Friday, March 29, 2024
Homeपैसे कमायेंबिना Salary Slip के लोन कैसे ले

बिना Salary Slip के लोन कैसे ले

बिना Salary Slip के लोन कैसे ले- नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाली हूँ की बिना Salary Slip के लोन कैसे लें जैसा की हर किसी को अपनी जरूरत पूरी करनी होती है चाहे वह करियर की बात हो या कोई और उसके लिए पैसे की जरुरत पड़ जाती है ऐसे में पैसे आज के समय में काफी जरुरी है तो यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है जब कभी आपको पेसो को जरूरत पड़ती है तब आप लोन लेने की सोचते है ऐसे में आपको लोन कैसे मिल सकता है इसका पूरा process में आपको इस पोस्ट में बताने वाली हूँ यदि आप बिना सेलरी स्लीप के लोन लेना है तो आपको इस प्रोसेस को जरूर समझना होगा बाकी आप को पहले यह जानना है की Salary Slip क्या है तो आइए जानते है



Salary Slip क्या है

Salary Slip एक आधिकारिक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति या कर्मचारी को उसकी सैलरी और अन्य वेतन संबंधित जानकारी के बारे में बताता है। यह दस्तावेज वेतन भुगतान की जानकारी, कटौती और कटौती से संबंधित जानकारी, उपलब्ध भत्तों की जानकारी, टैक्स और अन्य कटौतियों की जानकारी आदि शामिल होती है।

Salary Slip कम्पनी द्वारा निर्धारित वेतन संरचना, वेतन कटौतियों, टैक्स आदि के आधार पर तैयार किया जाता है। सामान्य रूप से, सैलरी स्लिप में कम्पनी द्वारा की गई विभिन्न भुगतानों की जानकारी दी जाती है जैसे कि पेशेवर कर, निधि योजना योगदान और अन्य कटौतियां।

इसे आमतौर पर हर महीने के अंत में कर्मचारी को दिया जाता है। Salary Slip को अपनी आवश्यकताओं और स्थितियों के अनुसार टैक्स रिटर्न भरते समय उपयोग किया जा सकता है।



बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले?

यहाँ पर आपको ज्यादा documents देने की भी जरूरत नहीं पड़ती। सबसे यह है की apps की इसमें आपको घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है वो भी कुछ ही time में। इन apps की help से आप बिना bina salary slip ke loan ले सकते हैं। ये loan apps आपकी credit history और CIBIL score पर ही लोन provide करती हैं। तो इनसे लोन लेने के लिए आपको salary slip की जरूरत नहीं होती है।

लोन ऐप्स Loan Apps

  • SmartCoin
  • Money View
  • Early Salary
  • Home क्रेडिट
  • MoneyTap
  • CASHe
  • India Lends
  • KreditBee
  • NIRA
  • Flexsalary
  • LazyPay
  • mPokket
  • Paymeindia
  • RupeeRedee
  • LoanTap
  • StashFin
  • Dhani
  • Paysense

Loan Apps से Bina Salary Slip Ke Loan लेने के लिए Eligibility

  • लोन के लिए apply करने वाला व्यक्ति भारत का होना चाहिए यानी indian होगा तभी आप अप्लाई कर पाओगे
  • लोन के लिए age 18 से 55 year के बीच होनी चाहिए।
  • Salary Slip की जरूरत नहीं है,परन्तु आवेदक का एक आय का स्रोत का होना जरुरी है
  • CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का Saving account होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास स्मार्टफोन या कोई अन्य डिवाइस जिसमे तेज स्पीड वाला इंटरनेट होना जरुरी है
  • अब इसमें आपके स्मार्टफोन में तक़रीबन 50 से ज्यादा contacts save किए हुए होने चाहिए।
  • पिछले 7 दिनों में उस फोन से incoming calls या outgoing calls लिस्ट होनी चाहिए

Loan Apps से लोन कैसे ले

  • loan app से loan लेना के लिए ऐप को इनस्टॉल करे तथा open करें।
  • अब अपना mobile number या Google account से Sign up और Login करें।
  • Login complete होने के बाद ऐप की home page पर जाये उसमे आपको Apply Loan पर click करके लोन के application page में आना है।
  • Next page में आपसे आपकी personal details मांगी जाएगी उसे पूरा fill करे और अपने कुछ डॉक्यूमेंट डालकर documents verification
  • complete करें।
  • इन सभी को complete करने के बाद आपकी credit लिमिट आपको दिखाई देगा। अब उस amount को withdraw करने के लिए अपनी bank details भरे
  • Next page में अपने mobile number पर आए Otp को fill करके और इसके बाद loan amount 24 से 48 घंटे के अंदर आपके bank account में आ जाएगा।

अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए

अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए निम्नलिखित उपायों का उपयोग किया जा सकता है:

नियमित भुगतान करें: अपने क्रेडिट कार्ड और ऋण के नियमित भुगतान करना आपके सिबिल स्कोर को बढ़ाने में मदद कर सकता है। भुगतान समय पर करने से आपका क्रेडिट स्कोर सुरक्षित रहता है और इससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

क्रेडिट खातों की संतुलित रखें: आपका क्रेडिट स्कोर इसके आधार पर भी निर्धारित होता है कि आपने अपने क्रेडिट खातों को कैसे संतुलित रखा है। आपको एक संतुलित विवरण रखना चाहिए ताकि आप अधिक उचित ब्याज दरों वाले क्रेडिट खातों को बंद कर सकें और संतुलित ब्याज दरों वाले क्रेडिट खातों को बढ़ावा दें।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग संतुलित रूप से करें: आपका क्रेडिट स्कोर इस पर भी निर्भर करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग संतुलित रूप से करते हैं। आप इसे एक छोटे मात्रा में उपयोग कर सकते हैं

Bina Salary Slip Loan लेने के लिए Interest And Charges

  • yearly interest आपको 36 % देना होगा जो कि reducing mode में होगा यानि जितना payment कर देंगे उस हिसाब से interest नहीं देना है।
  • Processing fee – लोन पर आपको 5% से 10% का प्रोसेसिंग फी देना पड़ेगा।
  • GST- charge या fee पर आपको 18 % GST pay करना होगा।
  • Penalty– payment अगर late जमा होता है तो या emi bounce होता है तो आपको daily के according से penalty charge देना होगा।

Bina Salary Slip Ke Loan Apps से Loan लेने के फायदे

लोन ऐप्स का उपयोग करके लोन लेना बहुत आसान हो जाता है। आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

लोन एप्स के द्वारा लोन लेने में कम दस्तावेज़ी काम होता है। सामान्यतः ये ऐप्स आपको अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक स्टेटमेंट, लोन के लिए प्रतिक्रिया और आय और खर्च के बारे में जानकारी शामिल करने के लिए कहते हैं।

बैंक लोन के लिए सैलरी स्लिप की मांग करते हैं। हालांकि, लोन एप्स आपको बिना सैलरी स्लिप के भी लोन देने में सक्षम होते हैं। ये लोन एप्स आपकी बैंक की आय की जानकारी और अन्य क्रेडिट संबंधी जानकारी के आधार पर लोन देते हैं।

निष्कर्ष

बिना Salary Slip के लोन कैसे ले– यह तक दोस्तों आपने सीखा की बिना Salary Slip के लोन कैसे ले  उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी blogg पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही website पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस website के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको technology से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए post आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर Share करे। मुझे आपलोगो के सहयोग की अति आवश्यकता है।

यह भी पढ़े:- 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sameer
Sameer
11 months ago

Dhanayavaad aap sahi jankari dete ho

Most Popular