Sunday, September 8, 2024
HomeजानकारियाँInstagram Broadcast Channel Create कैसे करे?

Instagram Broadcast Channel Create कैसे करे?

में राहुल आज आप लोगो को बताने जा रहा हु। Instagram Broadcast Channel के बारे में जानकारी देने वाले है इस पोस्ट में, इंस्टाग्राम का एक नया फ़ीचर आया हुआ है. जैसे Instagram Users broadcast channel बना सकते है, किसी और users को invite करके message भेज सकते है.जो भी influencers और इंस्टाग्राम Users है उन सबके लिए बहुत useful फीचर्स आया है. इसलिए हम यहाँ पर Instagram Broadcast Channel in India Invite, chat और Message के बारे में सब कुछ जानकारी देंगे।

Instagram Broadcast Channel के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है इस पोस्ट में, इंस्टाग्राम का एक नया फ़ीचर रोल आउट हुआ है. जिसमे Instagram Users broadcast channel बना सकते है, दूसरे users को invite करके message सेंड कर सकते है. जितने भी influencers और इंस्टाग्राम Users है उनके लिए यह एक बहुत useful फीचर्स होने वाला है. इसलिए हम यहाँ पर Instagram Broadcast Channel in India Invite, chat और Message के बारे में सब कुछ जानकारी मिलेगा.

Broadcast Channel Create क्या है

Instagram Broadcast Channel Create कैसे करे- Instagram Broadcast Channel India में आ गया है और बहुत सारे इंस्टाग्राम लोग  इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में हम, यहाँ पर इस नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी  जिससे खुद के लिए Instagram Broadcast Channel create करने और लोगो को invite करके ज्वाइन करने से जुड़े सभी जानकारी यहाँ पर अच्छे दिया गया है. अगर आप भी करना कहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े। .

Instagram Broadcast Channel in India 

Instagram Broadcasting Channel एक one-way messaging सेटिंग  है जिसको क्रिएटर्स को सावधानी से बनाया गया है इस टूल की हेल्प से क्रिएटर्स अपने फोल्लोवेर्स से Engage हो सकते है, कंटेंट का रेचका साइज  बढ़ा सकते है. Instagram Broadcasting Channel create करके क्रिएटर text, वीडियो फोटो,, वौइस् नोट और पोल्स का use करके Followers के साथ जुड़ कर सकते है

Instagram Broadcast Channel बिलकुल टेलीग्रामअप्प की तरह है और इसके फीचर्स भी ज्यादा तर एक जैसे है क्युकी अभी तक इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई माध्यम नहीं है  जिससे क्रिएटर्स अपने फोल्लोवेर्स से कनेक्ट कर सके उनको पर्सनल मैसेज की तरह अपडेट सेंड कर सकते है तो इसके लिए इस नए फीचर को डाला गया है और जैसे की में  बता रहा हु की इसको क्रिएटर को ध्यान में रख कर बनाया गया है. तो फीचर्स भी वैसे ही मिलेंगे जैसे की

ब्रॉडकास्ट चैनल एक Public, one-way मैसेजिंग सेटिंग हैं, जो क्रिएटर्स के लिए बड़े पैमाने पर अपने फ़ॉलोअर्स से सीधे मिलते हैं।

Text,वीडियो,फोटो,वॉयस नोट्स  भी भेज सकते है और कॉल का उपयोग करके New अपडेट और Behind the scene के बारे में जानने में followers की मदत क्र सकते है Creators Broadcast channels का उपयोग कर सकते हैं। Followers Content पर reaction  बना सकते हैं और Polls  में हिंसा ले सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा उपडेट जल्द ही आ रहे हैं।

आज से, हम कुछ सेलेक्टे क्रिएटर्स के साथ नई चैट सुविधा का रिसर्च कर रहे हैं और जल्द ही आपको और क्रिएटर्स के लिए रोल आउट करना शुरू क्रर रहे है

Instagram Broadcast Channel काम कैस करता है।

क्रिएटर को ऐक्सेस मिलने के बाद, वे अपने Instagram इनबॉक्स से ब्रॉडकास्ट चैनल को  शुरू करा जा सकता  हैं. अपना पहला Broadcast चैनल message भेजने पर, उनके Followers को चैनल में ज्वाइन होने के लिए  बस एक बार नोटिवेशन सेंड होगी।

जैसे ही ब्रॉडकास्ट चैनल में लाइव आते है, क्रिएटर्स स्टोरीज में “जॉइन चैनल” स्टिकर का इस्तमाल करके या अपने प्रोफाइल में चैनल लिंक को पिन करके फॉलोअर्स को जुड़ने के लिए जुड़ सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन वाले क्रिएटर्स के लिए जो सभी फ़ॉलोअर्स के लिए एक Open ब्रॉडकास्ट चैनल कुछ बनाना कहते है तो बना सकते है ऑडियंस को “सभी फ़ॉलोअर्स” पर सेट करना confirm कर सकते है .

यहाँ पर Paid Subscription का भी अप्प ले सकते है  जिससे फोल्लोवेर्स को अपने हिसाबसे जोड़ सकते है to पेड ऑप्शन के माध्यम से जोड़ सकते है.

क्रेटस यहाँ से डायरेक्टली अपने सभी फोल्लोवेर्स या पेड फोल्लोवेर्स को कंटेंट सेंड भी कर सकते है जो टेक्स्ट,  वीडियो इमेज, और पोल्स किसी भी तरह से हो सकता है. इससे क्रिएटर्स पैसे भी काफी लोगो का जरिया है इसके बारे में आगे जानने से पहले जानते है. Instagram Broadcast Channel Create कैसे करना है?

Instagram Instagram Broadcast Channel Create कैसे करे?

अब बात आ जाती है इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल क्रिएट कैसे करें ऐसे में कई लोगों को पता होगा यह हाल ही में एक नया फीचर है जो इंस्टाग्राम आपके साथ जोड़ा गया है आज के समय में कई- सारे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं ऐसे मैं आपको इस फीचर के बारे में जानकारी तो मिल भी चुकी होगी और हमने भी आपको इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल के बारे में जानकारी दे चुके हैं और बात करें हम उसके अकाउंट को बनाने की तो आइए जानते इसका प्रोसेस क्या है

सबसे जरूरी बात की यह है हर कोई व्यक्ति यानी कि कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता यानी कि इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ लोगों को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है तो ऐसे में हर कोई इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल नहीं बना सकता

हां परंतु इसका एक ऐसा तरीका है जिसमें उनकी टीम को बोल सकते हैं कि आपका अकाउंट पर ब्रॉडकास्ट का चैनल क्रिएट करें यानी कि आप फीडबैक के द्वारा उनसे संपर्क कर सकते हैं

Getting Early Access नाम से इन्हें एक टेस्टिंग फेस बनाया है जिसमें रिक्वेस्ट करके कोई भी अकाउंट हो या फिर क्रेटर इन की टीम से कांटेक्ट कर सकता है

  • सबसे पहले इसकी शुरुआत US में की गई थी इंडिया के लोग use कम ही करते थे
  • यदि आप एक्सेस लेना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा
  • इसके पश्चात इस लिंक को ओपन करना होगा
  • और जहां पर आपको here टेक्स में क्लिक करके wishlist रिक्वेस्ट सेंड करना होगा
  • इंस्टाग्राम की टीम अकाउंट रिव्यू करेगी और आपको अप्रूवल मिल जाएगा

 

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular