Sunday, April 28, 2024
Homeजानकारियाँबिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates Biography In Hindi

बिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates Biography In Hindi

बिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates Biography In Hindi- बिल गेट्स के बारे में सब लोग जानते है परन्तु शायद ही बिल का पूरा जीवन परिचय के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है तो आज सुनील  आप लोगो को बिल गेट्स के बारे में बताने वाले है तो आइए शुरू करते है




बिल गेट्स का जीवन परिचय।

पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स 3
जन्म 28 अक्टूबर, 1955
जन्म स्थान सीटल, वाशिंगटन, अमेरिका
माता – पिता मैरी मैक्सवेल गेट्स – विलियम एच गेट्स
बहन लिब्बीगेट्स, क्रिस्टी गेट्स
पत्नी मेलिंडा गेट्स 1994
बच्चे
  • जेनिफर कैथरीन गेट्स
  • फोवे अडले गेट्स
  • रोरी जॉन गेट्स

 

बिल गेट्स करियर (Bill Gates Career Highlights) 

बिल गेट्स अमेरिका के  एक मशहूर बिजनेसमैन है और  उन का नाम दुनिया के अमीर लोगो के नाम में आता है जो कंप्यूटर प्रोग्रामर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है. माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी है इस कम्पनी की शुरवात 1975 में हुई थी तब से बिल गेट्स ने अपनी कंपनी में अलग अलग पद पर काम किया है वे सीईओ, चेयरमैन, एवं चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रह चुके है

पर्सनल कंप्यूटर की दुनिया में एक क्रांति लाने के लिए बिल गेट्स का नाम इतिहास के पन्नों में शामिल करवाया  है. वे उन महान बिजनेसमैन  में से है, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और जोश  के बल पर पूरी दुनिया में अपना नाम बहुत ऊँचा कर  दिया.

1987 के बाद से ही बिलगेट्स   ने अपना नाम दुनिया के अमीर लोगो के नाम में शामिल करवाया है सबसे पहेली बार बिलगेट्स का नाम 1987 में अमीर लोगो के नाम में शामिल हुआ था इसके बाद 1995 से लेकर 2007 तक उन का नाम अमीर लोगो के नाम में शामिल रहा और फिर 2007  से 2014 तक उन का नाम दुनिया के अमीर आदमी थे

2016 में वो फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए और बिलगेट्स के आय 90 बिलियन डॉलर है जो के उन के 2014 के  आय से 15 बिलियन डॉलर जयादा है

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर1955 में  हुआ था. बिल गेट्स के  पिता विलियम एच गेट्स एक अच्छे वकील थे, जबकि उन की माता मैरी मैक्सवेल ‘फर्स्ट इंटरस्टेट बैंक सिस्टम’ एवं ‘यूनाइटेड वे’ की बोर्ड्स ऑफ़ डायरेक्टर्स में से एक थी. बिल की एक बड़ी और  एक छोटी बहन है.“>

बिल गेट्स की 1989  me मेलिंडा फ्रेंच से मुलाकात हुई थी , जो उनसे उम्र में काफी छोटी थी. मेलिंडा फ्रेंच उन की ही कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी थी  . दोनों

धीरे धीरे  एक दुसरे के करीब आते गए, जिसके बाद बिल गेट्स  ने 1994 में मेलिंडा से शादी कर ली थी. और इनके आज तीन बच्चे है. जिन का नाम है।

  • जेनिफर कैथरीन गेट्स
  • फोवे अडले गेट्स
  • रोरी जॉन गेट्स

बिल गेट्स को मिले अवार्ड्स (Bill Gates Awards) 

1) Knight Commander of the order of the British Empire (2005)

2) Padam bhusan (2015 )

3) Presidential medal of freedom (2016 )

4) Hilal -e -Pakistan (2022)

 

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular