Sunday, September 15, 2024
HomeTechnology Updatesभारतीय सेना में Artificial Intelligence - Army झुंड बनाकर ड्रोन से हमला

भारतीय सेना में Artificial Intelligence – Army झुंड बनाकर ड्रोन से हमला

भारतीय सेना में Artificial Intelligence  Artificial Intelligence in Indian Army in hindi अपनी सराउंडिंग्स को याद कर रहे हैं दोस्तों जितना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक इसे स्टीफन हॉकिंस एलोन मस्क और गूगल रिसर्च पेपर ने बताया है क्या गूगल की ओर से पब्लिश्ड रिसर्च पेपर में कहा गया है किस बात की बहुत ज्यादा आशंका है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एडवांस फॉर्म धरती से पूरी इंसानियत खत्म कर देंगे अभी साइन के सबसे बड़े साए तले स्टीफन हॉकिंग में सबसे वॉइस थे इस बात पर डिबेट शुरू की थी किस तरह से इंसानियत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खतरा हो सकता है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पिछले कुछ दशकों में हुए न्यूक्लियर वर यानी नाभिकीय उपकरणों के इस्तेमाल से भी ज्यादा डेंजरस है इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने यह मांग भी रखी थी कि सुपर कंप्यूटर्स में हो रहे इन बदलावों और आने वाले नए-नए आर्टिफिशियल सिस्टम्स को लेकर एक रेगुलेटरी बॉडी होनी चाहिए ऐसा पहली बार नहीं है कि एलॉन मुस्क ने कोई बात कही है खुद अपनी कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाले मस्त ने यह भी कहा था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो नॉर्थ कोरिया से भी ज्यादा डेंजरस है

AI-based surveillance system


भारतीय सेना (Indian Army) अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए उत्तरी और पश्चिमी (Northern and Western) सीमाओं (Borders) पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित निगरानी सिस्टम (Systems) तैनात कर रही है. जानकारी के अनुसार, सीमाओं पर एआई (AI)आधारित निगरानी प्रणालियों (Systems) को तैनात करने के अलावा वे इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया निगरानी, ​​पैटर्न की पहचान के साथ अन्य पर नजर रखने के लिए भी कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘आतंकवाद रोधी अभियानों में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एआई (Artificial Intelligence) आधारित रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर तैनात किया गया है’.

Artificial Intelligence और Machine learning में क्यां अंतर है।

 ARTIFICIAL INTELLIGENCE               MACHINE LEARNING
  • इसका aim होता है success के chance को बढ़ाना न की उसकी accuracy को  AI का full form होता है Artificial intelligence जहाँ पर intelligence को define किया जाता है एक ऐसी ability जहाँ पर knowledge को acquire और apply किया जाता है
  • और  ये computer program के जैसे workl करते हैं जो की smart work करता हो
  • AI खुद ही decision making होता है ये एक ऐसा system develop करता है जो  इंसानों को mimic कर सके जिससे ये किसी circumstances में ठीक तरीके से respond कर सके AI हमेशा किसी problem का optimal solution ढूंढने में भरोसा करते है और AI Last में intelligence और wisdom की और lead करता है
  •  इसका main goal है किसी certain task से data learn करना जिससे ये machine के performance को maximize कर सके उसी specific task के लिए वहीँ इसका aim होता है और  accuracy को increase करने का और ये success को ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं
  • ML का Full form होता है Machine Learning जिसे define किया जाता है एक प्रकार का feature जिससे experience से knowledge और skill को acquire किया जाता है.
  • ML allows करता है system को जिससे वो data से नयी चीज़ें learn कर सके वहीँ ML (Machine Learning) knowledge की और lead करता है वहीँ ML किसी problem का कोई भी solution चाहे वो optimal हो या न हो ढूंढने में भरोसा करते है इसमें ये ज्यादा involve रहता है self learning algorithms create करने में वहीँ ये एक simple concept machine होती है जो की data ग्रहण करती हैं और उसी से learn करती हैं

GOVT Official Document 

AI क्षमता Swarm Drones में


Drone का एक group है जो जमीनी युद्धाभ्यास बलों के साथ मिलकर काम करता है। यह एक air प्रदान करता है आक्रामक और साथ ही रक्षात्मक कार्यों के दौरान युद्धाभ्यास क्षमता। युद्ध के मैदान को आकार देने से बहुत प्रभावित हो सकता है Swarm Drones द्वारा, जिससे शुरू में यंत्रीकृत बलों के निर्णायक स्तंभों के संरक्षण और के आवेदन की अनुमति मिलती है पसंद के स्थान और समय पर ऐसी ताकतें। सामर्थ्य, लचीले रोजगार, अतिरेक, सटीक, सॉफ्टवेयर वर्चस्व, कमी के निहित लाभ मिशन की लागत में, बियॉन्ड विज़ुअल लाइन ऑफ़ साइट (बीवीएलओएस) हमले की क्षमता और मानव हताहतों का जोखिम झुंड बनाता है ड्रोन पारंपरिक के साथ-साथ गैर-पारंपरिक संचालन के लिए एक शक्तिशाली हथियार है।
दुश्मन की जमीनी गतिविधियों का पता लगाने और दुश्मन की जमीनी ताकतों को शामिल करने के लिए झुंड ड्रोन को प्रभावी ढंग से नियोजित किया जा सकता है सैनिकों, वाहनों और कमान और नियंत्रण लिंक।

 

Artificial Intelligence Se Human Ko Khatra – कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नकारात्मक पक्ष

 

RELATED ARTICLES
5 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular