थी.

ओशनगेट अभियानों का उद्देश्य टाइटैनिक के मलबे का पता लगाना है.

टाइटैनिक जहाज का नाम सुना है. अपने दौर के सबसे बड़े और पॉपुलर जहाज टाइटैनिक की लम्बाई करीब 269.1 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर के आसपास थी.

14 अप्रैल, 1912 में रात के समय टाइटैनिक बर्फ के पहाड़ से टकराकर नॉर्थटलांटिक ओसियन में डूब गया था. 

इसके मलबे को 1985 में ढूंढ़ा गया था. गौरतलब है कि Titanic का मलबा कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से लगभग 370 मील दक्षिण में 12,500 फीट की गहराई पर है.

पांचों अरबपति जिस टाइटन पनडुब्बी में सवार थे उसकी क्षमता 4 हजार मीटर तक की थी, जबकि इस टाइटन पनडुब्बी पर दबाव इससे ज्यादा था.

टाइटन पनडुब्बी की कंपनी का कहना है कि जब इन लोगों से संपर्क टूटा तो तुरंत सर्च अभियान चलाया गया. अमेरिका और कनाडा की नौसेना लगाई गई

लेकिन 4 दिनों तक कुछ पता नहीं चला. वहीं कंपनी का दावा था कि टाइटन पनडुब्बी में संपर्क टूटने के बाद से 96 घंटे का ऑक्सीजन था. हालांकि, ये कितना सच है वो जांच के बाद ही पता चलेगा.