Thursday, April 18, 2024
HomeComputer & TechnologyC Language Kaise Sikhe C Language In Hindi

C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi

what is c n c , c language programming ,  what c language  , c language ide , c language code  , c language basics , c language authors , the history of c language ,c++ , history of c , c history , c progamming , About  C Language , C Language Kaise Sikhe 

C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं C Language कैसे सीखें C Language की बात करें कई सारे लोग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पसंद करते हैं हाल ही मे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत ज्यादा जरूरी है  तो आज मैं आपको C Language सीखने के तरीके और एक अच्छे टिप्स देने वाली हो जिससे आप असानी से और सरल शब्दों में सीख सकते हैं

About  C Language 

जैसे जब हमें किसी इंसान से बात करनी होती है तो उसके लिए हम हिंदी इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उसी तरीके से हमें कंप्यूटर से बात करती हो या उससे काम करवाना हो कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर से काम करवा सकते हैं जैसे कई लोगों ने कोडिंग तथा एचटीएमएल , जावास्क्रिप्ट जैसे Language के बारे में सुना होगा परंतु लोगों को इस भाषा के बारे में जानकारी नहीं है तो आज मैं आपको इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बात करने वाली हूँ तो सबसे पहले हम C Language पर बात करेंगे C Language के बारे में

JQuery Kya Hai – Free me jQuery Kaise Sikhe

Computer Me English Se Hindi Typing Kaise Kare – Hindi Typing Kaise Sikhe

C Language Kya Hai C Language Details In Hindi

C Language क्या होता है ( C Language  Kya Hai )

C Language एक प्रोग्रामिन्ग भाषा होती है किसका इस्तेमाल हम कंप्यूटर में काम करवाने के लिए या फिर सॉफ्टवेयर डेस्कटॉप एप्लीकेशन , ऑपरेटिंग सिस्टम आदि को बनाने के लिए किया जाता है C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi 





 

C Language को 1972 मे Dennis Ritchie ने Bell Telephone Laboratories मे बनाया था जब C Language बनाया गया तब सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने के लिए और उसको डिवेलप करने के लिए किया गया था

C Language इस प्रकार होती है

C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi

C Language कैसे सीखे C Language Kaise Sikhe

C Language Tutorial : सबसे पहले 11 चैप्टर डिवाइड है

Ch= variable, datatypes+ input / output

Ch= instructions and operators

Ch = conditional statement

Ch= loop control statement

Ch = function and recursion

Ch = pointers

Ch = arrays

Ch = strings

Ch = structures

Ch = file 1/0

Ch = dynamic memory allacation

C Language को सीखने के लिए visual studio code install करना होगा यदि की यह एक नोटबुक की तरह होता है जैसे हम एक नोटबुक पर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज लिखते हैं उसी तरीके से इसमें हम कोडिंग यदि किसी को को लिखते हैं और इस सॉफ्टवेयर की फीचर के बारे में बताएं तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप साथ साथ बाकी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सीख सकते हैं जैसे C++ Java या और किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उसको सीखने के लिए बेहतर तरीका है

और इसी के साथ-साथ आपको एक और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ेगा कंपाइलर जीसीसी (Compiler GCC) इसका काम यह है कि जब आप प्रोग्रामिंग कर रहे हैं तो इस के रूल्स क्या है वह दर्शाता है इसमें C Language के रूल्स लिखें होते हैं

और साथ ही जब आप कोड को लिखते हैं कोडिंग की सही और गलत की पहचान करता है सरल भाषा पर कहा जाए तो यदि आपने किसी कोड को लिखा और आपने वह कोड गलत लिखा है या सही तो वह उसकी पहचान कर सकता है

यहां पर अभी आपको दो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने हैं

पहला वीएस कोड तो उसके बारे में जानते हैं वीएस कोड इनस्टॉल कैसे करें

VS Code Install Kaise Kare

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है या तो वह क्रोम को भी ओपन कर सकते हैं

उसके बाद आप download Vs code for windows सर्च करें इसके बाद आपके सामने कई सारे वेब पेज दिखाई देगी तो आप वहां से अपने सिस्टम के हिसाब से उस पर क्लिक कीजिए

C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi

जैसे पहली link पर क्लिक कीजिए तो वहां से डाउनलोड कीजिए

C Language Kaise Sikhe C Language In Hindi

और जैसे ही डाउनलोड हो जाता है उसके बाद आप के सामने एक एग्रीमेंट आएगा जिसमें आपको एक्सेप्ट कर दे रहा है फिर उसके बाद नेक्स्ट करना है इस के बाद आपकी सामने एक चेक बॉक्स ओपन होगा उसमें आप सभी भी सही का निशान यानि की tick कर दीजिए







 

तो ऐसे वीएस कोड इंस्टॉल हो जाएगा

यदि आपको ऑनलाइन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , C Language सीखनी है तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं तो आप वहां से फ्री में और असानी से सीख सकते हैं यदि आप हकीकत पर सीखना चाहते हैं कंसिस्टेंसी के साथ सीखें और इसके लिए आपको अपना खुद का थोड़ा समय निकालना होगा सीखने के लिये

तो यहां तक दोस्तों हमारा यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसे हमे सपोर्ट करते रहे

धन्यवाद

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular