Thursday, April 25, 2024
HomeComputer & TechnologySEO Stop Words kya hai 2022 Guide

SEO Stop Words kya hai 2022 Guide

SEO Stop Words kya hai  नमश्कार।  दोस्तों आपके लिए आज यह लेख लेकर आये जिससे आपको पढ़ने में काफी रूचि आएगी और साथ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बातएंगे की SEO STOP WORDS क्या है हम आपको बतायेगे और सतह ही इससे जुडी जानकारी आपको देंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है stop word वे word होते है जिन्हे search engine अनदेखा करते है। ये word कई  बार ranking को घटा देते है या ranking मे कोई सहायता नहीं करते है। जहाँ तक संभव हो सके stop word के use से बचना चाहिए।





SEO Stop Words kya hai 2022 Guide

Wikipedia के अनुसार, stop words भाषा के most common word होते है। ये सामान्य हमारी बातचीत में इस्तेमाल करते है कई बार इनका इस्तेमाल करना जरूरी होता है तो ऐसे मे आप इन word का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन समान्य रूप से या व्यर्थ मे इन्हे इस्तेमाल न करे वही ठीक है

SEO Stop Words kya hai 

SEO Stop Words kya hai इसका जवाब एक word में यह जानिये की SEO stop words वे words होते हैं जो search engine crawler के जरिये ध्यान नहीं देते अगर आप अपने पोस्ट में इन words का use करते हो और सोच रहे हो की search engine इसे crawl करते time इन words को value नही देगा और इसे ignore कर देगा.

आप सभी जानते होंगे की search engine bot हर दिन करोड़ों web pages को crawl करके index करते हैं. सारे web pages की डाटा उन्हें अपने पास स्टोर करके रखना पड़ता है ताकि वो result को जल्द से जल्द लोगों तक दिखा पायें. SEO Stop Words kya hai इससे उनका storage भी जल्दी बढ़ता है. जिसके कारण result show होने में थोडा अधिक समय लग जाता है.

Search engine चाहता है की वो अपने users को जल्दी से जल्दी result दिखा पाए. इसके लिए उन्होंने कुछ common words की list तैयार किया है. जो हम लोग पोस्ट में सबसे अधिक बार use करते हैं. इन सभी words को filter में set कर दिया है. जिससे किसी किसी webpage को crawl करते समय इन words को filter कर दिया जाता है और इसपर ध्यान नहीं दिया जाता है

आप अपने आर्टिकल में Stop Words का प्रयोग कर सकते हैं

आपको इस बात का भी मालूम होना चाहिए। कि क्या आप अपने Article में Stop Words का प्रयोग कर सकते हो या नहीं। अगर देखा जाये तो आपको अपने Article में Stop Words का प्रयोग करना ही पड़ेगा।

क्योंकि बिना Stop Words के आप अपने Article के द्वारा अपने Visitors को नहीं समझा सकते। इस बात को तो आप जानते ही हो कि जब बहुत सारे Visitors आपकी Website पर आ रहे। SEO Stop Words kya hai  लेकिन अगर आपके Articles में Stop Words नहीं हैं।

तो इस वजह से Visitors को आपका Article समझ में नहीं आएगा और इसी वजह से आपकी Website पर आने वाला Traffic Down हो सकता है। इसलिए यहाँ यह जरूरी हो जाता है की आप अपने Article में Stop Words का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि Stop Words के प्रयोग से ही आपके Visitors आपके Article को ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं।

यदि आपकी Website पर Traffic Increase होगा तो आपकी Website के Search Engine पर Ranking के Chances बढ़ जाते हैं। SEO Stop Words kya hai यह भी कहा जाये तो Website की Ranking Stop Words पर भी निर्भर करती है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Article में Stop Words का Use करना काफी जरुरी है।

Unwanted Keyword का उपयोग

काफी लोग बेहद अच्छे SEO के चक्कर मे काफी सारे unwanted keywords का इस्तेमाल करते है जिनका content से कोई मतलब नहीं होता है। SEO Stop Words kya hai ऐसा करने से SEO पर bad effect पड़ेगा। हमे वही keyword उसे करने चाहिए जिस पर हम कंटैंट तैयार कर रहे है। बेहतर और आसानी से समझने के लिए मे यहा कुछ स्टॉप वर्ड’ को mention कर रहे है

Common word जिनहे हमे इस्तेमाल नही करना चाहिए

हमे कभी भी other famous website को post के title मे include नहीं करना चाहिए। कुछ लोग Youtube, Wikipedia आदि का use post के title मे करते है जिससे पोस्ट को बढ़िया ranking नहीं मिलती है। SEO Stop Words kya hai 

ये सभी stop words हैं. इन्हें आप अपने दिमाग में set कर लीजिये. जब आप पोस्ट लिखेंगे तो उसमे use कर सकते हो लेकिन URL में use करने से बचिए. में आपको निचे example देकर बताता हूँ.

  • (Wrong) Stop word in URL: https://www.example.com/what-are-the-differences-between-blogger-and-wordpress/
  • (Wrong) Stop word in URL: https://www.example.com/this-is-to-ignore-seo-structure
  • (Right) Not Stop word in URL: https://www.example.com/blogger-wordpress-differences/
  • (Right) Not Stop word in URL: https://www.example.com/ignore-seo-structure

अब आप समझ गये होंगे की आपको पोस्ट की URL Structure कैसा रखना है, अब में आपको कुछ और भी जगह निचे बता रहा हूँ.SEO Stop Words kya hai  जहाँ आपको stop words का use नही करना चाहिए.

  1. Meta tags like title, keywords
  2. URL-slug
  3. Anchor text and links
  4. Use in the text body
  5. Final Words,
Stop Words की List – जिन्हें इस्तेमाल करने से बचें.

अब में stop words की list आपको निम्न दी गयी है  इससे पहले में आपको ये बताना चाहूँगा की ये सभी common words हैं, जिन्हें अपने पोस्ट में use करना जरूरी होता है. इसके use कर सकते हो लेकिन इस बात का ध्यान रखेंगे की seo में इसका कोई महत्त्व नही है, SEO Stop Words kya hai इसलिए इसका कम से कम use करेंगे. इन सभी words का use अपने पोस्ट के URL में कभी नही करें. ये आपके पोस्ट की ranking को decrease कर देगा. यह बहुत important point है. निम्न दी गयी लिस्ट पर ध्यान दे।

SEO Stop Words to Avoid
a
able
about
above
abroad
according
accordingly
across
actually
adj
after
afterward
again
against
ago
ahead
ain’t
all
allow
allows
almost
alone
along
alongside
already
also
although
always
am
amid
amidst
among
amongst
an
and
another
any
anybody
anyhow
anyone
anything
anyway
anyways
anywhere
apart
appear
appreciate
appropriate
are
aren’t
around
as
a’s
aside
ask
asking
associated
at
available
away
awfully
b
back
backward
backwards
be
became
because
become
becomes
becoming
been
before
beforehand
begin
behind
being
believe
below
beside
besides
best
better
between
beyond
both
brief
but
by
c
came
can
cannot
cant
can’t
caption
cause
causes
certain
certainly
changes
clearly
c’mon
co
co.
com
come
comes
concerning
consequently
consider
considering
contain
containing
contains
corresponding
could
couldn’t
course
c’s
currently
d
dare
daren’t
definitely
described
despite
did
didn’t
different
directly
do
does
doesn’t
doing
done
don’t
down
downwards
during
e
each
edu
eg
eight
eighty
either
else
elsewhere
end
ending
enough
entirely
especially
et
etc
even
ever
evermore
every
everybody
everyone
everything
everywhere
ex
exactly
example
except
f
fairly
far
farther
few
fewer
fifth
first
five
followed
following
follows
for
forever
former
formerly
forth
forward
found
four
from
further
furthermore
g
get
gets
getting
given
gives
go
goes
going
gone
got
gotten
greetings
h
had
hadn’t
half
happens
hardly
has
hasn’t
have
haven’t
having
he
he’d
he’ll
hello
help
hence
her
here
hereafter
hereby
herein
here’s
hereupon
hers
herself
he’s
hi
him
himself
his
hither
hopefully
how
howbeit
however
hundred
i
i’d
ie
if
ignored
i’ll
i’m
immediate
in
inasmuch
inc
inc.
indeed
indicate
indicated
indicates
inner
inside
insofar
instead
into
inward
is
isn’t
it
it’d
it’ll
its
it’s
itself
i’ve
j
just
k
keep
keeps
kept
know
known
knows
l
last
lately
later
latter
latterly
least
less
lest
let
let’s
like
liked
likely
likewise
little
look
looking
looks
low
lower
ltd
m
made
mainly
make
makes
many
may
maybe
mayn’t
me
mean
meantime
meanwhile
merely
might
mightn’t
mine
minus
miss
more
moreover
most
mostly
mr
mrs
much
must
mustn’t
my
myself
n
name
namely
nd
near
nearly
necessary
need
needn’t
needs
neither
never
neverf
neverless
nevertheless
new
next
nine
ninety
no
nobody
non
none
nonetheless
noone
no-one
nor
normally
not
nothing
notwithstanding
novel
now
nowhere
o
obviously
of
off
often
oh
ok
okay
old
on
once
one
ones
one’s
only
onto
opposite
or
other
others
otherwise
ought
oughtn’t
our
ours
ourselves
out
outside
over
overall
own
p
particular
particularly
past
per
perhaps
placed
please
plus
possible
presumably
probably
provided
provides
q
que
quite
qv
r
rather
rd
re
really
reasonably
recent
recently
regarding
regardless
regards
relatively
respectively
right
round
s
said
same
saw
say
saying
says
second
secondly
see
seeing
seem
seemed
seeming
seems
seen
self
selves
sensible
sent
serious
seriously
seven
several
shall
shan’t
she
she’d
she’ll
she’s
should
shouldn’t
since
six
so
some
somebody
someday
somehow
someone
something
sometime
sometimes
somewhat
somewhere
soon
sorry
specified
specify
specifying
still
sub
such
sup
sure
t
take
taken
taking
tell
tends
th
than
thank
thanks
thanx
that
that’ll
thats
that’s
that’ve
the
their
theirs
them
themselves
then
thence
there
thereafter
thereby
there’d
therefore
therein
there’ll
there’re
theres
there’s
thereupon
there’ve
these
they
they’d
they’ll
they’re
they’ve
thing
things
think
third
thirty
this
thorough
thoroughly
those
though
three
through
throughout
thru
thus
till
to
together
too
took
toward
towards
tried
tries
truly
try
trying
t’s
twice
two
u
un
under
underneath
undoing
unfortunately
unless
unlike
unlikely
until
unto
up
upon
upwards
us
use
used
useful
uses
using
usually
v
value
various
versus
very
via
viz
vs
w
want
wants
was
wasn’t
way
we
we’d
welcome
well
we’ll
went
were
we’re
weren’t
we’ve
what
whatever
what’ll
what’s
what’ve
when
whence
whenever
where
whereafter
whereas
whereby
wherein
where’s
whereupon
wherever
whether
which
whichever
while
whilst
whither
who
who’d
whoever
whole
who’ll
whom
whomever
who’s
whose
why
will
willing
wish
with
within
without
wonder
won’t
would
wouldn’t
x
y
yes
yet
you
you’d
you’ll
your
you’re
yours
yourself
yourselves
you’ve
z
zero

इंटरनेट यूआरएल का इतिहास

आज, एफ़टीपी या आईपी पते जैसी चीज़ों के साथ-साथ यूआरएल शब्दावली का एक सामान्य हिस्सा है जिसका हम हर दिन इस्तेमाल करते हैं। SEO Stop Words kya hai हालाँकि, URL हमेशा उतने लोकप्रिय नहीं थे। 1960 के दशक के उत्तरार्ध में, दुनिया को ARPANET की अवधारणा से परिचित कराया गया था – TCP/IP तकनीक का उपयोग करने वाला पहला नेटवर्क।

इस समाधान के साथ, एक नेटवर्क के माध्यम से दस्तावेज़ों और फ़ाइलों को कंप्यूटरों के बीच स्थानांतरित करना संभव था। दस्तावेजों तक पहुंच के लिए विभिन्न प्रोटोकॉल और उपायों की आवश्यकता होगी जो आज अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत जटिल होंगे। 1970 के दशक के मध्य में, ARPANET उस समय का इंटरनेट था,SEO Stop Words kya hai  और यही कारण है कि हम में से अधिकांश के पास “इंटरनेट” तक पहुंच नहीं थी।

1990 के दशक की शुरुआत तक वेब का निर्माण नहीं हुआ था – एक ऐसा समाधान जो इंटरनेट के शीर्ष पर बैठता है, SEO Stop Words kya hai जिससे जानकारी ढूंढना और लिंक करना सरल हो जाता है। वेब के तीन निर्माण खंड HTML, HTTP प्रोटोकॉल और URL थे। HTML हाइपरटेक्स्ट मार्क-अप लैंग्वेज के लिए है,SEO Stop Words kya hai और यह टेक्स्ट-आधारित दस्तावेज़ों को कंप्यूटर स्क्रीन पर रेंडर करने की अनुमति देने के लिए ज़िम्मेदार है। HTTP हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल है,SEO Stop Words kya hai  जो भेजने और प्राप्त करने और दस्तावेजों का समर्थन करता है। अंत में, URL यह दिखाने के लिए एक सुसंगत तरीके के रूप में उभरा कि वेब पर कोई दस्तावेज़ कहाँ स्थित था, SEO Stop Words kya hai और इसे ग्राहकों को कैसे दिखाया जाना चाहिए।

दोस्तों हमने आपको इससे जुडी पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों तक जरूर पहुचाये और साथ ही ऐसे ही हम मिलेंगे नयी जानकारी के साथ।

धन्यवाद

 Q-क्या SEO के लिए Stop Words बेकार हैं?

अगर आप सोच रहे हो कि SEO के लिए Stop Words अच्छे हैं या बेकार तो आपको यहाँ ये बात जान लेनी बहुत जरूरी है। सबसे पहली बात तो यह है कि SEO पर Stop Words का कोई Effect नहीं पड़ता उसके लिए न ही अच्छी हैं और न ही बेकार। क्योंकि Search Engine भी Stop Words को Ignore करता है। इसलिए आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं। लेकिन यदि आप Stop Words का प्रयोग नहीं करोगे तो आपकी Website पर आने वाले Visitors को आपका Article समझने में Problems होंगी और Search Engine पर आपकी Website की Ranking down होने लगेगी। आपको अपने Article में User Experience को बढ़ाने के लिए Stop Words का प्रयोग करना जरूरी होता है। क्योंकि अगर Website Rank ही नहीं करेगी तो आपको Website बनाने का कोई फायदा ही नहीं है। अब तो आप इस बात को समझ ही गए होंगे।

Q-अगर URL में Stop Words हो तो क्या वह Article Rank करेगा?

आप सोच रहे होंगे कि यदि URL में Stop Words हैं तो क्या वह Article Rank करेगा भी या नहीं। तो यहाँ मैं आपको बता दूँ कि URL में Stop Words होने पर भी वह Article रैंक तो करेगा। लेकिन उसकी Ranking Down भी होगी। क्योंकि मैंने ऊपर बताया था कि लम्बे URL देखने में ज्यादा अच्छे नहीं लगते और Search Engine भी छोटे URL को ही ज्यादा Importance देते हैं। इसलिए कोशिश करो URL में Stop Words न आयें।

Related Link:





RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular