Credit Card Aur Credit Line Me Kya Farak Hai आइए दोस्तों आज मैं आपको Credit Card Aur Credit Line Me Kya Farak Hai के बारे में बताने वाली हूं जैसे कि आप लोग जानते हैं कई लोगों को क्रेडिट कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल करना नहीं आता आज मैं आपको क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट लाइन के बारे में बताने वाली हूं जैसा कि आज के समय में क्रेडिट कार्ड हमारे लिए उपयोगी साबित हुआ है और ऐसे में यदि क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है हमें काफी नुकसान पहुंचा सकती है और ऐसे में आप अगर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड किस तरीके से काम किया जाता है बताने वाली हूं आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट लाइन के बारे में
Quick Links
About Credit Card 💳
आज हमारे लिए काफी फायदेमंद है जोकि कोई यूजेस किसी भी प्रकार की शॉपिंग करता है तो आप के क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं जो कि आप इसके बारे में जानते हैं Credit Card Aur Credit Line Me Kya Farak Hai
और ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड को अपने पास रखना और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस्तेमाल तो कर सकते हैं परंतु आप से किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो फिर आगे चलकर दिक्कत आ जाती है तो इसके लिए आपको फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से करना होगा यदि आप भी ठीक से काम करने नहीं आया तो और आप से कोई गलती हो जाती है तो आपको भुगतान करना पड़ जाता है यानी कि क्रेडिट कार्ड में बिल पेमेंट में की गई गलती आपको आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकती है
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें
- 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक के पास रोजगार प्रमाण के साथ-साथ आपकी 15000 से अधिक आपकी सैलरी होनी चाहिए
- और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ आपको एक और ऑप्शन मिलता है जोकि क्रेडिटलाइन होता है
- जिसके बारे में आप लोग नहीं जानते क्रेडिट लाइन कार्ड आपको पर्सनल लोन दिलाता है यानी कि पर्सनल लोन के लिए यह काफी लाभदायक है
क्रेडिट लाइन क्या होता है
जितना आप खर्च करते हैं, सिर्फ उतने पैसों पर ब्याज लगता है। बाकी बचे हुए पैसे क्रेडिट लाइन में ही पड़े रहते हैं, उन पर न तो कोई ब्याज लगता है और न ही कोई पेनाल्टी लगती है।
आपको उधार के तौर पर 2 लाख रुपए मिले हैं. लेकिन आपको उसमें से सिर्फ 50 हजार ही खर्च करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपको सिर्फ 50 हजार रुपए पर ही ब्याज देना होगा. बाकी के बचे डेढ़ लाख लाइन ऑफ क्रेडिट में ही पड़े रहेंगे. इन पर कोई ब्याज या जुर्माना नहीं लगेगा. आप अगर इसमें से 20 हजार और निकाल लेंगे तो आपको 70 हजार रुपए ब्याज समेत लौटाने होंगे. बकाया 1 लाख 30 हजार पर कोई ब्याज नहीं लगेगा
Credit Card Aur Credit Line Me Kya Farak Hai
क्रेडिट लाइन में आपको कोई कार्ड नहीं मिलता है, सिर्फ एक लोन एग्रीमेंट लाइन मिलती है. आप इस लाइन में से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं. आप जितनी रकम उस लाइन से निकालना चाहेंगे, उतनी रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Olymp Trade Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए।
खर्च की गई रकम को ब्याज के साथ आपको लौटाना पड़ता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड में इकट्ठा पैसा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाता है. उस रकम में से आप जितना खर्च करते हैं सिर्फ उतने पर ब्याज चुकाना पड़ता है. अगर ग्रेस पीरियड में खर्च किया गया पैसा लौटा दिया जाए तो उस पर ब्याज भी देने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा जो पैसे आप खर्च करने के बाद वापस लौटा देते हैं, वो फिर से आपकी लिमिट में जुड़ जाते हैं और आप फिर से उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Great article! I found the information about [specific topic mentioned in the article] very insightful. In my experience, [share a brief personal insight or related experience]. Additionally, I recently wrote a post on a similar subject [provide a brief description or link to your content], and I would love to hear your thoughts on it.”
Nice Explanation it helps me a lot to understand