Sunday, October 6, 2024
Homeपैसे कमायेंEtsy क्या है, कैसे काम करता है, पैसे कैसे कमायें

Etsy क्या है, कैसे काम करता है, पैसे कैसे कमायें

Etsy क्या है, कैसे काम करता है- क्या आप भी Etsy पर प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो उसके लिए आप क्या कर सकते है उसके बारे में इस पोस्ट में बताने वाले है जैसा की आज के समय में हर कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते है ऐसे में शायद कई लोग बेच नहीं पाते क्योकि जब तक हमें कही सही जानकारी तथा पूरी जानकारी नहीं मिल जाती है तब तक हमें कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे अक्सर हमें नुक्सान हो जाता है तो ऐसे में आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े मेने आपको Etsy के बारे में पूरी जानकारी दी है तो आइए जानते है




Etsy क्या है (What is Etsy)

Etsy क्या है- Etsy एक E-Commerce Platform है जो कि विश्व भर में हाथ से बनाई गई वस्तुओं को बेचने वालों और उनके customers को एक marketplace पर लाने का Objective रखता है। Etsy पर आप बिना दुकान खोले अपनी खुद की वस्तुएं बेच सकते हैं, यहां पर आपको हस्तशिल्प, फैशन, ज्वैलरी, घरेलू उपयोग वस्तुओं, विन्यास वस्तुओं, विविध उत्पादों जैसी वस्तुएं मिलती हैं।

एटीसी क्या है? ईटीसी डेफिनिशन - ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री शुरू करने के लिए आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है

Etsy वेबसाइट पर अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा निर्मित उत्पादों को खोजने और खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। यह उन व्यापारियों को संभवतः customers तक पहुंच प्रदान करता है जो अन्य E-Commerce Platform का उपयोग नहीं करते हैं। उत्पादों की गुणवत्ता, मूल्य और अवधि की जानकारी संबंधित विक्रेता द्वारा प्रदान की जाती है।

Reference From Jugadme
Website Development Services, Article Writing
WhatsApp +91 92892 62048

Etsy कैसे काम करता है (How it Works)

Etsy एक E-Commerce Platform है जो विक्रेताओं को अपनी उत्पादों को वेबसाइट पर लिस्ट करने की अनुमति देता है, जो customers के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। विक्रेताओं को एक नाम, विवरण, मूल्य, उत्पाद की संख्या, फोटो आदि देने की अनुमति होती है।

विक्रेताओं को एक उपलब्धता कैलेंडर मिलता है जिसकी मदद से वे अपनी उत्पादों की आपूर्ति का नियंत्रण कर सकते हैं। ग्राहक ईटीएसवी वेबसाइट पर विक्रेताओं के उत्पादों को खोजकर खरीद सकते हैं। ग्राहक आर्डर देते हैं और भुगतान करते हैं और फिर विक्रेता आर्डर के अनुसार उत्पादों को पैक करता है और भेजता है।

Etsy विक्रेताओं को उनके उत्पादों के बिक्री पर एक निर्दिष्ट कमीशन लेता है। इसके अलावा, Etsy अपने customers को सुरक्षित और सुरक्षित भुगतान और भुगतान प्रक्रिया के लिए विभिन्न विकल्प प्रदान करता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, और PayPal शामिल हैं।

Etsy प्लेटफॉर्म की फीस (Fees)

लिस्टिंग फीस $0.20
ट्रांजैक्शन फीस 5%
पेमेंट प्रोसेसिंग फीस कस्टमर के पेमेंट करने के तरीके पर आधारित
इन पर्सन सेलिंग फीस $0.20
ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन फीस $10 per month
पैटर्न फीस $15

Etsy ऐप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Etsy App)

Etsy क्या है, कैसे काम करता है– Etsy एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। जहा आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है इस प्रकार से एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में उपरोक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड अथवा इंस्टॉल कर सकते हैं।

ईटीएसवाई प्लेटफॉर्म पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Account in Etsy)

Etsy परअकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट होम पेज पर जाना होगा वहां से आप पेट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं

और इसके बाद उसमें आपसे कुछ इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जिसमें आपका नाम एड्रेस कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसी अन्य जानकारी आपको फील करनी होगी अर्थात ही इसमें आपको अपना यूजरनेम भी फिल करना होगा

इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी का एक वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा आपको और उस पर क्लिक करके आपका अकाउंट वेरीफाई कर लेना है और यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके प्लेटफार्म को आप लॉगिन कर सकते हैं इसके बाद आपके सामने एक अब आउट वाला ऑप्शन Show होगा जिसमें आपको क्लिक करके प्रोफाइल की कुछ बेसिक डिटेल कंप्लीट करनी है

उसके बाद आपके सामने एक सेल का ऑप्शन नजर आएगा जिसमें आप अपने आइटम्स को सेल कर सकते हैं तथा प्लेटफार्म पर करना चालू कर सकते हैं

Etsy पर क्या बेच सकते हैं (What to Sell on Etsy)

वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह प्लेटफार्म काफी कैटेगरी यानी आइटम की बिक्री पर सेल होता है जहां आमतौर पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट सेल किए जाते हैं जैसे हैंड मेड आइटम , विंटेज आइटम और क्राफ्ट सप्लायिंग जैसे कुछ आइटम बेचे जा सकते हैं इस वेबसाइट पर 90% आइटम है हैंडमेड कैटेगरी में अत्याधिक प्रोडक्ट बेचे जाते हैं या फिर आप इस नीचे दी गई कैटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं

  • Accessories
  • Bags & Purses
  • Necklaces
  • Rings
  • Earrings
  • Bracelets
  • Body Jewellery

Amazon और Etsy के बीच अंतर क्या है

Amazon एक E-Commerce Platform है जो Online Marketplace बनाने में मदद करता है। Amazon पर विभिन्न उत्पादों जैसे कि पुस्तकें, खेलकूद सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन उत्पादों, सुंदर सामान, घरेलू उत्पादों, खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध हैं। वहीं, Etsy एक विशेष E-Commerce Platform है जो हाथ से बनाए गए और हाथ से बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए बनाया गया है।



















Amazon पर विक्रेताओं को एक श्रृंखला के उत्पाद लिस्टिंग की अनुमति होती है जिसमें वे एक ही उत्पाद की विभिन्न विवरण, मूल्य और फोटो जोड़ सकते हैं। Etsy पर, विक्रेताओं को प्रत्येक उत्पाद के लिए अलग-अलग लिस्टिंग बनाने की अनुमति होती है। वे उन्हें विवरण, मूल्य, फोटो और अन्य विशेषताओं के साथ भी अलग-अलग समारोह दे सकते है

आज अपने क्या सीखा

यहां तक दोस्तॊ यह पोस्ट पुरा होता है उम्मीद करती हूं आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छे से समझ आ चुका होगा यदि आपको ऐसे ही पोस्ट हिंदी में पढ़ना पसंद है या टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी आपको लेना पसंद है तो आप हमारी वेबसाइट यूं ही बनी रहे क्योंकि हम अपनी ऑडियंस को ऐसी ही नई नई जानकारियां हिंदी में देते रहते हैं ऐसे ही बनी रहे मुझे आप लोगों की सहयोग की काफी आवश्यकता है

Other Links 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

3.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
raj
raj
1 year ago

Bahut accha content likha hai thank you for this content

Most Popular