Thursday, May 2, 2024
Homeजानकारियाँडीएमएलटी में करियर की अपार संभावनाएं DMLT Course Me Career Kaise banaye

डीएमएलटी में करियर की अपार संभावनाएं DMLT Course Me Career Kaise banaye

 

डीएमएलटी में करियर की अपार संभावनाएं DMLT Course Me Career Kaise banaye

डीएमएलटी में करियर-फ्रेंड्स क्या आप Medical Field में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी हेल्थकेयर सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो मैं आपको इस पोस्ट में मेडिकल फील्ड के बहुत ही अहम और पॉपुलर कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करू गई । इसका नाम डीएमएलटी कोर्स के यानी कि Diploma in Medical Lab Technology है।

डीएमएलटी में करियर –इस आर्टिकल में आपकों DMLT course की हर जानकारी डिटेल में मिलेगी। जिससे कि आप DMLT Course में आसांनी से कैरियर सैटेल कर सकते है अगर आप भी DMLT Course me career बनाना चाहते हो फिर तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अच्छे से जान लो की । इस आर्टिकल में हम स्टेप by स्टेप DMLT me career kaise banaye सके बारे में हर जानकारी देंगे। इसमे हम इन सभी क्वेश्चन को कवर करेंगे।

Contents  hide

  •  DMLT Course kya hai
  •  डीएमएलटी कोर्स – Career scope
  • डीएमएलटी कोर्स कंहा से करें-
  • Best College – डीएमएलटी
  • डीएमएलटी कोर्स – Fees
  • डीएमएलटी कोर्स के लिए- Qualification
  •  Lab Technician Work-
  • DMLT Course kya hai

डीएमएलटी में करियर-डीएमएलटी कोर्स पैरामेडिकल सेक्टर का  एक भेद ही आसान सा   कोर्स है। यह कोर्स 2 साल का होता है, इसका पूरा नाम Diploma in Medical Lab Technology है। कोई भी साइंस स्ट्रीम का कैंडिडेट इस कोर्स को कर आपने करियर बना सकता है । DMLT course के बाद कैंडिडेट Medical Lab Technician के तौर पर पैथोलॉजी सेंटर और हॉस्पिटल्स में रोजगार की तलाश कर सकते हैं।

डीएमएलटी में करियर-ये कोर्स उन लोगो के लिए बेस्ट है जो लोग मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना चाहते है, लेकिन ज्यादा खर्च नही कर सकते। क्योंकि इस कोर्स की फीस बहाद ही कम होती है। जिन पर आगे पोस्ट में हम आपको इसकी फीस के बारे पैर चर्चा करेंगे

डीएमएलटी कोर्स – Career scope

डीएमएलटी में करियर-पिछले कुछ सालों से स्टूडेंट्स का रुझान मेडिकल इंडस्ट्री की ओ बाद रहा है जिसे की देखने को मिल रहा है। एक समय ऐसा था कि ज्यादातर लोग इंजिनीरिंग के क्षेत्र में जाना पसंद करते थे और अब ऐसा नही है। आज के समय मे DMLT Course बहुत ही ज्यादा पॉपुलर मन आजाता है

क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स को आसांनी से किसी न किसी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी में जॉब आसानी से मिल जाती है। इसमे आपको कैरियर के कई ऑप्शन सोचने को मिल जाते है, जैसे आप किसी भी पैथोलॉजी या हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेंटर में Lab Technician के तौर पर भी एक तारा का काम कर सकते हैं। इसके अतिरकित यूनिवर्सिटी और कॉलेज तथा रिसर्च सेंटर में भी lab technician के रूप में काम मिलता है। सरकरीं और प्राइवेट दोनो क्षेत्रो में आपको जॉब करने का अवसर प्रदान  मिल सकता है।

डीएमएलटी कोर्स कंहा से करें-

आज के समय मे कॉलेज की कमी बिलकुल भी  नही है। आपको हर शहर में DMLT College पार्प्त होगा  लेकिन आपको ऐसे ही एडमिसन किहिन पैर भी  नही लेना चाहिए। सबसे पहले उसकी मान्यता के बारे में जरुरी जानकारी लें। इसके बाद ये देखे कि वो सारी फसिलिटी  पूरी मिल पायेंगी जोकि आवश्यक होती है। जैसे प्रैक्टिकल लैब और कैंपस प्लेसमेंट आदि।

Best College – डीएमएलटी

  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर
  • आदर्श पैरामेडिकल कॉलेज, अमृतसर
  • एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • गंगाशील मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद
  • राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • बरुन अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
  • ओम साई पैरामेडिकल कॉलेज, हरियाणा
  • आयुष्मान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग, राजस्थान
  • आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, महराष्ट्र

फ्रेंड्स इनके अलावा भी अनेक DMLT course के कॉलेज उपलब्धा  है। इस कोर्स को आप प्राइवेट और सरकरीं संस्थानों में से किसी मे भी  कर सकते है। सरकरीं कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेन्स एग्जाम  भी देना जरुरी होता है  प्राइवेट में तो डायरेक्ट भी एडमिसन हो सकता  है

डीएमएलटी कोर्स – Fees

सरकरीं कॉलेज में इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है। वंही प्राइवेट कॉलेज में DMLT course की फीस 40 हजार से 60 हजार से भी ज्यादा   प्राप्त कर सकते हो प्रतिवर्ष

डीएमएलटी कोर्स के लिए- Qualification

डीएमएलटी में करियर-अगर आप DMLT Course me career बन सकता है  फिर तो आप मैथ या बायोलॉजी विषय से 12वीं पास हो। इसकी अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद आप Lab Technician के तौर पर किसी भी हॉस्पिटल या पैथोलॉजी में जॉब हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का भी पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर भी स्टार्ट कर सकते हैं।

Lab Technician Work

डीएमएलटी में करियर-लैब टेक्नीशियन सैम्पल लेकर उनकी जांचे करता है। जोकि डॉक्टर को बीमारीं पहचानने में सहित  करता है। इस फील्ड में आप लैब टेक्नीशियन से लेकर लेबोरेट्री मैनेजर तक बन सकते हैं।

सैलरी –

डीएमएलटी में करियर-DMLT Course पूरा करने के बाद शुरआत में आपको 8000 से लेकर 10000 रुपये प्रतिमाह मिल जाते है। अनुभव होने के बाद सैलेरी 25 से 30 हजार भी हुआ करती है

Also Read

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular