Thursday, April 25, 2024
HomeजानकारियाँBina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare : दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे।यदि बात एक Village से दूसरे Village and एक city से दूसरे city की हो तो आसानी से पहुंच सकता है but जब किसी और दूर के लोगो को money देने की बात होती है तब क्या किया जाये तब भला money को कैसे पहुंचाया जा सकता है आज के Modern Era money transfer हो जाता है किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती । यहां सभी possible जब ही हो पाया है केवल जब net banking services available हो पाया। अभी के Era में almost सभी लोग net banking का use करते हैं। जिसके जरिये से किसी भी area पर grant of funds and money(money ) को एक place से दूसरी place तक पहुंचाया जा सकता है। internet services few time के लिए close कर दी जाए क्या हो सकता है और यहां किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा और हो गया तो सभी के work pending में चला जायेगा , और साथ में बहुत लोगो की study रुक जाएगी सबसे ज्यादा problem business में आएगी money का लें दें में और बाकि online work में etc..





Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

internet , आज के Era में human इसके बिना youths की life incomplete हो जाएगी क्योंकि अधिकतर young boy internet के use के addicted हो चुके हैं।  few time के लिए internet services close कर दी जाए तो उन्हें बहुत सी problems का सामना करना पड़ता है। but बिना internet के भला Paise कैसे transfer किए जा सकते हैं। यदि internet नहीं है फिर भी आप UPI से transaction कर सकते हैं बिना internet के money transfer किस प्रकार कर सकते हैं ऐसा कई बार होता है कि internet services interrupted कर दी जाती है अथवा Recharge खत्म हो जाता है उस time phone में internet services available न होने के कारण UPI payment में problem आ जाती है बिना internet के भी UPI से payment कर सकते हैं । Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare phone में internet services की Absence के कारण transaction करने में बहुत ही problems का सामना करना पड़ता है। अब बिना internet के भी आप अपने phone के through transaction पूरा हो सकता है  आपके पास mobile network होना अति आवश्यक है। National payments Corporation of India (NPCI) ने USSD service  *99# को launch कर दिया है। Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

इसका use non smart phone से कर सकते हैं  एक चीज की आवश्यकता होगी। आपके पास registered mobile number होना Mandatory है। अर्थात यदि आपके पास sim card नहीं है तो आप बिना internet के transaction नहीं कर सकते हैं। Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

बिना internet के UPI transaction करने के वास्ते आपको अपने phone के dial pad पर जा कर  *99# dial करना होगा। जैसे ही आप इस number को अपने phone पर dial pad पर dial करेंगे तो आपके screen पर receive money , check balance , send money जैसे कई options की services एं available हो जाएगी।

UPI को Disable कैसे करें?

आप *99# का use करके भी अपने UPI को Disable कर सकते है।

बिना internet connectivity के UPI का use कर कैसे भेजें money

  • अपने register mobile number से *99# dial करें।
  • अपना bank account चुनें।।
  • इसके बाद अपने debit card के आखिरी 6 number दर्ज करें।
  • अब अपने debit card की expire date डालें।
  • UPI pin डालें। इसके बाद आप इस service का use अपने mobile phone पर app कर पाएंगे।
  • money transfer करने के लिए अपने registered mobile number से *99# dial करें।
  • money भेजने के लिए, 1 बटन (Send Money) दबाएं।
  • money transfer करने के लिए आप जिस option का use करना चाहते हैं उसे चुनें। आप mobile number के लिए 1, UPI ID के लिए 3, Saved Beneficiary के लिए 4 और IFSC के लिए 5 चुन सकते हैं।
  • अब आप जो amount  भेजना चाहते हैं उसे enter करें और फिर अपना UPI pin type करें। बस इसके बाद आपका पैसा बिना internet के transfer हो जाएगा।

USSD Code से money कैसे भेजें।

जब आप बिना internet  के money भेजना चाहते है तो आपको आपको Ussd Code का use करना होगा। इस code का use करने से आपको internet की जरुरत नही पढ़ती है। आपको अपने phone से भेजने के लिए *99# Ussd Code का use करना होगा। Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

इस code का use आप उसी number से करें जो number आपने अपने bank में दे रखे है। क्योंकि आपका number bank से link होना चाहिए तभी आप money भेज सकते है। Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

ये चीज होनी जरूरी है

आपके mobile phone में जो sim card हो, वो UPI से registered हो।

यहां भी पढ़े।







 

RELATED ARTICLES
3 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular