Sunday, September 8, 2024
HomeComputer & TechnologyGB WhatsApp Update कैसे करे?

GB WhatsApp Update कैसे करे?

GB WhatsApp Update कैसे करे?- जैसे कि आप सभी जानते हैं जीबी व्हाट्सएप के अंदर ऐसी कुछ ऐसी फीचर्स है जो Normal व्हाट्सएप पर नहीं होते और आज के समय में जीबी व्हाट्सएप अत्याधिक लोग यूज करते हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जोकि जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं पर उनसे डाउनलोड नहीं होता आज मैं आपको जीबी व्हाट्सएप से जुड पूरी जानकारी देने वाली हूं

जीबी व्हाट्सएप क्या है – What is GB WhatsApp in Hindi 

जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) एक अन्य whatsapp mode है, जो आम whatsapp के साथ तुलना में अधिक विशेषताओं के साथ आता है। यह एक third parties का application है, जो आपको whatsapp पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है जैसे कि आप अपने डिजिटल नोटिस बदल सकते हैं, chat को lock कर सकते हैं,इसके अलावा, GB Whatsapp application आपको कई थीम Option भी प्रदान करता है, जिससे आप अपने application  के Look को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।

हालांकि, जीबी व्हाट्सएप एक third parties का application है, इसका उपयोग करने से पहले ध्यान देना जरूरी है कि आपके Account को नुकसान पहुंचा सकता है। व्हाट्सएप कंपनी ने इसके उपयोग से संबंधित आधिकारिक दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं

App Name GBWhatsapp APK
Version 19.41.1 (Latest Version)
App Size 44.3 MB
Main Purpose Mod Of WhatsApp
Total Download 6,000,000+
Android Version 4.3 and Above
Root Required Not Root Required
Last Updated 1 Day Ago

 

क्या GB WhatsApp Safe है?

बिलकुल नही , GB WhatsApp एक third parties का application है  इसे उपयोग करने से पहले ध्यान देना जरूरी है। यह एक unauthorized application होता है जो Whatsapp company द्वारा Accept नहीं होता है। इसलिए, इसके Safe होने का कोई Guarantee नहीं है।

इसके अलावा, जब आप GB WhatsApp install करते हैं, तो इस application को आपके फोन में स्थापित अन्य application और system components के साथ भी Connected किया जाता है। इसका Use करने से पहले इससे Risk को जानना जरूरी है।

आपको हमेशा आधिकारिक व्हाट्सएप ऐप का उपयोग करना चाहिए जो व्हाट्सएप कंपनी द्वारा स्वीकृत है। आपको अपने स्मार्टफोन में सुरक्षा सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल करना चाहिए जो आपको अपने फोन और डेटा की सुरक्षा में मदद कर सकता है।

GBWhatsApp vs WhatsApp

Feature GBWhatsApp WhatsApp
Hide Online Status ✔️
Airplane Mode ✔️
Status Download ✔️
Add Custom Fonts/Stickers ✔️
Media Sharing Maximum 200MB Maximum 15MB
Themes Support ✔️
DND Mode ✔️
Freeze Last Seen ✔️
Disable Forwarded Tag ✔️
Disable Calling ✔️
Anti-Delete Status/Messages ✔️
Auto Reply ✔️

एंड्रॉइड फ़ोन में Gb Whatsapp डाउनलोड कैसे करे।

आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं करने आता तो मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है GBWhatsapp Update Kaise Kare latest Version 2022 in Hindi कैसे आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं आप जीबी व्हाट्सएप को 2 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं तो आज मैं आपको दोनों प्रोसीजर बताने वाली हूं तो जान लेते हैं कैसे डाउनलोड करें जीबी व्हाट्सएप





 

Gb Whatspp Download 

  • आप इस लिंक की मदद से आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं
  • यदि आप चाहते हैं कि फोन में एक इस ऐप को डाउनलोड करना तो आप बहुत ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • जब आप इस लिंक को ओपन कर लेते हैं तो आपके सामने Gb Whatsapp _pro_v17 लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • डाउनलोड का ऑप्शन दुबारा दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है आप उसे डाउनलोड होने के बाद इसके बाद आप ओपन करे
  • और फिर उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगे कैंसिल , सेटिंग तो आपको सेटिंग पर क्लिक करके allow from this source पर क्लिक करके बैक कर देना है
  • और फिर इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा उससे आप इंस्टॉल कर सकते हैं
  • इंस्टॉल कर लिया है तो आपके सामने ओपन का ऑप्शन आएगा उसे आप ओपन करके जीबी व्हाट्सएप चालू कर सकते हैं

GBWhatsApp Update Kaise Kare 2023

यदि आप Gb Whatsapp चलाते है तो आप अपडेट के लिए बार बार एक सिग्नल मिलता है परन्तु जो लोग उस समय ही अपडेट करलेते है तो उनके लिए सही है और जो नहीं कर पाते तो फिर एक दिन आपका व्हाट्सप्प बंद हो जाता है GBWhatsapp Update Kaise Kare latest Version 2022 in Hindi और आपके सामने डाउनलोड लिखा हुआ आ जाता है। और ऐसे कई लोगो को परेशानी भी आ जाती है। अपडेट करने में तो आपको काफी सरल तरीके से बताया है। इन स्टेप को फॉलो करके आप अपडेट कर सकते है।

1. Pop Notification

आप अपने GB WhatsApp को Pop Notification द्वारा काफी आसानी से Update कर सकते हैं। क्योंकि यह आसान तरीका है। कई बार Whatsapp में होने वाले Update आपको POP Notification के जरिए मिलता है। आप चाहे तो POP Notification पर Click करके GB WhatsApp को Update कर सकते हैं। या फिर इसके अलावा आपको Whatsapp Version को डाउनलोड करना होगा और फिर इसे इंस्टॉल करना होगा।

2. Check Update

Whatsapp Update आया है यह जानने के लिए आपको सबसे पहले Setting में जानें की जरुरत है । आप Setting में जाकर काफी आसानी से ये चेक कर सकते हैं। सेटिंग में चेक करके आप सभी स्टेप्स को अपना कर आसानी से GB WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं।

3. GB Website Update

GB WhatsApp को अगर Update नहीं कर पाते है, तो फिर आपको GB Website पर जाकर इसे अपडेट कर लेना है। इसके वेबसाइट पर जाना होगा GB WhatsApp Latest Version को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्राप्त होगा, जिसपर आपको Click करके आप काफी आसानी से GB WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं।

All GB WhatsApp Versions

  • GBWhatsapp 6.0
  • GBWhatsapp 6.20
  • GBWhatsapp 5.80
  • GBWhatsapp 5.90
  • GBWhatsapp 6.25
  • GBWhatsapp 6.10
  • GBWhatsapp 7.70
  • GBWhatsapp 6.55
  • GBWhatsapp 6.40.1
  • GBWhatsapp 6.65
  • GBWhatsapp 6.50

GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदें

  • GB WhatsApp के साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसमें आप दुसरों के Status को Copy और Paste कर सकते है जो सामान्य WhatsApp में नही कर सकतें।
  •  यह Multiple Language को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी मनपंसद भाषा चुन सकते है
  • इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है।
  • WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है।
  • सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।
  • GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।
  • WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।
  • WhatsApp lock feature दिया जाता है।
  • WhatsApp Custome font और Anti Revoke फीचर दिया जाता है।
  • अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है।
  • WhatsApp Bussiness App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।
  • इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।
  • इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes सेलेक्ट कर सकते है।
  • WhatsApp के last Seen को Hide कर सकते है।
  • WhatsApp के last Seen को Freez भी कर सकते है।
  • यह आपको 24 Hours online दिखा सकता है।
  • Notification और Launcher Icon को बदल सकते है।
  • WhatsApp पर आने वाली किसी भी Call को Block कर सकते है।
  • किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।

All GB WhatsApp Version Series 

  • -GBWhatsapp 5.80 new updated version
  • -GBWhatsapp 5.90 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.30 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.40 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.50 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.55 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.65 new updated version
  • -GBWhatsapp 7.70 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.0 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.10 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.20 new updated version
  • -GBWhatsapp 6.25 new updated version

निष्कर्ष

यह तक दोस्तों आपने सीखा की GB WhatsApp Update कैसे करे? उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद

यह भी पढ़े :-






 

 

RELATED ARTICLES
3.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular