Wednesday, October 16, 2024
HomeComputer & TechnologyTopology Kya Hai और उसके प्रकार

Topology Kya Hai और उसके प्रकार

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Topology Kya Hai दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आइए जानते है Topology Kya Hai नेटवर्क की संरचना और लेआउट को टोपोलॉजी कहा जाता है

Topology Kya Hai

Topology Kya Hai नेटवर्क के विभिन्न नोड किस प्रकार एक दूसरे से जुड़े होते है और कंप्यूटर को आपस में जोड़ना और डाटा का आदान प्रदान करना टोपोलॉजी कहलाता है





टोपोलॉजी के प्रकार Types of Topology –

टोपोलॉजी के निम्न प्रकार होते है –

1. बस टोपोलॉजी (Bus Topology) 

2. रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology) 

3. स्टार टोपोलॉजी (star Topology)

4. मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)

5. ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)

6. हाइब्रिड टोपोलॉजी (Hybrid Topology)

बस टोपोलॉजी (Bus topology) –

बस टोपोलॉजी में कई सारे कंप्यूटर एक सिग्नल वायर (केबल ) से आपस में जोड़ा जाता है Topology Kya Hai और बस टोपोलॉजी को लीनियर टोपोलॉजी कहा जाता है। एक लीनियर बस टोपोलॉजी में हर एक कंप्यूटर केबल के सिग्नल लैंथ के द्वारा आपस में कनेक्ट होते है। एवं उसके दोनों सिरे पर टर्मिनल लगे होते है

बस टोपोलॉजी के लाभ :-

< बस टोपोलॉजी काफी सस्ती टोपोलॉजी है।
< बस टोपोलॉजी में बाकि की ने टोपोलॉजी काम केबल की जरुरत पड़ती है।
< बस टोपोलॉजी को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।

बस टोपोलॉजी के हानि :-

< यदि कभी आपका केबल ब्रेक होता या टूट जाता है तो पूरा नेटवर्क ख़राब हो जाता है।
< बस टोपोलॉजी में केबल की लम्बाई सिमित रहती है। तो अब आ जाती है रिंग टोपोलॉजी की तो चलिए जानते है। रिंग टोपोलॉजी क्या है।

रिंग टोपोलॉजी क्या है।

यदि अब रिंग टोपोलॉजी का नाम सुनकर आपको रिंग लाइट का ख्याल आ गया होगा तो हाँ दोस्तों रिंग लाइट की तरह सर्कल में होता है। रिंग टोपोलॉजी को भी सर्कल की तरह मैनेज किया जाता है। और इस रिंग टोपोलॉजी के अंदर कोई कंप्यूटर होस्ट / कंट्रोलिंग कंप्यूटर नहीं होता है। रिंग टोपोलॉजी से जुड़े अन्य कंप्यूटर रिपोर्टर्स की तरह काम करते है ।

रिंग टोपोलॉजी के लाभ :-

< इसको क्रिएट करना काफी आसान होता है।
< इसमें किसी अन्य सेन्ट्रल डिवाइस की जरुरत नहीं है।
< और इसे आप आसानी से मैनेज कर सकते है।
< रिंग टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर एक दूसरे पर निर्भर होते है।
< यदि आपका एक कंप्यूटर ख़राब होता है तो पूरा नेटवर्क ख़राब हो जाता है।
< यदि आप रिंग टोपोलॉजी को कंप्यूटर को जोड़ना और हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।

स्टार टोपोलॉजी क्या है

स्टार टोपोलॉजी में हर एक कंप्यूटर एक सेन्ट्रल हब से कनेक्टेड होता है। हब का मतलब एक डिवाइस होता है। जो इससे जुड़े सभी कंप्यूटर को डाटा ट्रांसमिट करता है। सेन्ट्रल हब एक कंप्यूटर या सर्वर होता है जोकि पुरे नेटवर्क को मैनेज करता है।

