Friday, April 19, 2024
HomeComputer & TechnologyApni Chats Kaise Restore Karen अपनी चैट्स रीस्टोर कैसे करे

Apni Chats Kaise Restore Karen अपनी चैट्स रीस्टोर कैसे करे

Apni Chats Kaise Restore Karen अपनी चैट्स Restore कैसे करे  आइए दोस्तों आज मैं आपको बताने वाली हूं आप अपनी चैट रिस्टोर कैसे कर सकते हैं जैसे कि आपके पास iPhone हो या फिर Android आज आपको दोनों तरीकों से बताने वाली हूं कैसे आप अपने व्हाट्सएप के चैट को रिस्टोर कैसे कर सकते हैं सबसे पहले हम जाने कि Android फोन के बारे में की Android फोन में आप चैट रिस्टोर कैसे करेंगे





 

Android फोन में चैट रिस्टोर कैसे करें

आपको अपने व्हाट्सएप चैट रिस्टोर करने हैं तो सबसे पहले आपको यह चेक करना है कि आपने अपनी chats का Backup लिया है या नहीं और यह चेक करने के लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है

कैसे चेक करें चैट का Backup लिया है या नहीं

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर जाना है उसके बाद अपनी व्हाट्सएप सेटिंग पर जाए और इसमें आपको चैट कप का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें Backup बनाने के लिए आपको गूगल अकाउंट को Choose करना होगा और फिर वहां से आप Backup बना सकते हैं यदि आप फिर आप Backup ले लेते हैं तब अपने फोन को रिफ्रेश या स्पीड अप कर लीजिए और फिर एक new device पर अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिए

Google डिस्क पर लिए गए Backup से डेटा ऐसे Restore करें

Google डिस्क पर अपनी चैट्स की कॉपी सेव करने के लिए, आप ऑटोमैटिक  Backup लिए जाने का फ़ीचर ऑन कर सकते हैं. आप यह चुन सकते हैं कि Backup हर दिन  चाहिए  या फिर हर हफ़्ते या हर का महीने ले सकते है Google डिस्क Backup से डेटा Restore करने के लिए आपको उसी फ़ोन नंबर और Google अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा जिससे Backup लिया गया था.

Backup ऐसे Restore करें
  • चेक करें कि आपका नया Android डिवाइस उस Google अकाउंट से लिंक किया गया हो, जिस पर आपका Backup सेव है
  • WhatsApp इंस्टॉल करें और उसे खोलें. इसके बाद, अपना नंबर वेरिफ़ाई करें.
  • जब कहा जाए, तब Restore करें पर टैप करके Google डिस्क से अपनी चैट्स और मीडिया Restore करें.
  • Restore पूरा होने के बाद  आपकी चैट्स दिखने लगेंगी.
  • चैट्स Restore होने के बाद WhatsApp फ़ाइल्स Restore करना जारी रखेगा.

लोकल Backup से ऐसे Restore करें

Backup ऐसे Restore करें

  • फ़ाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड करें.
  • फ़ाइल मैनेजर ऐप में, अपने लोकल स्टोरेज या sdcard > WhatsApp > डेटाबेस पर जाएँ. अगर आपका डेटा SD कार्ड में सेव नहीं है, तो आपको “इंटरनल स्टोरेज” या “मेन ‍स्टोरेज” फ़ोल्डर दिखेगा. अपने नए डिवाइस में लोकल स्टोरेज के डेटाबेस फ़ोल्डर में हाल ही की Backup फ़ाइल सेव करें.
  • WhatsApp इंस्टॉल करें और उसे खोलें. इसके बाद, अपना नंबर वेरिफ़ाई करें.
  • जब कहा जाए, तब Restore करें पर टैप करके लोकल Backup से अपनी चैट्स और मीडिया Restore करें.और कुछ बातो पर ध्यान देना जरुरी है । 
जरूर ध्यान दें:
  • आपका फ़ोन पिछले सात दिन में लिए गए लोकल Backup से जुड़ी फ़ाइल्स सेव कर सकता है.
  • लोकल Backup हर रात 2:00 बजे ऑटोमैटिकली लिया जाता है और यह आपके फ़ोन पर एक फ़ाइल के रूप में सेव हो जाता है.
  • अगर आपका डेटा /sdcard/WhatsApp/ फ़ोल्डर में सेव नहीं है, तो आपको “इंटरनल स्टोरेज” या “मेन स्टोरेज” फ़ोल्डर दिखेगा.
थोड़ा पुराना लोकल Backup ऐसे Restore करें

कुछ ऐसी डॉक्यूमेंट होते है जोकि काम दिनों के होते है। उसे रिस्टोर ऐसे कर सकते है

  • फ़ाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड करें.
  • फ़ाइल मैनेजर ऐप में, अपने लोकल स्टोरेज या sdcard > WhatsApp > डेटाबेस पर जाएँ. अगर आपका डेटा SD कार्ड में सेव नहीं है, तो आपको “इंटरनल स्टोरेज” या “मेन ‍स्टोरेज” फ़ोल्डर दिखेगा.
  • आप जो Backup फ़ाइल Restore करना चाहते हैं, उसका नाम msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12 से बदलकर msgstore.db.crypt12 करें. ऐसा हो सकता है कि आपने पहले जो Backup लिया था वह किसी पुराने प्रोटोकॉल के नाम के साथ सेव हो, जैसे कि crypt9 या crypt10. क्रिप्ट (crypt) एक्सटेंशन का नंबर न बदलें

अब बात आती है iPhone की iPhone में आप व्हाट्सएप चैट icloud की मदद से Backup बना सकते हैं

IPhone मे Whatsapp Chats बेकअप कैसे बनाये  

iCloud Backup से अपनी पुरानी चैट्स Restore करें

  • वेरिफ़ाई करें कि WhatsApp > सेटिंग्ज़ > चैट > चैट Backup  में iCloud Backup मौजूद है.
  • अगर आप देख सकते हैं कि पिछला Backup कब लिया गया था, तो WhatsApp को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें.
  • अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करने के बाद अपनी पुरानी चैट्स Restore करने के लिए दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.

Mobile Network Setting Kaise Thik kare? मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें 

जरूर ध्यान दें:
  • आपको उसी Apple ID से साइन इन करना होगा, जिसका इस्तेमाल आप iCloud के लिए करते हैं और iCloud Drive ऑन रहना चाहिए.
  • आपके iCloud और iPhone दोनों में पर्याप्त खाली जगह होनी चाहिए. आपके iCloud अकाउंट और फ़ोन में आपके Backup के ओरिजिनल साइज़ से कम से कम 2.05 गुना अधिक जगह खाली होनी चाहिए.
  • Backup लेने और Restore करने के लिए इस्तेमाल किया गया फ़ोन नंबर एक ही होना चाहिए. आप किसी दूसरे WhatsApp अकाउंट से पुरानी चैट्स Restore नहीं कर सकते हैं.
  • क्योंकि Backup व्यक्तिगत फ़ोन नंबर से जुड़े होते हैं, इसलिए एक ही iCloud अकाउंट में कई WhatsApp अकाउंट्स के Backup स्टोर किए जा सकते हैं.







निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगो Apni Chats Kaise Restore Karen अपनी चैट्स रीस्टोर कैसे करे  इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Chats Kaise Restore Karen के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular