कंप्यूटर Speakers एक कंप्यूटर जो हार्डवेयर उसे आउटपुट डिवाइस कहा है। और यदि आप इसे कंप्यूटर से जोड़ दे तो analog audio signals को audible sound में बदल देता है। और अपने यह Speakers को अपने आसपास जरूर देखा होगा। पहला आपने अपने कंप्यूटर में और दूसरा रेलवे स्टेशन्स के दीवारों में , मूवी हॉल में परन्तु आपको यह नहीं मालूम की यह क्यों लगाया जाता है। Computer Speakers Kya Hai और इसका क्या काम होता है। लेकिन ऐसा नहीं है की आप में से किसी को भी नहीं मालूम होगा कई लोग जानते होंगे थोड़ा थोड़ा। पर में आज आपको इसके बारे में बताने वाली हूँ। क्या कारण है जिस वजह से यह Speakers लगाए जाते है। और दोस्तों इसके प्रकार भी होते है। तो आज में आपको इसकी बारीकी से समझाने की कोशिश करुँगी उम्मीद है आपको समझ आ जायेगा। तो चलिए जान लेते है।
Quick Links
Computer Speakers Kya Hai
Speakers या LoudSpeakers एक बहुत ही common output devices होते हैं. इन्हें computer systems में यूज़ किया जाता है। जहाँ कुछ speakers को design किया गया होता है specifically कुछ computers के साथ दूसरों को किसी भी sound systems के साथ यूज़ किया जा सकता है।
यदि अपने देखा होगा की कई ऐसे Speakers होते है जिसे डिज़ाइन किया जाता और यदि उसका कुछ भी डिज़ाइन हो speakers का वही काम होता है audio output पैदा करना जिसे की एक आम इन्सान सुन सके.
Loudspeakers का यूज़ कई सालो से किया जा रहा है electrical signals को audio sound waves में convert करने के लिए. Loudspeaker का काम ही है की वो electrical signal को sound waves में convert करे और ऐसे वो अपने structural design के अकॉर्डिंग करता है यदि कोई loudspeakers की क्वालिटी अच्छी है तो आप अंदाजा लगा सकते है की इसकी क्या रेंज है इसकी क्या कॉस्ट,साइज ,पता लगा सकते है।
मोनो और स्टीरियो साउंड के बीच अंतर
Speakers कैसे काम करते है?
Speakers यह एक transducers होते हैं जो की electromagnetic waves को sound waves में convert करते हैं. Speakers receive करते हैं audio input, computer या कोई audio receiver से. ये या तो analog form में होता है या फिर digital form में.
Analog speakers simply amplify करते हैं इन analog electromagnetic waves को sound waves में sound waves analog form में पैदा होते हैं, इसलिए digital speakers को पहले इन digital input को analog signal में convert करना होता है, फिर जाकर वे sound waves पैदा कर सकते हैं.
Speakers के द्वारा पैदा होने वाले sound को define किया जाता है Computer Speakers Kya Hai frequency और amplitude में. जहाँ पर frequency ये determine करता है की sound की pitch कितनी high या low होती है.
तो चलिए एक example देकर समझाती हूँ Computer Speakers Kya Hai यह एक soprano singer की voice ज्यादा high-frequency sound waves पैदा करती है, वहीँ एक bass guitar या kick drum ऐसी sounds पैदा करता है जिसकी low-frequency range होती है. और ऐसे में हम कहे सकते है की एक speaker system की ability उसके sound frequencies पैदा करने की क्वालिटी पर निर्भर करता है, जिससे की आप ये जान सकते हैं की audio की quality कितनी clear है.
बहुत से speakers में multiple speaker cones भी शामिल है अलग अलग frequency ranges के लिए, जो की हेल्प करते हैं हर range के लिए ज्यादा accurate sounds पैदा करने के लिए. Two-way speakers में typically एक tweeter और एक mid-range speaker होती हैं, Computer Speakers Kya Hai वहीँ three-way speakers में एक tweeter, mid-range speaker, और एक subwoofer भी शामिल होता है
और Amplitude या loudness, air pressure को कई बार आपने देखा होगा की बदलाव के ऊपर निर्भर करता है यानी की अचानक से Speakers की साउंड बढ़ता और घटता है Computer Speakers Kya Hai जो की speaker के sound waves पैदा करते हैं. इसलिए जब आप अपने Speakers की sound बढ़ाते हैं तब असल में आप उसमें पैदा हो रहे sound waves की air pressure को बढ़ा रहे होते हैं
कुछ audio sources के द्वारा पैदा किया गया signal उतना ज्यादा high नहीं होता है( जैसे की एक computer की sound कार्ड का इस्तेमाल करते है। इसलिए इन्हें speakers की हेल्प से amplify किया जाता है.Computer Speakers Kya Hai इसी कारण ज्यादातर external computer speakers को amplify किया गया होता है, इसका मतलब यह है की उनमें electricity का यूज़ कर signal को amplify किया गया होता है.
ऐसे Speakers जो की sound input को amplify करने में capable होते हैं उन्हें active speakers कहा जाता है. आप आसानी से इन्हें पहचान सकते हैं, क्यूंकि अगर एक speaker active होता है तब उसमें एक volume control होता है या उन्हें एक electrical outlet में plugged किया जा सकता है.
वहीँ ऐसे Speakers जिनमें कोई भी internal amplification की सर्विस नहीं होती है उन्हें Passive Speaker कहा जाता है. चूँकि ऐसे speakers audio signal को amplify नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें एक high level की audio input की जरुरत होती है, जिसे की एक audio amplifier के द्वारा पैदा किया जा सकता है.
Speakers typically pairs में आते हैं, जो की उन्हें allow करता है stereo sound पैदा करने के लिए. इसका मतलब यह है ,की left और right speakers audio transmit करते हैं Computer Speakers Kya Hai दो completely separate channels में. दो speakers के यूज़ करने से, music की sound बहुत ही natural होती है जिसे हम अपने कानो से सुनते है।
वहीँ Surround systems में चार से सात speakers plus एक subwoofer जो की और भी ज्यादा realistic experience पैदा करता है। Computer Speakers Kya Hai कुछ audio sources के द्वारा पैदा किया जाता है जिसे signal उतना ज्यादा high नहीं होता है जैसे की एक computer की sound card इसलिए इन्हें speakers की हेल्प से amplify किया जाता है. इसी वजह से ज्यादातर external computer speakers को amplify किया गया जाता है, इसका मतलब यह है की उनमें electricity का यूज़ करके signal को amplify किया जाता है
Speakers के प्रकार
ज्यादातर अपने इन cases में speakers को categorized किया हुआ देखा होगा उनके drives के हिसाब से ही उनके variables जो की उन्हें unique बनाते हैं. ये बहुत ही technical होता है.तो इसकी कई categories है तो इसके बारे में जान लेते है।
Dynamic Speakers
यह कई प्रकार के होते है और यह common types के होते हैं, Computer Speakers Kya Hai और ये typically passive speakers होते हैं. इनमें एक या उससे अधिक woofer drivers होते हैं. ये low-frequency sound पैदा करने के लिए जाने जाते हैं और इसमें एक या उससे अधिक tweeter drivers होते हैं. कुछ cases में, professional speakers में rear drivers भी होते हैं जिससे की sound को amplify किया जा सकता है।
Subwoofer Speakers
यह इस type में काफी बड़ा होता है। इसमें woofer driver होते हैं, और अधिकतर enclosure में एक bass port होता है जो की low-frequency sound पैदा करता है. इनका यूज़ करने के लिए base को enhance करने के लिए भी किया जाता है दुसरे accompanying speakers से वो भी sound की quality को बिना compromise करता है।
Horn Speakers
इन speakers और dyanamic speakers में कई सारी समानता देखने को मिलती है, जिसमें drivers की arrangement भी शामिल है जो की एक wave guide structure में होता है.और इन horn speakers के इस यूज़ से ही users इसके फायदा उठाते है और इनकी relatively high degree की sensitivity और sound की transmission को कही भी और बड़े से इलाके में भी कर सकते है।
Electrostatic Speakers
Electrostatic speakers उन लोगो के लिए यह सबसे अच्छा फायदा यह होता है Computer Speakers Kya Hai की और यह choice होती है की crisp और detailed sound को यदि आप पसदं करते हैं. ये diaphragm speakers feature करते हैं एक drive और एक fine membrane जिसे की place किया जाता है दो conductive panels के ऊपर.
इनमें एक outside power source की जरुरत पड़ती है और इसलिए इन्हें हमेशा एक outside power outlet से plugged किया गया होता है.।और यह अधिकतर cases में, electrostatic speakers को सबसे ज्यादा high frequencies में ही यूज़ किया जाता है और यह low-frequency speakers के लिए ideal नहीं होता हैं।
Planar-magnetic Speakers
इन speakers में diaphragms के जगह में, planar-magnetic speakers feature होता है। और एक पतली metal ribbon, और electrostatic के अलग इन्हें कोई भी बाहरी power source की जरुरत नहीं पड़ती है operate होने के लिए. ये उन speakers के केटेगरी में आते हैं Computer Speakers Kya Hai जिनकी high utility value होती है यदि आप इसे ध्यानपूर्वक करते है तो आप इसे काफी लम्बे टाइम तक यूज़ कर सकते है।
Loudspeaker के अलग अलग types और उनकी technologies क्या हैं?
Loudspeakers में बहुत से different technologies और approaches का यूज़ किया जाता ह। और जिसके कारण आज के समय में बहुत से different types की loudspeaker मौजूद होते है। जिनक यूज़ करा जाता है। तो आइए विस्तार से जाने।
Moving Coil Speakers
ये moving coil type की loudspeaker ऐसी type है जो की बहुत ही commonly देखने को मिलती हैं। और इसमें एक cone attach होता है एक coil जो की एक magnetic field के पास रखा जाता है।
इसमें coil suspended होता है एक magnetic field के पास और जिसका मतलब यह होता है की current flow की variations से जो की असल में electrical audio signal से होता है ये उस coil को move करवाने में हेल्प करता है और इसलिए cone move करते हैं। और loudspeaker convert करता है electrical audio signal को sound में।
Horn Speakers
ये horn loudspeaker type को अधिकतर यूज़ tweeters के लिए किया जाता है. वैसे ये भी वही समान electromagnetic effect का यूज़ करता है एक moving coil loudspeaker के हिसाब से, इसमें एक diaphragm को रखा गया होता है एक magnetic field के पास जो की vary करता है Computer Speakers Kya Hai in line, audio के साथ. इससे ये diaphragm को vibrate कराता है और ये vibrations फिर magnify होते हैं एक horn के जरिये।
Horn loudspeakers का यूज़ कई जगहों पर होता है। जैसे auto technology के लिए और वैसे तो इनका यूज़ करने के लिए कुछ high quality applications में होते हैं,लेकिन ज्यादातर इसका यूज़ ट्रैफिक के लिए किया जाता है। और इन horn loudspeaker में एक transducer होता है, Computer Speakers Kya Hai जो की एक अधिकतर एक moving coil transducer होता है, और यह एक horn के साथ connected होता है.
Electrostatic Speakers
इस electrostatic loudspeaker में पूरी ही अलग प्रकार की principle का यूज़ होता है जो की moving coil और horn loudspeaker से बिलकुल अलग होता है ।
इसमें sound generate होता है और जब force exert होता है Computer Speakers Kya Hai एक membrane के ऊपर जो की suspended होता है एक electrostatic field में भी यूज़ किया जाता है।
Subwoofers Speakers क्या हैं
यह एक ऐसा Speakers है जो low-frequency sound पैदा करता है. Bass generate करने में यह सबसे अच्छा हैं. इसकी range 20 से 200Hz के बीच होती है, और ये subwoofer एक omnidirectional speaker होती है.
इसका मतलब यह है की यह sound को सभी direction में भेजती है। इसकी sound range 20 से लेकर 200Hz के बीच में होती है यदि इसमें कुछ ऐसी बात है जो की आपको मालूम नहीं होगी वो यह है की आप इसे सुन नहीं सकते केवल फील कर सकते है। और आज के समय में टेक्नोलॉजी कितनी आगे जा चुकी है। Computer Speakers Kya Hai और आज के समय में desktop speaker systems में भी subwoofer आने लगे हैं. और इसके होने से sound system की एक अलग ही साउंड के आवाज आती है और सुनने वाले को भी इसको फील करता है। अब तो Subwoofers भी powered और unpowered variants में आने लगे हैं.
ये passive subwoofers, unpowered subwoofers को एक amplifier या receiver की जरुरत होती है जिससे की ये इतना output power पैदा कर सकें जिससे की ये push कर सकें।
Studio Monitors Speakers क्या हैं
Studio monitors का यूज़ अधिकतर professional audiophile ही करते हैं. इसकी अच्छा ability जिससे की ये clearly reproduce कर सकती हैं और दोनों vocals और music, studio मॉनीटर्स कई गुना well optimized होती हैं casual listening और instruments play करने के लिए और इसके अंदर भी दो प्रकार के मॉनीटर्स होते है Powered monitors को केवल wall में plug-in कर play किया जा सकता है. क्युकी वह internally powered होते हैं, और इसमें यह खास बात है की जिससे की वो buzz add कर सकें speakers में Unpowered monitors जिन्हें की passive studio monitors भी कहते हैं इन्हें external source की जरुरत होती है उन्हें power up करने के लिए. ये वो speakers होते हैं जिन्हें की पुराने ज़माने में इस्तमाल किया जाता था, दो wires, एक red और एक black. दोनों को Wrap किया जाता था एक post के around और भी उन्हें screw किया जाता था.
इनमें buzz नहीं होता है powered speakers के जैसे, और इन्हें कोई outlet की भी जरुरत नहीं पड़ती है। और आपको एक बात को ध्यान में रखना है। की studio monitors खरीदते समय pair में हैं या नहीं ध्यान देना है क्यूंकि वो हमेशा pairs में नहीं आते हैं. कुछ तो set में बिक्री होते हैं वहीँ कुछ individually भी बेचे जाते हैं. इसलिए खरीदने से पहले इस चीज़ को check जरुर करें।
Loudspeakers Speakers क्या हैं
ये loudspeaker बहुत ही common household speaker होते हैं.Computer Speakers Kya Hai और यह पहले के समय से चल रहे है loudspeakers ही थे जिसका यूज़ television और stereo से sound पाने के लिए होता था.
और अब इसमें बदलाव आया है। loudspeakers की size कम हो गयी है और यह बहुत ज्यादा portable भी बन गयी है.और अब loudspeaker में woofer, mid-range speaker और tweeter भी हैं, जो की हमें दूर रखते हैं दुसरे प्रकार के speakers खरीदने से इसका यूज़ stage performances, karaoke जहाँ की आपको एक बड़ी जगह को cover करना होता है।
Computer Speakers Speakers क्या हैं
speakers का यूज़ होता था जिन्हें की motherboard के साथ attach किया जाता था। और फिर बाद में इनमें sound card attach होने लगे जिससे की users आसानी से अपने headphones को plug in कर सुन सकते थे.
उस समय में speakers उतने powerful नहीं थे। लेकिन अब केवल 8-bit या 16 bit sound ही काम करते थे अभी के generation के computer speakers में 2 loudspeakers और एक subwoofer) style, जो की perfect होता है जिसे संयोग से सुना जाता है। वहीँ एक gaming enthusiast के लिए, 5.1 या उससे भी ज्यादा immersive 7.1 surround systems available हैं. ये basically plug and play systems होते हैं, जिसमें की एक USB plug होता है subwoofer से computer तक, और दूसरा satellite speakers को plug किया जाता है
Floor Standing Speakers Speakers क्या हैं
यह आकार में भी काफी बड़े होते है और यह ज्यादातर इलेक्शन के लिए यूज़ किया जाता है। Computer Speakers Kya Hai और यदि आप अपने यहां तक एक home theatre system set up कर रहे हैं तो गाने सुनने के लिए किया जाता है और 4 फ़ीट ऊँचे होते है।
इसमें बहुत से अलग अलग configuration होते हैं और उन्हें आप situaution के हिसाब से चुन सकते हैं.और अधिकतर floor standing speakers unpowered होते हैं, और इन्हें एक receiver या amplifier की जरुरत होती है function करने के लिए यूज़ किया जाता है।
Bookshelf Speakers Speakers क्या हैं
इन सभी Speakers में से शायद आपको इस BookShelf Speakers के नाम से पता चल चूका होगा की क्या होते हैं यह एक home theater setting में, ये medium-sized speakers बहुत ही बड़ा हिस्सा होता है इसके setup में
ये directional speakers होते हैं, यदि आप इसे सुनना चाहते है Computer Speakers Kya Hai तो आप अपने टीवी के दोनों कोने में रख सकते है। और इनकी ऊँचाई 5 inches होती हैं और इसमें commonly 2 speakers (1 mid-range और दूसरा 1tweeter) जिन्हें की refer किया जाता है 2-way speaker के नाम से. Floor standing speakers के तरह ही, इनमें भी amplifier या receiver की जरुरत होती है इन्हें run करने के लिए किया जाता है।
In-Wall/Ceiling Speakers Speakers क्या हैं
Quality in-wall या in-ceiling speakers को install करना आसान नहीं होता है. और साथ में ये costly भी होते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं की घर के किसी भी room में रहें और गाना आपके घर के चारो सुनाई दे तब यह In-Wall Speakers का होना बहुत ही जरुर हो जाता है.
यदि आप अपने घर में पैसे खर्च करना चाहते हैं साथ में best music भी सुनना चाहते हैं तब In Wall Speaker आपके लिए जरुर लेना चाहिए.
On-Wall Speakers Speakers क्या हैं
यदि आप On-wall speakers का यूज़ करते हैं, तब आपको ceilings और walls में बड़े holes बनाने की कोई भी जरुरत ही नहीं है. छोटे से hole पर आप इन्हें आसानी से mount कर सकते हैं.
ये अलग अलग colors और styles में आती है जिससे की आपके घर के decoration को ये suit करे. On-wall speaker भी unpowered होते हैं, Computer Speakers Kya Hai इसलिए आपको इन्हें चलाने के लिए amplifier या receiver की जरुरत होती है
Satellite Speakers Speakers क्या हैं
ये speaker छोटे size के होते हैं और ये wired होते हैं साथ में unpowered भी. इनमें पहले से ही एक subwoofer होता है. इस प्रकार के speaker में usually एक mid-bass speaker होता है Computer Speakers Kya Hai एक tweeter के साथ में यह subwoofer एक typical power source होता है इन satellite speakers के लिए. इन्हें आप घर के किसी भी जगह पर आसानी से लगा सकते हैं।
Bluetooth Speakers Speakers क्या हैं
अब बात आ जाती है की Bluetooth Speaker की तो इसे कही भी लेकर जाकर गाने सुन सकते है। Computer Speakers Kya Hai इसमें wires नहीं होते हैं और ये self powered होते हैं जिसे आप कही बहार गुमने जा रहे यही और गाने सुनना चाहते है तो आप आसानी से लेकर जाकर सुन 1सकते है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Computer Speakers Kya Hai और इसके फायदे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Computer Speakers के बारे में एक अच्छे से समझ आ गया होगा. ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. में मुस्कान आपसे नेक्स्ट पोस्ट में मिलती हूँ
यह भी पढ़े।
- Topology Kya Hai और उसके प्रकार
- Discord Kya Hai | Discord Server Meaning In Hindi
- Google Cloud Kya Hai 2023,Google Cloud latest news and announcements
- MAC Address Kya Hota Hai और इसे चैक करने की पूरी जानकारी हिंदी में