स्टार टोपोलॉजी के लाभ :-

< स्टार टोपोलॉजी नेटवर्क की स्पीड फ़ास्ट बनाने में आसान है और इस स्टार टोपोलॉजी में एक लोकल कंप्यूटर के ख़राब होने से सम्पूर्ण नेटवर्क पर कोई भी इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है।
< इस स्टार टोपोलॉजी में कंप्यूटर को जोड़ना और हटाना काफी आसान होता है।

स्टार टोपोलॉजी के हानि :-

< स्टार टोपोलॉजी में कभी भी सेन्ट्रल हब ख़राब हो जाता है तो पूरा नेटवर्क ख़राब हो जाता है।
< यह स्टार टोपोलॉजी का इस्तेमाल करने में काफी महंगी होती है।
< यानी की इसमें यूज़ की जाने वाली केबल काफी महंगी होती है।

मेष टोपोलॉजी क्या है

मेष टोपोलॉजी में सभी नोड आपस में एक दूसरे से कनेक्ट होते है इसमें सभी कंप्यूटर के नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटर से जुड़े होते है। इस टोपोलॉजी में अगर कोई एक डिवाइस ख़राब होता है तो उस कारण इसका पूरा नेटवर्क पर किसी भी इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है।
यह काफी एक्सपेंसिव होती है।

मेष टोपोलॉजी के लाभ:-

इस टोपोलॉजी में कई कंप्यूटर एक साथ डाटा ट्रांसमिट कर सकते है। और इसमें किसी एक नोड में या किसी एक तार में दिक्क्त आ जाती है तो भी ट्रांसमिट नहीं रुकता।

मेष टोपोलॉजी के हानि :-

< मेष टोपोलॉजी काफी महंगी टोपोलॉजी होती है।
< इसको मैनेज करना काफी मुश्किल होता है।

ट्री टोपोलॉजी क्या है

ट्री टोपोलॉजी बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी दोनों के साथ मिलकर होता है। ट्री टोपोलॉजी में स्टार टोपोलॉजी की तरह सारे कंप्यूटर एक केबल से जुड़े होते है। इसमें उदाहरण की तरह समझाये तो यह पेड़ की तरह दिखाई देता है। और इसे ही ट्री टोपोलॉजी कहा जाता है।

ट्री टोपोलॉजी के लाभ :-

यदि आप इसे इनस्टॉल करना चाहते है तो आप इसे काफी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। और इसमें कई सारे डिवाइस का पॉइंट तो पॉइंट कनेक्शन होता है। जिसमे आसानी से एरर को डिटेक्ट किया जा सकता है।

ट्री टोपोलॉजी के हानि :-

< इसको मैनेज करना काफी कठिन होता है।
< इससे जितने चाहे केबल का यूज़ कर सकते है।
< यह टोपोलॉजी काफी काफी महंगी होती है। इससे यदि नोड ख़राब हो जाते है तो इसका असर नेटवर्क पर भी होता है।

हाइब्रिड टोपोलॉजी क्या है

हाइब्रिड टोपोलॉजी एक ऐसी नेटवर्क टोपोलॉजी है जो कई अन्य टोपोलॉजी से मिलकर बना है। इस टोपोलॉजी में दो या दो से अधिक टोपोलॉजी शामिल होते है। और यह ज्यादातर नेटवर्क टोपोलॉजी ऑफिस , कैंपस आदि के लिए बनाये जाते है।

हाइब्रिड टोपोलॉजी के लाभ:-

< यह बड़े ऑफिस या जगह के लिए हाइब्रिड टोपोलॉजी अच्छी होती है।
< हाइब्रिड टोपोलॉजी में एरर को आसानी से खोजा जा सकता है।

हाइब्रिड टोपोलॉजी के हानि :-

यह हाइब्रिड टोपोलॉजी काफी महंगी होती है। और साथ ही इसे इनस्टॉल करना काफी कठिन होता है।







 

निष्कर्ष

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Topology Kya Hai और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Topology Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. में मुस्कान आपसे नेक्स्ट पोस्ट में मिलती हूँ

यह भी पढ़े

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Hindi Blog
2 years ago

You write very nice post.

Most Popular