Friday, May 3, 2024
Homeजानकारियाँडेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा कोर्ट का फैसला...

डेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा कोर्ट का फैसला आया सामने चौंकाने वाली राज़दारी

डेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा –“पंचकुला की सीबीआई अदालत 25 तारिख को गुरमीत सिंह राम रहीम पर बलात्कार के आरोप में फैसला सुनाएगी. अदालत ने इस सुनवाई के लिए राम रहीम को खुद को पेश करने के लिए कहा है. गुरमीत सिंह राम रहीम ने एमएसजी नाम से फिल्म बनाई है, और उनकी शाखाएं देश भर में फैली हुई हैं. इस समय, पंजाब और हरियाणा में लोग उनके ‘समर्थन’ में उतर रहे हैं, जिससे बना है एक विवादित दृष्टिकोण.



क्या है  डेरा सच्चा सौदा केस

“2002 में, तात्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक गुमनाम ख़त मिला था, जिसमें राम रहीम को यौन शोषण करने का आरोप था, जो स्त्री और अन्य साध्वियों के साथ हो रहा था. कथित रूप से, गुरमीत राम रहीम ने इस घटना की बात किसी से करने से मना किया और धमकी दी है. उनके अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई राजनेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध थे.”

डेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा –इस खत की एक प्रति पंजाब और हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई थी. इसी साल, पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय ने इस विवाद को सितंबर 24 को सीबीआई के हाथों सौंप दिया और जांच के आदेश जारी किए। सीबीआई ने उस समय डेरा छोड़े 18 स्त्रियों से बात की, जिनमें से कई ने गुरमीत सिंह राम रहीम को ‘बहुत ही खतरनाक व्यक्ति’ बताया और दो साध्वियों ने उस पर बलात्कार के आरोप लगाए। एक स्त्री ने कहा कि उसके साथ गुरमीत सिंह ने यह कहकर बदसलूकी की कि उसका ‘शुद्धिकरण’ हो रहा है।

सीबीआई ने 30 जुलाई 2007 को गुरमीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसी चार्जशीट के आधार पर पंचकुला कोर्ट 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। इस केस में गुरमीत सिंह पर रणजीत सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है। रणजीत सिंह के परिवार के अनुसार, डेरा सच्चा के समर्थकों को इस बात का संदेह था कि उन्होंने रणजीत सिंह के नाम पर एक पत्र अपनी बहन से लिखवाया था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई।

पंजाब और हरियाणा में तनाव के कारण

पंजाब और हरियाणा में डेरा सच्चा के समर्थक बहुत अधिक संख्या में हैं, इसलिए अगर कोर्ट डेरा के खिलाफ फैसला करता है, तो बड़े स्तर पर हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ‘प्रेमी’ कहे जाने वाले डेरा समर्थक पहले से ही पंजाब और हरियाणा की सड़कों पर उतर आए हैं और अपना प्रेम डेरा के प्रति जता रहे हैं. डेरा के समर्थकों में दलितों की भी बड़ी संख्या है. डेरा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, डेरा के लगभग 60 मिलियन ‘फेथफुल फॉलोवर्स’ दुनियाभर में फैले हुए हैं. एक और तनाव का कारण यह भी है कि डेरा और सिख समुदाय के बीच पहले कई बार गंभीर विवाद हुए हैं. 2007 में, गुरमीत ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह की नकल की थी, जिसके कारण सिख समुदाय इससे नफरत करता है।


प्रशासन के सामने चुनौती

डेरा के समर्थक लाखों की संख्या में पंजाब और हरियाणा में जमा हो रहे हैं. पुलिस को इस बात की खबर मिली है कि ये समर्थक पेट्रोल, डीजल और नुकीले हथियारों को भी जमा कर रहे हैं, जिसका प्रयोग ये समर्थक गुरमीत सिंह के विरुद्ध फ़ैसला आने पर हिंसा बढाने के लिए करेंगे. सभी समर्थक ये सभी चीज़ें ‘नाम चर्चा घर’ में जमा कर रहे हैं, जहाँ पर डेरा समर्थक डेरा सम्बंधित कार्य करते हैं. इसके आलावा जांच के दौरान कई गाड़ियों से भी ऐसी हिंसात्मक चीज़े बरामद की गयी हैं. इस समय क्षेत्र के पास के बॉर्डर एरिया को भी सील कर दिया गया है. प्रशासन लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है कि डेरा समर्थक किसी तरह का ऐसा कार्य न करें, जो कि लॉ और आर्डर के ख़िलाफ़ हो.

प्रशासन का सुरक्षा सम्बंधित कार्य

डेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा –प्रशासन हर तरह से इस कोशिश में लगी हुई है कि पूरी तरह से सुरक्षा का इंतजाम हो सके. इससे पहले भी वर्ष 2015 में एक बार गुरमीत सिंह को लेकर ऐसा ही माहौल तैयार हुआ था. प्रशासन लॉ और आर्डर को बरक़रार रखने के सभी तरह के इंतजामात में लगातार लगी हुई है. हरियाणा पुलिस ने कई जगहो पर बैरिकेट आई लगाए है, तथा चंडीगढ़ जो कि पंजाब और हरियाणा की राजधानी है, इस स्थान पर भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं.

  • हरियाणा सरकार ने किसी तरह के हिंसात्मक घटना से बचने के लिए 25 अगस्त तक सभी स्कूलो और कॉलेजों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
  • इस दौरान पंचकुला के सेक्टर 2, 4, 5 और 6 के सभी सरकारी दफ्तर और बैंक बंद करने की भी घोषणा की गयी.
  • पंजाब में इसके लिए कुल 16000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि लॉ और आर्डर सुचारू रूप से चल सके.
  • इस समय पंजाब के 47 स्थानों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है तथा पंजाब और हरियाणा की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.,
  • सरकार ने इस समय पूरे पंजाब और हरियाणा में धारा 144 लागू कर दिया है, साथ ही अर्धसैनिक बलों की 75 तथा हरियाणा में इनकी 35 टुकडियां तैनात कर दी गयी हैं.
  • प्राशासन की ख़ुफ़िया एजेंसीयाँ डेरा समर्थकों पर लगातार नज़र रखे हुए है.
  • प्रशासन ने पेट्रोल पम्प के मालिकों को यह आदेश दिया है कि वह किसी को भी कैन अथवा बोतल में डीजल अथवा पेट्रोल न दे. पेट्रोल और डीजल की रोज बदलती कीमतों की जानकारी कैसे पायें यहाँ पढ़ें.
  • पंचकुला के सीबीआई कोर्ट की तरफ़ के सभी रास्तों पर जवानों द्वारा सुरक्षा सम्बंधित घेरा बंदी की गयी है.

डेरा सच्चा सौदा लीडर गुरुमीत राम रहीम सिंह पर सीबीआई कोर्ट का फैसला

डेरा सच्चा सौदा के मामले में आया बड़ा खुलासा –डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरुमीत राम रहीम सिंह पर आज यानि 25 अगस्त 2017 को सीबीआई कोर्ट ने योन शोषण के आरोप में फैसला सुनाया है, और फ़ैसले में बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया गया है. फ़ैसले के बाद बाबा राम रहीम को कस्टडी में ले लिया गया है और 28 अगस्त 2017 यानि सोमवार को बाबा राम रहीम को सजा दी जाएगी. इस बीच इनका मेडिकल टेस्ट किया जायेगा. इस फ़ैसले के आने के बाद बाबा राम रहीम के समर्थक पंजाब और हरियाणा में हिंसक हो गए है और पुलिस पूरी तरह से समर्थकों को काबू में करने के प्रयास में लगी हुई है.



डेरा सच्चा सौदा केस की सजा

28 अगस्त 2017 यानि सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरुमीत राम रहीम सिंह को 20 साल की सजा सुनाई गई है, तथा दोनों साध्वियों को 14-14 लाख देने का फैसला दिया है. पैसे ना देने पर 2-2 साल की सजा और दी जाएगी.

Read more :-

Vineeta singh kaun hai co-founder CEO of Sugar Cosmetic

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular